1. स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड - अहमदाबाद
केंद्र शासित प्रदेशों में यह पुरस्कार - चंडीगढ़
इन्नोवेटिव आइडिया अवार्ड - इंदौर
2. भारत में टीकों के सुरक्षित भंडारण हेतु कोल्ड चेन सुविधाओं के निर्माण के लिए जापान सरकार 10 मिलियन डॉलर की सहायता देगी ।
3. यूरोपीय देश सर्बिया ने प्याज, आलू, अनार और अनार के दानों.जैसे भारतीय बागवानी उत्पादों की अपने बाजारों में पहुंच प्रदान की है ।
4. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर के सभरवाल को मंगोलिया के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार' से सम्मानित किया गया है ।
5. हाल ही में पुरातत्वविदों के एक अंतर्राष्ट्रीय समूह ने इजराइल के शहर रामल्ला के पास 420000 से 120000 के आसपास रहने वाली मानव प्रजाति की खोज की है, जिसे 'नेशेर रामल्ला होमो' नाम दिया गया है ।
6. पत्रकार संदीप मिश्रा ने भारत की अंतरराष्ट्रीय तेज धावक दुती चंद की जीवनी 'फियर्सली फीमेल : दुती चंद स्टोरी' नाम से लिखी है ।
7. केरल राज्य ने मछुआरों की सुरक्षा हेतु तथा अवैध महंत की निगरानी हेतु और मत्स्य पालन के पूर्व निदेशक पी सहदेवन की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय समिति नियुक्त की है ।
Comments
Post a Comment