Skip to main content

Current Affairs - 16/06/2021

 

   STUDY NOVELTY

By: Ambuj Kumar Singh


Current Affairs - 16/06/2021


1. ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम 'मुक्त व्यापार समझौते' (एफटीए) के लिए हाल ही में सहमत हुए हैं । यूरोपीय संघ छोड़ने (ब्रेक्जिट) के बाद यूनाइटेड किंगडम का यह पहला बड़ा समझौता है, जो व्यापार बाधा दूर करने के साथ ही आर्थिक संबंधों को भी मजबूत करेगा ।


2. नासा के बाद हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने भी शुक्र ग्रह के लिए 'एनविजन मिशन' की घोषणा की है । 2030 में लांच होने वाले इस मिशन में जापानी अंतरिक्ष एजेंसी का 'अकात्सुकी' अंतरिक्ष यान भी मदद करेगा । भारत भी 2024 में 'शुक्रयान' लांच करने की योजना बना रहा है ।


3. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) के अनुसार चीन, पाकिस्तान और भारत परमाणु हथियार बढ़ा रहे हैं । सिपरी के मुताबिक P-5 के अलावा भारत, पाकिस्तान, इजराइल और उत्तर कोरिया (कुल 9 देशों) के पास परमाणु हथियार हैं ।वर्तमान में 90% से अधिक परमाणु हथियार अमेरिका और रूस के पास हैं, जबकि चीन, पाकिस्तान और भारत के पास क्रमश: 350, 165 और 156 परमाणु हथियार हैं ।


4. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नैरोबी विश्वविद्यालय (केन्या) में पुनर्निर्मित महात्मा गांधी पुस्तकालय का उद्घाटन किया है । विदेश मंत्री ने भारत-केन्या संयुक्त आयोग की तीसरी बैठक की भी अध्यक्षता की ।


5. राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड, स्थापना -1958) ने स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए 'पुष्टिकारक चावल की भूसी का तेल' लॉन्च किया है । अतिरिक्त पोषक तत्व, विटामिन और अच्छे वसा से युक्त यह तेल कैंसर और कोलेस्ट्रोल को भी नियंत्रित रखेगा ।


6. देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने 'फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग आफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल' (FAME) योजना को संशोधित किया है । 2015 में शुरू  'फेम योजना' के दूसरे चरण को 1 अप्रैल 2019 में शुरू किया गया था, जिसे 2025 तक बढ़ा दिया गया है ।


7. तेलंगाना सरकार ने हाल ही में नासकम द्वारा संचालित तेलंगाना एआई मिशन (टी-एआईएम) लांच किया है । इस मिशन के हिस्से के रूप में 'रेव अप' नामक एक कार्यक्रम भी शुरू किया गया है । टी-आईएएम तेलंगाना को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा अन्य प्रौद्योगिकी के गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा, वही रेव अप विशेषकर एआई स्टार्टअप के लिए डिजाइन किया गया है ।


8. डी. गुकेश ने $15000 का गेलफैंड चैलेंज शतरंज खिताब जीत लिया है । उन्होंने एलीट मेल्टवाटर्स चैंपियंस शतरंज टूर के लिए एक वाइल्डकार्ड भी जीत लिया है ।


Comments

Popular posts from this blog

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

भारत में लोकतंत्र, चुनाव और जाति Democracy, Elections and Caste in India

  भारत में लोकतंत्र चुनाव और जाति Democracy, Election and Caste in India  By : AMBUJ KUMAR SINGH   संप्रभुता के स्रोत के आधार पर जिन शासन प्रणालियों की संकल्पना संरचित की गई है, उनमें एक लोकतंत्र भी है। चुनाव लोकतंत्र की धुरी है, जिसके माध्यम से लोक कल्याण की अवधारणा को सिद्ध करने का प्रयास किया जाता है। किंतु भारत में विभिन्न जातियों में बँटे समाज एवं राजनीति के जातीयकरण से लोकतंत्र के मूल उद्देश्यों की प्राप्ति में बाधा आती रही है, और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था की यही सबसे बड़ी विडंबना है। लोकतंत्र को सीमित अर्थों में, इसके राजनीतिक पहलू पर बल देते हुए, एक शासन-प्रणाली के रूप देखा जाता है। शाब्दिक रूप से 'डेमोक्रेसी' (Democracy) 'डेमोस' (Demos) और 'क्रेटोस' (Cratos) शब्द से मिलकर बना है। डेमोस का अर्थ है - जनता तथा क्रेटोस का अर्थ है - शासन। इस प्रकार डेमोक्रेसी का अर्थ हुआ - जनता का शासन। लोकतंत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय परिभाषा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 ई के गेट्सवर्ग संबोधन में देते हुए, इसे जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का शासन कह...