STUDY NOVELTYBy: Ambuj Kumar Singh
Current Affairs - 10/05/2021
1. बेलारूस की एरिना सबालेंका ने 8 मई को फाइनल में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ऐश्लेग बार्टी (ऑस्ट्रेलिया) को हराकर मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया | यह उनका दसवां डब्ल्यूटीए खिताब था |
2. आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने एंड्रॉयड आधारित सुरक्षित चिकित्सा डेटा और सूचना विनिमय प्रणाली 'ब्लॉक ट्रैक' विकसित की है | यह एप्लीकेशन ब्लॉकचेन आधारित सूचना विनिमय प्रणाली है जिसे इंफोसिस कंपनी के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत रोगी डाटा के स्वामित्व को विकेंद्रित कृत्य करके संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी व चिकित्सा अधिकारी की रक्षा हेतु विकसित किया गया है |
3. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का समर्थन प्राप्त जलवायु और स्वच्छ वायु गठबंधन (सीसीएसी) ने वैश्विक मीथेन आकलन रिपोर्ट प्रकाशित की है | इस रिपोर्ट के अनुसार इस दशक में मीथेन गैस का उत्सर्जन 45% तक कम किया जा सकता है, जिससे पेरिस जलवायु समझौते की शर्तों के अनुरूप वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने में मदद मिलेगी | वैश्विक स्तर पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में मीथेन का हिस्सा लगभग 20% है |
4. आरबीआई ने दूसरे नियामक समीक्षा प्राधिकरण (आर आर ए 2.0) की सहायता के लिए एक 6 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया है जिसके अध्यक्ष एसबीआई के प्रबंध निदेशक एस जानकी रमन हैं | आरबीआई ने विनियमों को सुव्यवस्थित करने तथा विनियमित संस्थाओं के अनुपालन बोझ कम करने के लिए (आर आर ए 2.0) का गठन किया गया है | (आर आर ए 2.0) का गठन 1 मई 2021 से 1 वर्ष के लिए किया गया है, जिसमें डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव की नियुक्ति विनिमय समीक्षा प्राधिकरण के रूप में की गई है | पहला विनिमय समीक्षा प्राधिकरण आरबीआई ने 1999 में गठित किया था |
5. श्री बद्रीनाथ धाम के स्मार्ट हिल टाउन के रूप में निर्माण एवं पुनर्विकास हेतु इंडियन आयल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, ओएनजीसी और गेल तथा बद्रीनाथ उत्थान धर्मार्थ न्यास के बीच 6 मई को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए, जिसके अनुसार यह तेल कंपनियां पहले चरण के विकास हेतु 99.60 करोड रुपए देंगे, साथ ही केदारनाथ उत्तरकाशी, गंगोत्री और यमुनोत्री का विकास भी करेंगी |
6. शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने मुंबई में भारत के पहले 'ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर' का उद्घाटन किया, जो दादर के कोहिनूर स्क्वायर टावर की पार्किंग में बनाया गया है | शुरू में यह सुविधा बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए है जिन लोगों के पास अपना वाहन नहीं है उनके लिए शिवसेना ने वाहनों का भी इंतजाम किया है |
7. पहले चंद्रमा और फिर मंगल ग्रह पर इंसानों को ले जाने का स्वप्न देखने वाले एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का विशाल स्टारशिप रॉकेट SN15 उड़ान भरने के बाद टेक्सास के आसमान में 6 मील ऊपर गया और पिछले 4 असफल लैंडिंग से इधर बिना विस्फोट के धरती पर वापस आ गया | इससे रॉकेट के दोबारा इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है | इस राकेट को अमेरिका के पहले अंतरिक्ष यान की 60 वीं वर्षगांठ पर लांच किया गया |
8. भारत ने उत्तराखंड में पैदा होने वाली जैविक बाजरे का निर्यात डेनमार्क को करना सुनिश्चित किया है | उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड (यूकेएपीएमबी) ने इन किसानों से सीधे बाजरे की खरीद की है जिन्हें मंडी बोर्ड द्वारा निर्मित और जस्ट ऑर्गेनिक द्वारा संचालित आधुनिक प्रसंस्करण इकाई में प्रसंस्कृत किया गया है | भारत 58 देशों को जैविक उत्पाद का निर्यात करता है और इन उत्पादों का निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में 51% बढ़ा है |
9. हाल ही में मार्क सेल्बी (यूनाइटेड किंगडम) शेफील्ड के क्रूसिबल थिएटर में हमवतन शान मरफी को 18:15 से हराकर चौथी बार स्नूकर में विश्व चैंपियन बन गए हैं | अब वह विश्व रैंकिंग में हमवतन ज्यूड ट्रंप के बाद दूसरे स्थान पर हैं | पहली बार स्नूकर खेल ब्रिटेन के सैन्य अधिकारियों द्वारा भारत में खेला गया था |
10. हाल ही में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (भारत ) और मिशेल ली (कनाडा) को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 'बिलीव इन स्पोर्ट्स' (खेल में विश्वास) अभियान के लिए एथलीट एंबेस्डर के रूप में चुना गया है | 2018 में शुरू हुए इस अभियान का उद्देश्य कंपटीशन मैनिपुलेशन को रोकना है |
Good👍👍
ReplyDeleteSuperb.... Thank you so much for the current affairs of the day.
ReplyDelete