Skip to main content

47वां G-7 शिखर सम्मेलन | 47th G-7 Summit

  STUDY NOVELTY

By: Ambuj Kumar Singh


वैश्विक चुनौतियों के दौर में जी-7 शिखर सम्मेलन | 47th G-7 Summit

47th G-7 Summit

14/06/2021


हाल ही में दुनिया के साथ सबसे समृद्ध देशों के संगठन जी-7 की बैठक ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में संपन्न हुई । इस बैठक में कोविड-19 महामारी और इसकी उत्पत्ति के कारण के रूप में चीन तथा चीन से संबंधित अन्य मुद्दे ही ज्यादा हावी रहे । चीन ने भी जी-7 के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अब वह दिन लद गए, जब दुनिया की किस्मत का फैसला मुट्ठी भर देश किया करते थे ।


जी-7 क्या है -

'ग्रुप ऑफ सेवन' अथवा 'सात का समूह' अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस, इटली तथा यूनाइटेड किंगडम जैसे दुनिया के सर्वाधिक समृद्ध देशों का समूह है । वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में जी-7 देशों का हिस्सा 46% से ज्यादा है, तथा इन देशों की कुल संपत्ति वैश्विक संपत्ति का 58% है । यह दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक तथा गोल्ड रिजर्व वाले एवं परमाणु शक्ति उत्पादक देशों का समूह है ।


जी-7 की स्थापना -

इस समूह की स्थापना 1973 के तेल-संकट तथा वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति बैलेरी जिस्कॉर्ड डी एस्टेइंग ने 1975 में की थी । 1976 में कनाडा को भी इसमें शामिल करने के बाद इसका नाम जी-7 पड़ा । 1981 से यूरोपीय संघ भी इस समूह में गैर-गणनीय सदस्य के रूप में भागीदारी करता आ रहा है ।


सोवियत संघ के पतन के बाद 1997 में इसमें रूस को भी शामिल कर लिया गया और इसका नाम जी-8 पड़ गया । किंतु रूस द्वारा यूक्रेन से क्रीमिया के अधिग्रहण के बाद 2014 में उसे इस समूह से निष्कासित कर दिया गया तथा पुनः इस समूह का नाम जी-7 हो गया ।


जी-7 की कार्यप्रणाली -

जी-7 द्वारा प्रतिवर्ष एक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, जिसकी मेजबानी सदस्य देशों द्वारा बारी-बारी से की जाती है । इसमें मेजबान देश के द्वारा ही उस वर्ष के लिए, न सिर्फ एजेंडे का निर्धारण किया जाता है, बल्कि विश्व के प्रमुख देशों को भी 'अतिथि देश' के रुप में बुलाया जाता है । इसी के तहत ब्रिटेन ने इस वर्ष भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया तथा दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित किया गया है ।


जी-7 का 47वां शिखर सम्मेलन -

इस वर्ष जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में 11 से 13 जून के मध्य आयोजित किया गया है । इस सम्मेलन में जी-7 के नेताओं ने गरीब देशों को कोविड-19 की एक अरब खुराक देने का फैसला किया है । साथ ही इस समूह ने चीन में कोरोनावायरस की उत्पत्ति की जांच की मांग भी की है । इसके अलावा इस समूह ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों के मानवाधिकार तथा हांगकांग की स्वायत्तता के मुद्दे को भी उठाया है ।


वस्तुतः पश्चिमी देश चीन के आर्थिक उभार से चिंतित हैं, तथा उसे चुनौती के रूप में देखते हुए जी-7 को चीन के मुकाबिल एक विकल्प के तौर पर खड़ा करना चाहते हैं । यही कारण है कि चीन के बर्ताव को 'एक व्यवस्थित चुनौती' मानते हुए नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने भी नाटो के 'बेल्जियम शिखर सम्मेलन' में सदस्य देशों से चीन के उदय का जवाब देने को कहा है ।


 चीन ने भी जी-7 के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि वैश्विक मामलों का निपटारा सभी देशों से विचार-विमर्श के बाद ही होना चाहिए, न कि मुट्ठी भर देशों द्वारा एकतरफा और स्वहित में होना चाहिए ।


BRI बनाम B3W -

वैश्विक आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित चीन की 'बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव' के विकल्प के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा 'बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड' प्लान प्रस्तुत किया गया है । पूंजीवादी पश्चिमी देश निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के विकास हेतु बुनियादी ढांचे की एक वैकल्पिक योजना प्रस्तुत करके उन्हें साम्यवादी चीनी खेमे में जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं ।


सम्मेलन की अन्य सहमतियां -

- ओलंपिक तथा पैरा ओलंपिक में सहयोग का आश्वासन ।

- 2025 तक जीवाश्म ईंधन से सब्सिडी समाप्त करना ।

- जलवायु परिवर्तन से जूझ रहे गरीब देशों को 100 अरब डॉलर देने का वादा ।

- वैश्विक न्यूनतम कारपोरेट कर का समर्थन ।

- महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था की सहायता हेतु 12 खरब डॉलर देने की योजना ।


जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी -

2020 के जी-7 शिखर सम्मेलन में कोविड-19 महामारी के कारण भाग न लेने वाले भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में वर्चुअली भाग लेते हुए 'एक धरती एक स्वास्थ्य' की अपील की है । उन्होंने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जी-7 के देशों से कोविड-19 की पेटेंट सुरक्षाओं को हटाने को कहा है । उन्होंने कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर 'ट्रिप्स' के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व व्यापार संगठन में लाए गए प्रस्ताव पर जी-7 देशों का समर्थन मांगा है ।


जी-7 की आलोचना -

बहुत सारी आपसी असहमतियों, विशेषकर जलवायु परिवर्तन एवं आयात-कर संबंधी मुद्दों पर अमेरिका तथा पश्चिमी देशों के बीच असहमतियों, के आधार पर जी-7 की आलोचना की जाती है । इस समूह पर सीमित प्रतिनिधित्व का भी आरोप लगता रहता है, क्योंकि इसमें अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका तथा ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप का कोई देश शामिल नहीं है । इसके अलावा चीन, भारत, ब्राजील जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को इसमें शामिल न करना तथा इन्हें चुनौती के रूप में देखना, इसे अपेक्षाकृत एक कमजोर संगठन बना देता है, जबकि 1999 में वैश्विक आर्थिक चिंताओं के कारण स्थापित जी-20  इन चुनौतियों के प्रति ज्यादा बड़े एवं बेहतर विकल्प के रूप में इसे चुनौती दे रहा है ।

उपसंहार -

अन्य विशिष्ट समूहों की तरह जी-7 भी राष्ट्रीय हितों से संचालित एक संगठन है । सभी देश समान विचार वाले देशों के सहयोग से राष्ट्रीय विकास कार्यक्रमों का संचालन तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है । इसी विचार के तहत इस संगठन की स्थापना भी हुई है । किंतु अगर हम पीछे मुड़कर देखें, तो पाते हैं कि इसी समूह के सदस्यों ने ही पूर्व में न सिर्फ औपनिवेशिक शासन को स्थापित किया था, बल्कि दो विश्व युद्धों एवं शीतयुद्ध का कारण भी बने थे । अतः नई सुरक्षा चुनौतियों के समक्ष इन्हें सर्वसम्मति से प्रतिबद्धता दिखाने की जरुरत है । वस्तुतः भारत को भी जी-7 के साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में P-5 देशों जैसा स्थान देकर ही जी-7 देश शोषणविहीन एवं समानता पर आधारित एक लोकतांत्रिक विश्व के स्वप्न को साकार कर सकते हैं ।


For more articles visit studynovelty.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

भारत में लोकतंत्र, चुनाव और जाति Democracy, Elections and Caste in India

  भारत में लोकतंत्र चुनाव और जाति Democracy, Election and Caste in India  By : AMBUJ KUMAR SINGH   संप्रभुता के स्रोत के आधार पर जिन शासन प्रणालियों की संकल्पना संरचित की गई है, उनमें एक लोकतंत्र भी है। चुनाव लोकतंत्र की धुरी है, जिसके माध्यम से लोक कल्याण की अवधारणा को सिद्ध करने का प्रयास किया जाता है। किंतु भारत में विभिन्न जातियों में बँटे समाज एवं राजनीति के जातीयकरण से लोकतंत्र के मूल उद्देश्यों की प्राप्ति में बाधा आती रही है, और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था की यही सबसे बड़ी विडंबना है। लोकतंत्र को सीमित अर्थों में, इसके राजनीतिक पहलू पर बल देते हुए, एक शासन-प्रणाली के रूप देखा जाता है। शाब्दिक रूप से 'डेमोक्रेसी' (Democracy) 'डेमोस' (Demos) और 'क्रेटोस' (Cratos) शब्द से मिलकर बना है। डेमोस का अर्थ है - जनता तथा क्रेटोस का अर्थ है - शासन। इस प्रकार डेमोक्रेसी का अर्थ हुआ - जनता का शासन। लोकतंत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय परिभाषा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 ई के गेट्सवर्ग संबोधन में देते हुए, इसे जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का शासन कह...