Skip to main content

टूलकिट विवाद | Toolkit Controversy

  STUDY NOVELTY  

टूलकिट विवाद | Toolkit Controversy

Toolkit Controversy

01/06/2021


सरकारों एवं स्थापित व्यवस्थाओं के विरुद्ध पहले भी आंदोलन होते आए हैं, और आज भी होते रहते हैं । पूर्व के जमाने में विरोध का तरीका पोस्टर आदि तक सीमित था । आज इन्हीं पोस्टरों का जो डिजिटल (आधुनिक) रूप है, उसे ही हम टूलकिट कहते हैं ।


विश्व में जितने भी आंदोलन होते हैं, उसमें आंदोलन करने वाले इसे आगे बढ़ाने के लिए कुछ चीजें प्लान करते हैं, जिन्हें एक्शन पॉइंट्स कहा जाता है । जिस दस्तावेज में इन एक्शन पॉइंट्स को दर्ज किया जाता है, उसे ही टूलकिट कहा जाता है । वस्तुतः यह टूलकिट समन्वय हेतु उन लोगों को शेयर किया जाता है, जो इन आंदोलनों को आगे बढ़ाते हैं । टूलकिट में यह बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर कब और क्या लिखना है, और किसे, कौन से हैशटैग के साथ शेयर करना है । इसका आंदोलनकारियों के अलावा राजनीतिक दल गैर सरकारी संगठन तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है ।


टूलकिट विवाद उस समय चर्चा में आया था, जब स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, कि अगर आप किसानों की मदद करना चाहते हैं, तो इस टूलकिट की मदद ले सकते हैं ।


टूलकिट से जुड़ा हाल का मामला बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से संबंधित है, जिन्होंने ट्वीट करके कांग्रेस पर टूलकिट के माध्यम से देश एवं बीजेपी की छवि खराब करने का आरोप लगाया था । किंतु ट्विटर ने उनके ट्विट्स को मैनिपुलेटेड मीडिया (ऐसी फोटो, वीडियो या स्क्रीनशॉट, जिसकी प्रमाणिकता संदिग्ध हो) की श्रेणी में रख दिया था । 24 मई को इसी मामले की जांच हेतु दिल्ली पुलिस टि्वटर इंडिया के दफ्तर पहुंची थी ।


हाल ही में यूपी में भी टूलकिट से जुड़े एक मामला सामने आया है, जिसमें रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो शेयर किया है । इसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कथित टूलकिट बताया जा रहा है । इस ऑडियो में सीएम योगी के सपोर्ट में ट्वीट करने पर ₹2 की देने की बात कही जा रही है । बीजेपी का कहना है कि यह एक प्राइवेट कंपनी से जुड़ा मामला है । पार्टी और सीएम योगी से इसका कोई लेना-देना नहीं है ।


इस विवाद के बाद कंपनी ने अपने आईटी सेल के हेड मनमोहन सिंह को कंपनी से निकाल दिया है । वहीं इस मामले में मनमोहन सिंह ने ट्वीट किया है, कि हजारों जवाबों से अच्छी हमारी खामोशी न जाने कितने सवालों की आबरू रख लेगी । उनके इस ट्विट की वजह से लोगों के द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ।


For more articles visit studynovelty.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

सामान्य हिन्दी : अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh       अनेक शब्दों के लिए एक शब्द जो पढ़ा न गया हो - अपठित जो कहा न गया हो -  अकथित जो कहने योग्य न हो - अकथ्य जिसे कहा न जा सके -  अकथनीय जो वर्णन योग्य न हो - अवर्ण्य जिसका वर्णन न किया जा सके - अवर्णनीय जिसे वाणी द्वारा न कहा जा सके - अनिर्वचनीय जिसे जीता न जा सके -  अजेय जिसे पराजित न किया जा सके - अपराजेय जिसका शत्रु न जन्मा हो - अजातशत्रु खाने की इच्छा - बुभुक्षा पीने की इच्छा - पिपासा युद्ध करने की इच्छा - युयुत्सा जीतने की इच्छा - जिगीषा जानने की इच्छा -  जिज्ञासा मरने की इच्छा - मुमूर्षा तैरने की इच्छा - तितीर्षा कार्य करने की इच्छा - चिक्कीर्षा जो शत्रु की हत्या करता हो - शत्रुघ्न जो बाएं हाथ से कार्य करने में कुशल हो -  सव्यसाची आशा से बहुत अधिक -  आशातीत जो सब में व्याप्त हो - विभु जो पहले था अब नहीं - भूतपूर्व जो पहले कभी सुना न गया हो - अश्रुतपूर्व जो पहले कभी देखा न गया हो - अदृश्यपूर्व जिसकी धारण करने की शक्ति बहुत अधिक हो - मेधावी जिसकी आत्मा महान हो - महात्मा जैसा उचित हो वैसा - यथो...