STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
प्रश्न :-
1. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था -
(A) स्वराज पार्टी ने 1934 में
(B) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
(C) मुस्लिम लीग ने 1942 में
(D) सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में
2. स्वतंत्रता के पूर्व के दिनों में प्रारंभ में, किसने संविधान निर्मात्री सभा का विचार प्रस्तुत किया था -
(A) मानवेंद्र नाथ रॉय
(B) भीमराव अंबेडकर
(C) एनी बेसेंट
(D) जवाहरलाल नेहरू
3. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कब भारत के लिए संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान निर्माण का प्रस्ताव किया गया था, जो मुख्यतः भारतीयों द्वारा निर्मित हो -
(A) साइमन कमीशन द्वारा
(B) अगस्त प्रस्ताव द्वारा
(C) क्रिप्स मिशन द्वारा
(D) कैबिनेट मिशन द्वारा
4. भारत के लिए संविधान सभा का निर्माण किस प्रस्ताव के द्वारा किया गया था -
(A) भारत शासन अधिनियम 1935 के द्वारा
(B) अगस्त प्रस्ताव के द्वारा
(C) क्रिप्स मिशन प्रस्ताव के द्वारा
(D) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव के द्वारा
5. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था -
(A) 5 लाख व्यक्ति
(B) 8 लाख व्यक्ति
(C) 10 लाख व्यक्ति
(D) 12 लाख व्यक्ति
6. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था -
(A) विलियम वुड
(B) पैथिक लॉरेंस
(C) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(D) ए बी अलेक्जेंडर
7. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के सभापति निम्नलिखित में कौन थे -
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) लॉर्ड वेवल
8. भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को -
(A) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया
(B) वायसराय द्वारा नामित किया गया
(C) विभिन्न प्रांतों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया
(D) कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया
9. संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष थे -
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
10. संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष थे -
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
11. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ -
(A) 2 सितंबर 1946
(B) 9 दिसंबर 1946
(C) 11 दिसंबर 1946
(D) 15 अगस्त 1947
12. संविधान सभा की कुल सदस्य संख्या कितनी थी -
(A) 207
(B) 296
(C) 389
(D) 404
13. संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था -
(A) बेनेगल नरसिंह राव
(B) भीमराव अंबेडकर
(C) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(D) सैय्यद मुहम्मद सादुल्ला
14. 13 दिसंबर 1946 को संविधान सभा के समक्ष उद्देश्य प्रस्ताव किसने रखा था -
(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) जवाहरलाल नेहरू
15. संविधान सभा के समक्ष विचार करने के लिए किसने संविधान का प्रारूप तैयार किया था -
(A) भीमराव अंबेडकर
(B) बेनेगल नरसिंह राव
(C) जे बी कृपलानी
(D) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
16. 29 अगस्त 1947 को गठित 7 सदस्यीय प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था -
(A) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) बेनेगल नरसिंह राव
17. भारतीय संविधान के निर्माण में कुल कितने दिन लगे थे -
(A) 2 वर्ष 18 माह 11 दिन
(B) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
(C) 2 वर्ष 11 माह 8 दिन
(D) 2 वर्ष 8 माह 11 दिन
18. संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि बताइए -
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 नवंबर 1949
(C) 24 जनवरी 1950
(D) 26 जनवरी 1950
19. किस दिन भारतीय संविधान पूर्ण रूप से तैयार, स्वीकृत एवं आंशिक रूप से लागू हुआ था -
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 नवंबर 1949
(C) 24 जनवरी 1950
(D) 26 जनवरी 1950
20. भारतीय संविधान किस तिथि को पूर्ण रूप से लागू हुआ था -
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 नवंबर 1949
(C) 24 जनवरी 1950
(D) 26 जनवरी 1950
उत्तर :-
01. A 11. B
02. A 12. C
03. B 13. A
04. C 14. D
05. C 15. B
06. A 16. C
07. D 17. B
08. C 18. C
09. D 19. B
10. A 20. D
Important questions
ReplyDelete