Skip to main content

भारत में पंथनिरपेक्षता | Secularism in India

 STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh

'भारत में पंथनिरपेक्षता'
Secularism in India

20/05/2021
   


42 वें संविधान संशोधन , 1976 के द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका में 'पंथनिरपेक्ष' शब्द जोड़कर भारत को एक पंथनिरपेक्ष राज्य घोषित किया गया है । किंतु केशवानंद भारती (1973) और एस आर बोम्मई वाद (1994) से पता चलता है कि मूल अधिकारों में वर्णित अनुच्छेदों से भी पंथनिरपेक्षता भारतीय संविधान के आधारभूत लक्षण  के रूप में स्पष्ट होता है ।


'पंथनिरपेक्षता' अंग्रेजी शब्द 'सेक्युलरिज्म' , जो मूलतः लैटिन शब्द 'सेक्युलम' से बना है , का हिन्दी अनुवाद है , जिसका अर्थ है - इहलोक से संबंधित । वस्तुतः यह यूरोप से आयातित शब्द है । यूरोप में मध्यकाल में धर्म (पंथ) का राजनीति में व्यापक हस्तक्षेप था । राज्य को एक दैवी संस्था माना गया था , और चर्च को इस संस्था का प्रतिनिधि । धर्म सुधार आंदोलनों के बाद यूरोप में सम्प्रभु राज्य की स्थापना हुई , तब विभिन्न विचारकों ने पूछा कि राज्य धर्म या चर्च से क्यों आदेशित हो ? ऐसे में दोनों के अलगाव पर बल दिया गया । इसी ने पंथनिरपेक्ष या सेकुलर राज्य को जन्म दिया । इंग्लैंड के प्रसिद्ध विचारक जॉर्ज जैकब होलिओक को 1851 ईस्वी में और औपचारिक रूप से धर्मनिरपेक्षतावाद का संस्थापक माना गया है ।


भारत में पंथनिरपेक्षता का विकास धार्मिक विविधता की परिस्थितियों में हुआ है । यहां राज्य और धर्म के बीच सत्ता के लिए कभी संघर्ष नहीं हुआ , बल्कि सहयोग की स्थिति ही रही । किंतु आधुनिक काल में अंग्रेजी राज्य की स्थापना के बाद अपने शासन को स्थायित्व प्रदान कनरे के लिए इसी धार्मिक विविधता का फायदा उठाकर अंग्रेजों ने यहां 'बांटो और शासन करो' की नीति अपनाई , जिसने आगे चलकर की सांप्रदायिकता एवं द्वि-राष्ट्र सिद्धांत को जन्म दिया , जिससे भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन हुआ ।


पंथ और धर्म को सामान्यता अंग्रेजी के 'रिलीजन' ( लैटिन भाषा के 'रिलीगेर' शब्द से विकसित) शब्द से जोड़ा जाता है , जिसका अर्थ होता है - आदिम पाप के कारण परमात्मा से दूर हो चुकी आत्मा को परमात्मा से पुनःबांधना । पंथ (पूजा-पद्धति) में चार तत्व होते हैं - एक महान (जैसे ईसाई धर्म में ईसा मसीह और इस्लाम धर्म में पैगंबर साहब) । दूसरा तत्व है , एक स्थान (जैसे ईसाई धर्म में रोम और इस्लाम धर्म में मक्का) । तीसरा तत्व है , एक किताब (जैसे ईसाई धर्म में बाइबिल और इस्लाम में कुरान) । चौथा तत्व है , एक पूजा-पद्धति ।


हिंदू धर्म इन चारों विशेषताओं से परे है क्योंकि न यहाँ कोई एक महान है , न कोई एक प्रमुख स्थान है , न ही यहाँ कोई एक प्रमुख पुस्तक है या कोई एक पूजा-पद्धति है । वस्तुतः हिंदू धर्म में धर्म का अर्थ ही पंथ से परे है । यहां धर्म धृ धातु से बना है , जिसका अर्थ है 'धारण करना'। 'धारयति इति धर्म:' , अर्थात जो धारण करने योग्य है , वही धर्म है । इस संबंध में 'दशकम धर्म लक्षणम्' अर्थात धैर्य , क्षमा , संयम , अस्तेय , सुचिता , इंद्रियनिग्रह , बुद्धि का प्रयोग , ज्ञान का अर्जन , सत्य बोलना , क्रोध नहीं करना , जैसे नैतिक मूल्यों को ही धर्म माना गया है । चूंकि मनुष्य इस धर्म (नैतिक मूल्यों) से पृथक रहकर अपना संपूर्ण विकास नहीं कर सकता है । इसलिए धर्म को आचार संहिता का पर्याय मानते हुए हमारे संविधान में धर्मनिरपेक्षता की जगह पंथनिरपेक्षता शब्द का प्रयोग किया गया है ।


पंथनिरपेक्षता की निम्नलिखित मूलभूत कसौटियाँ निर्धारित की गई हैं -

1. राज्य का अपना कोई घोषित धर्म ना हो ।

2. राज्य के संचालन या नीति-निर्धारण में धर्म का कोई स्थान न हो ।

3. व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से धार्मिक मामलों में स्वतंत्रता हो ।

4. राज्य धार्मिक आधार पर नागरिकों के साथ भेदभाव न करे ।

5. राजनीति से धर्म अलग रहे अर्थात राज्य धार्मिक कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखे ।


पंथनिरपेक्षता की पश्चिमी अवधारणा में मूलतः निम्नलिखित तत्व शामिल हैं -

1. राज्य का धर्म से पृथक्करण ।

2. लोगों को धार्मिक मामलों में स्वतंत्रता ।

3. नागरिकों को उनके धर्म के बावजूद समान नागरिकता प्रदान करना ।


इस कसौटी के बावजूद पश्चिमी देशों में पंथनिरपेक्षता की भिन्न-भिन्न अवधारणाएं पाई जाती हैं । आधुनिक राज्यों में प्रथम स्थान अमेरिका का आता है , जहां संवैधानिक रूप से जिस राज्य की स्थापना की गई है , वह चर्च और राज्य के पृथक्करण पर आधारित है । अमेरिका के विपरीत इंग्लैंड में एंग्लिकन चर्च राज्य की एक संस्था है , फिर भी इंग्लैंड को पंथनिरपेक्ष राष्ट्र माना गया है । तीसरे किस्म का राष्ट्र रूस है , जहां पंथनिरपेक्षता के तहत धर्म के प्रचार पर रोक है , किंतु धर्म का विरोध किया जा सकता है ।


इतिहासकार विपिन चंद्र के अनुसार , भारत में पंथनिरपेक्षता की अवधारणा यूरोप से कुछ मामलों में भिन्न है । यहां पंथनिरपेक्षता के तत्व हैं -

1. धर्म का राजनीति में हस्तक्षेप ना हो ।

2. शासन सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रहे ।

3. शासन धर्म के आधार पर नागरिकों से भेदभाव ना करें ।

4. राज्य सांप्रदायिकता का विरोध करे क्योंकि इसने विभाजन को जन्म दिया था ।

5. धार्मिक विविधता के कारण धार्मिक सहिष्णुता एवं धार्मिक सद्भाव पर बल दिया गया है ।


कुछ विचारकों का मानना है कि राज्य से धर्म का पृथक्करण संभव नहीं है । जैसे राजनेता पद ग्रहण करने से पूर्व ईश्वर की शपथ लेते हैं , रविवार को या धार्मिक नेताओं के जन्मदिवस पर छुट्टियों का आयोजन किया जाता है । अमेरिका में डार्विन के सिद्धांत का विरोध किया गया है , क्योंकि यह बाइबिल के सिद्धांत का विरोधी है । इसके अलावा वहाँ सरकार का झुकाव अन्य धर्मों की अपेक्षा ईसाई धर्म की ओर है ।


चर्च और राज्य के बीच पूर्ण पृथक्करण इसलिए भी संभव नहीं दिखता है क्योंकि राज्य और धर्म की इकाई मनुष्य है । किंतु यह निर्धारण करना कठिन है , कि कौन से विषय धर्म के अंतर्गत आते हैं और कौन से विषय राज्य के अंतर्गत आते हैं । इसीलिए पंथनिरपेक्ष राज्यों के स्वरूप के अंतर्गत ही वहां धर्म और राज्य के बीच तनाव के मुद्दे भी देखने को मिलते हैं ।


वस्तुतः भारतीय पंथनिरपेक्षता धर्म (पंथ) और राज्य के पृथक्करण पर बल नहीं देती है । यद्यपि यहाँ राज्य का कोई धर्म नहीं है और राजनीतिक सत्ता का स्रोत भी कोई दैवी शक्ति नहीं , बल्कि यहां की जनता है । किंतु राज्य धर्म के प्रति तटस्थ नहीं है । यहां राजनेता विभिन्न धार्मिक उत्सव में शामिल होते हैं , धार्मिक नेताओं के जन्मोत्सव मनाया जाते हैं , और उस दिन छुट्टी भी रखी जाती है । यहां संविधान सर्वोच्च है , फिर भी विभिन्न धर्मों के अलग-अलग कानून हैं , और राज्य धार्मिक क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर कानून के द्वारा इसमें हस्तक्षेप भी करता है । तीन तलाक के विरुद्ध कानून इसका उदाहरण है ।


 वस्तुतः भारत में धार्मिक विविधता , स्वतंत्रता के समय हिंदू और मुसलमानों के बीच विश्वास का संकट तथा समान नागरिक संहिता की अनुपस्थिति ने भारतीय पंथनिरपेक्षता के स्वरूप को पृथक्करण के बजाय धार्मिक सहिष्णुता एवं धार्मिक सहभागिता के माध्यम से राज्य को समावेशी स्वरूप प्रदान किया है ।


For more articles visit studynovelty.com




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

भारत में लोकतंत्र, चुनाव और जाति Democracy, Elections and Caste in India

  भारत में लोकतंत्र चुनाव और जाति Democracy, Election and Caste in India  By : AMBUJ KUMAR SINGH   संप्रभुता के स्रोत के आधार पर जिन शासन प्रणालियों की संकल्पना संरचित की गई है, उनमें एक लोकतंत्र भी है। चुनाव लोकतंत्र की धुरी है, जिसके माध्यम से लोक कल्याण की अवधारणा को सिद्ध करने का प्रयास किया जाता है। किंतु भारत में विभिन्न जातियों में बँटे समाज एवं राजनीति के जातीयकरण से लोकतंत्र के मूल उद्देश्यों की प्राप्ति में बाधा आती रही है, और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था की यही सबसे बड़ी विडंबना है। लोकतंत्र को सीमित अर्थों में, इसके राजनीतिक पहलू पर बल देते हुए, एक शासन-प्रणाली के रूप देखा जाता है। शाब्दिक रूप से 'डेमोक्रेसी' (Democracy) 'डेमोस' (Demos) और 'क्रेटोस' (Cratos) शब्द से मिलकर बना है। डेमोस का अर्थ है - जनता तथा क्रेटोस का अर्थ है - शासन। इस प्रकार डेमोक्रेसी का अर्थ हुआ - जनता का शासन। लोकतंत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय परिभाषा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 ई के गेट्सवर्ग संबोधन में देते हुए, इसे जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का शासन कह...