STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
प्रश्न :-
01. संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था -
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) राजेंद्र प्रसाद
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) जवाहरलाल नेहरू
02. संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे -
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वल्लभ भाई पटेल
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) राजेंद्र प्रसाद
03. भारतीय संविधान का अधिकांश भाग किस अधिनियम से लिया गया है -
(A) भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947
(B) भारत शासन अधिनियम 1935
(C) भारत शासन अधिनियम 1919
(D) भारत परिषद अधिनियम 1909
04. भारतीय संविधान में वित्तीय आपात का प्रावधान कहां से लिया गया है -
(A) जर्मनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) आयरलैंड
(D) अमेरिका
05. डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के किस हिस्से को संविधान की आत्मा कहा है -
(A) उद्देशिका
(B) मूल अधिकार
(C) नीति निदेशक तत्व
(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
06. संविधान को मूलतः कितने भागों में विभाजित किया गया है -
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24
07. भारत एक गणतंत्र है इसका अर्थ है -
(A) जनता को सरकार चुनने का अधिकार है
(B) देश में अंतिम सत्ता संसद में निहित है
(C) भारत राज्यों का संघ है
(D) राज्य का अध्यक्ष निर्वाचित होता है
08. भारतीय राजनीति पद्धति के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है -
(A) संघीय नीति
(B) पंथनिरपेक्ष राज्य
(C) राष्ट्रपतिय पद्धति की सरकार
(D) संसदीय पद्धति की सरकार
09. निम्नलिखित में से किस से निर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है -
(A) लिखित संविधान
(B) स्वतंत्र न्यायपालिका
(C) अवशिष्ट शक्तियां केंद्र में निहित
(D) केंद्र और राज्य के बीच शक्तियों का विभाजन
10. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय संविधान का संघीय लक्षण नहीं है -
(A) केंद्र एवं राज्य के बीच शक्तियों का विभाजन
(B) लिखित संविधान
(C) स्वतंत्र न्यायपालिका
(D) एकल नागरिकता
11. भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है -
(A) के सी व्हीयर
(B) जी ऑस्टिन
(C) सर आइवर जेनिंग्स
(D) हेरॉल्ड लास्की
12. सत्यमेव जयते कहां से लिया गया है -
(A) मुंडकोपनिषद
(B) कठोपनिषद
(C) ऋग्वेद
(D) भगवत गीता
13. नए राज्य के गठन की शक्ति निहित है -
(A) राज्य पुनर्गठन आयोग में
(B) राष्ट्रपति में
(C) मंत्रिपरिषद में
(D) संसद में
14. भारत में कितने केंद्रशासित प्रदेश हैं -
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 5
15. भारत में नागरिकता निर्धारण का विशिष्ट अधिकार किसे प्राप्त है -
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद
16. भारत में मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसे दी गई है -
(A) सभी न्यायालयों को
(B) उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों को
(C) संसद को
(D) राष्ट्रपति को
17. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य की परिभाषा दी गई है -
(A) अनुच्छेद 10
(B) अनुच्छेद 11
(C) अनुच्छेद 12
(D) अनुच्छेद 13
18. अनुच्छेद 19(1)(d) को अनुच्छेद 21 के साथ मिलाकर पढने पर कौन सा अधिकार प्राप्त होता है -
(A) सूचना का अधिकार
(B) विदेश जाने का अधिकार
(C) शरण पाने का का अधिकार
(D) एकांतता का अधिकार
19. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में निम्नलिखित में से किसके बारे में संविधान शांत है -
(A) कर्मकारों को निर्वाह मजदूरी
(B) गरीबों को नि:शुल्क विधिक सहायता
(C) प्रौढ़ शिक्षा
(D) समान कार्य के लिए समान वेतन
20. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में मौलिक कर्तव्य है -
(A) छुआछूत की परंपरा को समाप्त करना
(B) पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन
(C) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों स्थानों एवं वस्तुओं का संरक्षण
(D) सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का परिरक्षण
Comments
Post a Comment