STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. हाल ही में डेनमार्क ने भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं । वह इस समझौते के संशोधन (कि इसमें उष्णकटिबंध के बाहर के देश भी शामिल हो सकते हैं) के बाद इस पर हस्ताक्षर करने वाला पहला देश हो गया है ।
2. भारत सरकार, मिजोरम सरकार तथा विश्व बैंक ने मिजोरम में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं । 32 मिलियन डॉलर के इस ऋण समझौते से मिजोरम की स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना में सहयोग मिलेगा ।
3. टैक्स ऑडिट ज्ञान और कर कौशल को कर प्रशासन के साथ साझा करने के लिए भूटान ने भारत के साथ साझेदारी में 'टैक्स इंस्पेक्टर विदाउट बॉर्डर्स' नामक एक कार्यक्रम शुरू किया है ।
4. केरल राज्य के कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए 'रोल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड' मिला है ।
5. एनटीपीसी सार्वजनिक क्षेत्र का एकमात्र उत्तम है, जिसे 'ग्रेट प्लेस टू वर्क इन इंडिया' सूची के शीर्ष 50वें स्थान मिला है । पिछले 15 वर्षों से इस सूची में लगातार स्थान पाने वाले एनटीपीसी को 2021 में 38वां स्थान मिला है ।
6. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसडीसी) तथा व्हाट्सएप ने रोजगार के लिए भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए 'डिजिटल स्किल चैंपियंस प्रोग्राम' शुरू करने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की है ।
7. हाल ही में भारत का आधिकारिक ओलंपिक गीत 'लक्ष्य तेरा सामने है' लॉन्च किया गया है । इस गीत के गायक और कंपोजर मोहित चौहान हैं ।
Comments
Post a Comment