STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
प्रश्न :-
01. किस विदेशी यात्री को दिल्ली का काजी नियुक्त किया गया था -
(A) बर्नियर
(B) मनूची
(C) इब्नबतूता
(D) मार्कोपोलो
02. राजकीय कार्यों में सबसे पहले उलेमाओं का विरोध किसने किया था -
(A) अकबर
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
03. आधुनिक काल में 'कामागाटामारू' किसका नाम था -
(A) जहाज
(B) बंदरगाह
(C) औद्योगिक केंद्र
(D) कर
04. 'धन की निकासी (ड्रेन ऑफ वेल्थ) का सिद्धांत' किसने दिया है -
(A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) दादा भाई नौरोजी
05. निम्नलिखित में किस राजा ने प्राचीन काल में दो अश्वमेध यज्ञ किए थे -
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) हर्षवर्धन
(D) पुष्यमित्र शुंग
06. बेसनगर (विदिशा) में गरुड़ स्तंभ किसने स्थापित किया था -
(A) मिनांडर
(B) कनिष्क
(C) हेलियोडोरस
(D) सिकंदर
07. नादिरशाह का आक्रमण किस मुगल शासक के समय हुआ था -
(A) बहादुर शाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) अहमद शाह
(D) जहाँदार शाह
08. सिकंदरा में किस शासक का मकबरा है -
(A) सिकंदर लोदी
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब
09. 'अनुशीलन समिति' क्या है -
(A) क्रांतिकारी संगठन
(B) नैतिक संगठन
(C) धार्मिक संगठन
(D) शैक्षिक संगठन
10. 'यंग बंगाल आंदोलन' किसने शुरू किया था -
(A) विवियन डेरोजियो
(B) केशवचंद्र सेन
(C) राजा राममोहन राय
(D) डेविड हेयर
11. भारत में व्यवस्थित रूप से कृषि का प्राचीनतम प्रमाण किस स्थान से प्राप्त हुआ है -
(A) कालीबंगा
(B) मेहरगढ़
(C) आदमगढ़
(D) हड़प्पा
12. हड़प्पा सभ्यता में मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण कैसे किया जाता था -
(A) साँचा पद्धति
(B) जोड़कर
(C) मधुच्छिष्ट विधि
(D) चिकोटी पद्धति
13. किस अभिलेख में तनसुलि नहर के निर्माण का उल्लेख किया गया है -
(A) ऐहोल अभिलेख
(B) जूनागढ़ अभिलेख
(C) हाथीगुंफा अभिलेख
(D) मंदसौर अभिलेख
14. मध्यकाल में सोने का टंका किस सुल्तान ने चलवाया था -
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
15. कौन सा सूफी सिलसिला योग पद्धति को स्वीकार किया था -
(A) चिश्ती
(B) नक्शबंदी
(C) सुहरावर्दी
(D)कादिरी
16. विजयनगर साम्राज्य में 'अठावने' क्या था ?
(A) सैन्य विभाग
(B) भूराजस्व विभाग
(C) वाणिज्य विभाग
(D) कृषि विभाग
17. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था -
(A) पार्मस्टन
(B) डिजरायली
(C) चर्चिल
(D) मैकडोनाल्ड
18. 'शहरवेशी कर' के विरुद्ध कौन सा आंदोलन हुआ था -
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) चंपारण सत्याग्रह
19. 'सत्यार्थ प्रकाश' पुस्तक के लेखक कौन हैं -
(A) केशवचंद्र सेन
(B) दयानंद सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी विवेकानंद
20. महात्मा गांधी का पहला अखिल भारतीय आंदोलन कौन सा था -
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) असहयोग आंदोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) रौलट सत्याग्रह
उत्तर :-
01 - C. 11 - B.
02 - B. 12 - D.
03 - A. 13 - C.
04 - D. 14 - B.
05 - D. 15 - A.
06 - C. 16 - B.
07 - B. 17 - A.
08 - B. 18 - D.
09 - A. 19 - B.
10 - A. 20 - D.
Comments
Post a Comment