1. मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज महल की बहू बिल्किस जहां के ईरानी शैली के मकबरे को 50 वर्ष बाद पुनः पर्यटन के लिए खोल दिया गया है । बिल्किस जहां शाहजहां के पुत्र शाहशुजा की पत्नी थीं ।
2. स्मार्ट सिटी मिशन के 6 वर्ष पूरे होने पर आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट, 2020 में इंदौर और सूरत शहर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि राज्यों में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश का है ।
3. लंदन स्थित ब्रांड वैल्यूएशन कंपनी 'ब्रांड फाइनेंस' द्वारा जारी वार्षिक होटल्स - 50, रिपोर्ट 2021 में टाटा समूह के इंडियन होटल्स कंपनी के 'ताज' ब्रांड को विश्व का सबसे मजबूत होटल ब्रांड माना है ।
4. मगरमच्छ की तीनों प्रजातियों (मगर, घड़ियाल और खाराजल मगरमच्छ) वाला भारत का एकमात्र राज्य ओडिशा है ।
5. आईआईटी खड़कपुर में महासागर इंजीनियरिंग के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चलता है, कि पिछले 15 वर्षों में समुद्र के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि से 2035 तक लक्षद्वीप समूह के 10 सबसे कमजोर द्वीपों में से 8 के 70 से 80% भूमि का नुकसान हो सकता है ।
6. वर्तमान में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे केरल (4) राज्य में हैं । उत्तर प्रदेश में 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (वाराणसी एवं लखनऊ) हैं । किंतु आगामी कुछ वर्षों में कुशीनगर, जेवर और अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पूर्ण निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के मामले में प्रथम स्थान पर होगा ।
Comments
Post a Comment