STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम 'मुक्त व्यापार समझौते' (एफटीए) के लिए हाल ही में सहमत हुए हैं । यूरोपीय संघ छोड़ने (ब्रेक्जिट) के बाद यूनाइटेड किंगडम का यह पहला बड़ा समझौता है, जो व्यापार बाधा दूर करने के साथ ही आर्थिक संबंधों को भी मजबूत करेगा ।
2. नासा के बाद हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने भी शुक्र ग्रह के लिए 'एनविजन मिशन' की घोषणा की है । 2030 में लांच होने वाले इस मिशन में जापानी अंतरिक्ष एजेंसी का 'अकात्सुकी' अंतरिक्ष यान भी मदद करेगा । भारत भी 2024 में 'शुक्रयान' लांच करने की योजना बना रहा है ।
3. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) के अनुसार चीन, पाकिस्तान और भारत परमाणु हथियार बढ़ा रहे हैं । सिपरी के मुताबिक P-5 के अलावा भारत, पाकिस्तान, इजराइल और उत्तर कोरिया (कुल 9 देशों) के पास परमाणु हथियार हैं ।वर्तमान में 90% से अधिक परमाणु हथियार अमेरिका और रूस के पास हैं, जबकि चीन, पाकिस्तान और भारत के पास क्रमश: 350, 165 और 156 परमाणु हथियार हैं ।
4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नैरोबी विश्वविद्यालय (केन्या) में पुनर्निर्मित महात्मा गांधी पुस्तकालय का उद्घाटन किया है । विदेश मंत्री ने भारत-केन्या संयुक्त आयोग की तीसरी बैठक की भी अध्यक्षता की ।
5. राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड, स्थापना -1958) ने स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए 'पुष्टिकारक चावल की भूसी का तेल' लॉन्च किया है । अतिरिक्त पोषक तत्व, विटामिन और अच्छे वसा से युक्त यह तेल कैंसर और कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित रखेगा ।
6. देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने 'फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग आफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल' (FAME) योजना को संशोधित किया है । 2015 में शुरू 'फेम योजना' के दूसरे चरण को 1 अप्रैल 2019 में शुरू किया गया था, जिसे 2025 तक बढ़ा दिया गया है ।
7. तेलंगाना सरकार ने हाल ही में नासकम द्वारा संचालित तेलंगाना एआई मिशन (टी-एआईएम) लांच किया है । इस मिशन के हिस्से के रूप में 'रेव अप' नामक एक कार्यक्रम भी शुरू किया गया है । टी-आईएएम तेलंगाना को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा अन्य प्रौद्योगिकी के गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा, वही रेव अप विशेषकर एआई स्टार्टअप के लिए डिजाइन किया गया है ।
8. डी. गुकेश ने $15000 का गेलफैंड चैलेंज शतरंज खिताब जीत लिया है । उन्होंने एलीट मेल्टवाटर्स चैंपियंस शतरंज टूर के लिए एक वाइल्डकार्ड भी जीत लिया है ।
Comments
Post a Comment