STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत तथा सेंट विंसेंट और द ग्रैनेडाइंस के बीच कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए समझौते को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है । इससे करों की चोरी का पता चलेगा तथा कर सहयोग को बढ़ावा एवं बकाया कर दावों के संग्रह में सहायता भी मिलेगी ।
2. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा, स्थिरता एवं समृद्धि हेतु भारत इटली और जापान के साथ त्रिपक्षीय साझेदारी की एक वर्चुअल मीटिंग शुरू किया है । 2020 में भारत ने फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर भी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता हेतु एक साझेदारी शुरू की थी ।
3. रायटर्स इंस्टीट्यूट डिजिटल न्यूज़ रिपोर्ट, 2021 में विश्व के 46 देशों में भारत को 31वां स्थान मिला है । इस सूचकांक में प्रथम स्थान पर फिनलैंड तथा अंतिम स्थान पर अमेरिका है ।
4. भारत अगले वर्ष 9वें एशियाई मंत्री स्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा । 2019 की आबूधाबी में हुई बैठक की सहअध्यक्षता भी भारत ने की थी ।
5. एडेलगिव हुरून फिलैंथ्रॉपिस्ट ऑफ द सेंचुरी (सदी का सबसे बड़ा दानी) सूची में टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के द्वारा दिए गए दान के वर्तमान मूल्य लगभग 102.4 बिलियन डॉलर के आधार पर उन्हें शीर्ष स्थान मिला है ।
6. इंडिया बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग प्रमोशन स्कीम (आईबीपीएस) के तहत आंध्र प्रदेश सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा करने वाला राज्य बन गया है ।
7. रबड़ बोर्ड अनुसंधान फर्म ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके में विश्व का पहला अनुवांशिक रूप से संशोधित रबड़ का पौधा लगाया है । केरल स्थित भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान द्वारा इसे पूर्वोत्तर भारत की जलवायु के अनुरूप विकसित किया गया है ।
8. न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है । 2019-21 की इस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का प्लेयर ऑफ द मैच काइल जैमिसन को चुना गया है । इस टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन (भारत) ने लिए हैं, तथा सर्वाधिक रन मार्नस लबुशन (ऑस्ट्रेलिया) ने बनाए हैं ।
Comments
Post a Comment