STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. 5 जून को पूरे विश्व में प्रकृति के महत्व को बताने के लिए, इसे प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष पाकिस्तान की मेजबानी में मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है - पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली ।
2. भारत सहित दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में पाई जाने वाली ब्लू-फिन महाशीर मछली को आईयूसीएन लाल सूची (रेड डाटा बुक) की 'लुप्तप्राय' श्रेणी से हटाकर इसे 'संकटमुक्त' सूची में डाल दिया गया है । किंतु गोल्डन महाशीर मछली अभी लुप्तप्राय श्रेणी में ही सूचीबद्ध है ।
3. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में वर्चुअल तरीके से एक मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है, जिसका क्रियान्वयन इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है । इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 5000 लोगों को रोजगार तथा 25000 किसानों को लाभ मिलेगा ।
4. प्रसिद्ध तेलुगु कहानीकार एवं कवि कालीपटनम रामाराव (उपनाम - कारा मस्तरू) का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । उन्हें उनके तेलुगु लघु कहानी संग्रह 'यजनम' के लिए 1995 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था ।
5. लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर ने छात्रों के बीच डिजिटल माध्यम से शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यून टैब योजना की शुरुआत की है । आईटी विभाग के तकनीकी सहयोग से स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य है, कनेक्टेड और अनकनेक्टेड के बीच डिजिटल डिवाइड को पाटना ।
6. प्रसिद्ध आणविक जीव विज्ञानी डॉ विनय के नंदीकूरी को सीएसआईआर - कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) हैदराबाद का नया निदेशक नियुक्त किया गया है । वह डॉक्टर राकेश मिश्रा की जगह लेंगे, जो अब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक्स एंड सोसाइटी में निदेशक हैं ।
7. आईआईटी हैदराबाद ने नैनोफाइबर आधारित एंफोटेरिसीन बी (एएमबी) ओरल टेबलेट विकसित की है । वर्तमान में इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध इस दवा का उपयोग, कोविड-19 के बाद अब फंगल संक्रमण के लिए भी किया जा रहा है ।
8. आरबीआई ने लगातार छठी बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करते हुए रेपो रेट 4%, रिवर्स रेपो रेट 23.35% तथा मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी और बैंक दर 4.25% पर स्थिर रखा है । इसके अलावा आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर का अनुमान घटाकर 9.5% कर दिया है ।
Comments
Post a Comment