Study Novelty By : Ambuj Kumar Singh क्षेत्रीय राज्य (भाग - 2) ★ बंदा बहादुर जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था, जिसका बचपन में लक्ष्मण देव नाम था। बाद में इसका नाम माधवदास पड़ गया, और वैराग्य ग्रहण करने के कारण लोगों ने इसे माधवदास बैरागी नाम दे दिया। नांदेड़ में मुलाकात के बाद गुरु गोविंद सिंह ने इसका नाम गुरबख्श सिंह रखा था। वह अपने आप को गुरु का बंदा कहता था, इसलिए आगे चलकर वह बंदा बैरागी के नाम से मशहूर हुआ। ★ 1838 ईस्वी में पंजाब के दौरे पर आए लॉर्ड ऑकलैंड ने रणजीत सिंह की सेना के घुड़सवारों को देखकर कहा था कि 'यह संसार की सबसे सुंदर फौज है', जबकि फ्रांसीसी पर्यटक विक्टर जैकमा ने रणजीत सिंह की तुलना नेपोलियन बोनापार्ट से की है। ★ 1799 ईस्वी में चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की पराजय एवं मृत्यु के बाद लार्ड वेलेजली ने कहा था कि 'पूर्व का साम्राज्य अब हमारे कदमों में है।' मैसूर जीतने की खुशी में आयरलैंड के लार्ड समाज ने वेलेजली को 'मारक्विस' की उपाधि प्रदान की थी। ★ अवध के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक निशापुर के सैय्यदों का शिया वंशज सआदत ...