studynovelty.com
प्रश्न :-
प्रश्न 01 - निषिद्ध के लिए सही विलोम शब्द है -
(a) अनिषिद्ध
(b) सिद्ध
(c) असिद्ध
(d) विहित
प्रश्न 02 - ईप्सित का सही विलोम शब्द है -
(a) अभिप्सित
(b) सुनीप्सित
(c) अनीप्सित
(d) अभिशिप्त
प्रश्न 03 - अज्ञ का विलोम शब्द है -
(a) अनज्ञ
(b) विज्ञ
(c) सर्वज्ञ
(d) यज्ञ
प्रश्न 04 - ग्रस्त का विलोम शब्द है -
(a) मुक्त
(b) लुप्त
(c) सुप्त
(d) ग्राह्य
प्रश्न 05 - गौरव का विलोम शब्द है -
(a) काला
(b) गोरा
(c) लघुत्तम
(d) लाघव
प्रश्न 06 - चांदनी का पर्यायवाची शब्द नहीं है -
(a) चंद्रातप
(b) कौमुदी
(c) ज्योत्स्ना
(d) मयंक
प्रश्न 07 - मार शब्द पर्यायवाची है -
(a) अनंग
(b) जादू
(c) अधम
(d) स्वर्ण
प्रश्न 08 - मृगेंद्र का पर्यायवाची है -
(a) शार्दूल
(b) हिरण
(c) पंचमुख
(d) केसरी
प्रश्न 09 - इंद्र का पर्यायवाची नहीं है -
(a) मधवा
(b) वासव
(c) कौशिक
(d) विभु
प्रश्न 10 - अग्नि का पर्यायवाची नहीं है -
(a) पिंगल
(b) दव
(c) अपक
(d) रोहिताश्व
प्रश्न 11 - जो किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर कार्यरत हो -
(a) स्थानांतरण
(b) स्थानापन्न
(c) स्थानिक
(d) स्थानक
प्रश्न 12 - जो व्याकरण का ज्ञाता हो -
(a) वैयाकरण
(b) व्याकरणिक
(c) व्याकरणज्ञ
(d) व्याकर्ता
प्रश्न 13 - नियमविरुद्ध और असामाजिक कार्य करने वालों की सूची -
(a) अपराधसूची
(b) अवैधसूची
(c) कालीसूची
(d) श्वेतसूची
प्रश्न 14 - उत्तराधिकार में प्राप्त संपत्ति के लिए शब्द -
(a) वसीयत
(b) धरोहर
(c) संदाय
(d) रिक्थ
प्रश्न 15 - पेट की अग्नि के लिए शब्द -
(a) दावाग्नि
(b) जठराग्नि
(c) बड़वाग्नि
(d) मंदाग्नि
प्रश्न 16 - अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए -
(a) पारलौकिक
(b) निष्चेष्ट
(c) दुर्धर्ष
(d) आशीर्वाद
प्रश्न 17 - अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -
(a) प्रज्वलित
(b) समुज्ज्वल
(c) समुज्वल
(d) उज्ज्वल
प्रश्न 18 - शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -
(a) सुश्रुषा
(b) सुश्रूषा
(c) शुश्रूषा
(d) शुश्रुषा
प्रश्न 19 - शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -
(a) आनुषंगिक
(b) अनुषंगिक
(c) अनुसांगिक
(d) आनुसंगिक
प्रश्न 20 - किस शब्द की वर्तनी अशद्ध है -
(a) निरनुनासिक
(b) अन्तश्चेतना
(c) गत्यर्थ
(d) छिद्रान्वेशी
उत्तर :-
01 d 11 b
02 c 12 a
03 b 13 c
04 a 14 d
05 d 15 b
06 d 16 b
07 a 17 c
08 b 18 c
09 d 19 a
10 c 20 d
Comments
Post a Comment