Free PDF Download Available at the End.
विश्व
नवंबर 2015 से लगातार कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत जस्टिन ट्रूडो ने तीसरी बार चुनाव जीत लिया है। वह कनाडा के दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। उनकी लिबरल पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। (156/338)।
टाइम पत्रिका ने 2021 में विश्व के 100 प्रतिभाशाली लोगों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को भी शामिल किया है। इस सूची में जो बिडेन, डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग, नाओमी ओसाका, ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ ही तालिबान के सहसंस्थापक एवं वर्तमान अफगानिस्तान सरकार ने डिप्टी प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को भी शामिल किया गया है।
अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक नई त्रिपक्षीय साझेदारी ऑकस (AUKUS) की घोषणा की है। इसकी घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने की थी। इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का सामना करने के रूप में देखा जा रहा है। ऑकस की पहली परियोजना ऑस्ट्रेलिया को परमाणु-संचालित पारंपरिक रूप से सशस्त्र पनडुब्बी बेड़े के अधिग्रहण से है, जो अमेरिका समर्थित है। ब्रिटेन और अमेरिका के सहयोग से ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में इन पनडुब्बियों का निर्माण चाहता है।
विश्व बैंक समूह ने 2018 और 2020 के आंकड़ों में चीन के पक्ष में गड़बड़ी किए जाने के बाद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है। 2020 की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट में भारत 14 स्थान की छलांग के साथ 63 वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने पिछले 5 वर्षों (2014 से 19) में अपने वरीयता क्रम में 79 स्थानों का सुधार किया है। लॉ फर्म विल्मर हेल की रिपोर्ट के अनुसार इस गड़बड़ी में विश्व बैंक की तत्कालीन चीफ एग्जीक्यूटिव क्रिस्टियाना जॉर्जीवा और प्रेसिडेंट जिम योंग किम भी संलिप्त थे।
चीन ने म्यांमार तक एक नए भूमि व्यापार मार्ग का अपना पहला परीक्षण पूर्ण कर लिया है। इस चीन-म्यांमार व्यापार मार्ग के पूर्व परीक्षण के हिस्से के रूप में करीब 60 कंटेनरों का माल सड़क मार्ग से यांगून से चिन श्वे हॉ तक सड़क मार्ग से भेजा गया है। यह मार्ग पारगमन में 20-22 दिनों की बचत करेगा तथा चीन के पश्चिमी हिस्से को हिंद महासागर से जोड़ेगा।
संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने अपने नए सदस्य के रूप में स्वीकृति प्रदान की है। ब्रिक्स बैंक के नाम से चर्चित ब्रिक्स समूह के देशों द्वारा 2014 में स्थापित इस बैंक का मुख्यालय शंघाई, चीन में है एवं इसके महासचिव के वी कामत हैं।
भारतीय उच्चायोग द्वारा बांग्लादेश में वहां की महिला उद्यमियों के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। वर्ष भर चलने वाले इस कार्यक्रम को भारतीय उच्चायोग द्वारा बांग्लादेश के आईसीटी मंत्रालय तथा महिला एवं ई-कॉमर्स और सिल्कओक ग्लोबल लिमिटेड की मदद से ढाका में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बांग्लादेश के आईसीटी मंत्री जुनैद अहमद पलक तथा बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुराईस्वामी ने किया। इस कार्यक्रम के लिए 700 से अधिक महिला उद्यमियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
अल्जीरिया सीसा (लेड) युक्त पेट्रोल की बिक्री बंद करने वाला विश्व का अंतिम देश बन गया है। इंजन की क्षमता बढ़ाने के लिए एंटीनॉक एजेंट के रूप में सीसे का प्रयोग 1920 के दशक में शुरू किया गया था। किंतु पर्यावरण एवं स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण सभी देशों ने सीसा युक्त पेट्रोल का उत्पादन धीरे-धीरे बंद कर दिया। भारत भी अन्य देशों की तरह सीसा युक्त पेट्रोल को वर्ष 1994 से ही चरणबद्ध रूप से समाप्त करना शुरू कर दिया है।
श्रीलंका के निजी बैंकों के पास आयात के वित्त पोषण हेतु विदेशी मुद्रा की समाप्ति के कारण श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे द्वारा खाद्य आपातकाल की घोषणा की गई है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए श्रीलंकाई सरकार ने व्यापारियों द्वारा जमा खाद्य सामग्री को जब्त करने तथा आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति एवं कीमतों को नियंत्रित करने की अनुमति अधिकारियों को प्रदान की है।
समझौता
28 सितंबर को भारत और अमेरिका ने चौथे भारत-अमेरिका स्वास्थ्य वार्ता के समापन सत्र में दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं:
- स्वास्थ्य एवं जैव चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में दोनों देशों के मंत्रालयों के बीच सहयोग पर हस्ताक्षर।
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMAR) तथा अमेरिका के अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र (ICER) के बीच सहयोग पर हस्ताक्षर।
29 सितंबर को भारतीय नौसेना और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच जॉइंट गाइडेंस फॉर द इंडिया-ऑस्ट्रेलिया नेवी टू नेवी रिलेशनशिप दस्तावेज के तहत दोनों देशों की नौसेना के बीच बातचीत के संचालन के लिए विचारार्थ शर्तों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 18 अगस्त को दोनों देशों की नौसेना ने सहयोग बढ़ाने के लिए जॉइंट गाइडेंस नमक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। 11 सितंबर को दोनों देशों ने टू प्लस टू वार्ता (रक्षा एवं विदेश मंत्रालय स्तर की) की थी।
भारत और ओमान नौवहन सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत की ओर से ओमान की तीन दिवसीय यात्रा पर गए नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और उनकी ओमानी समकक्ष एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसेन अल-रहबी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के थिंपू, भूटान-यात्रा के दौरान भूटान के लिए छोटे उपग्रहों के संयुक्त विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए दोनों देशों के राजदूतों की उपस्थिति में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग, भूटान ने इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, कोलकाता तथा यूनाइटेड किंगडम के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लंदन ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की पहली महिला निदेशक धृति बनर्जी और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लंदन के बीच वैज्ञानिक आदान-प्रदान के माध्यम से जैव विविधता अनुसंधान पर पारस्परिक रूप से लाभान्वित होने के लिए हस्ताक्षर किया गया है।
भारतीय वायुसेना के लिए 56 C-295MW परिवहन विमान हेतु रक्षा मंत्रालय तथा एअरबस डिफेंस एंड स्पेस, स्पेन के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन 56 विमानों में 40 को टाटा कंसोर्सियम द्वारा भारत में ही बनाया जाएगा जबकि 16 विमान तैयार हालत में आएंगे। 5 से 10 टन क्षमता वाले इन सभी परिवहन विमानों में स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वार फेयर सूट लगाया जाएगा। सभी विमानों की डिलीवरी 10 वर्षों में पूरी कर ली जाएगी।
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्यमंत्री डॉ थानी अल जायोदी ने भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ भारत-संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) पर 23-24 सितंबर को पहले दौर की चर्चा शुरू की। CEPA से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूती के साथ ही रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा। CEPA से 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डालर से अधिक बढ़ सकता है। वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार तथा अमेरिका के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक गंतव्य है।
भारत ने वर्चुअल माध्यम से पहली बार भारत-यूके कांसुलर वार्ता की मेजबानी 22 सितंबर को की है। इस भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देवेश उत्तम (संयुक्त सचिव, विदेश मंत्रालय) ने किया जबकि ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जेनिफर एंडरसन (निदेशक कांसुलर सेवा, विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय) ने किया। दोनों पक्षों ने भारत-यूके 2030 रोड मैप के हिस्से के रूप में नागरिक संपर्क मजबूत करने के तरीकों तथा व्यवस्थित जानकारी साझा करने, वीजा, प्रत्यर्पण मामलों और पारस्परिक कानूनी सहायता पर सहयोग के माध्यम से कांसुलर शिकायतों के शीघ्र समाधान के तरीकों पर भी चर्चा की। अगली भारत-यूके कांसुलर वार्ता 2022 में लंदन में आयोजित की जाएगी।
पशुपालन और डेयरी विभाग तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है जिसका उद्देश्य भारत के पशुधन (पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन) का समर्थन करना है। बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत के पशुधन क्षेत्र के सतत विकास के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग को तकनीकी सहायता देगा। भारत की जीडीपी में पशुधन क्षेत्र का योगदान 4.11% तथा कृषि जीडीपी में योगदान 25.6% है।
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) और बिग बॉस्केट ने प्राकृतिक वन धन उत्पादों के प्रचार एवं बिक्री से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ट्राइफेड ने झारखंड के पार्टीएग्रोटेक के साथ भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इन समझौतों से आदिवासी लाभार्थियों को अपने उत्पादों की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
नवोन्मेष एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीति आयोग ने फ्रांसीसी तकनीकी कंपनी डसॉल्ट सिस्टम्स के साथ हाथ मिलाया है। एआईएम कार्यक्रमों की विभिन्न पहलुओं का समर्थन करने के लिए दोनों ने आशय के वक्तव्य (स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट) पर हस्ताक्षर किए हैं। डसॉल्ट सिस्टम्स अटल टिंकरिंग लैब्स, एआईएम इनक्यूबेटर्स, अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर की सहायता करेगा। हाल ही में अटल इन्नोवेशन मिशन (एआईएम) ने डसाल्ट सिस्टम्स फाउंडेशन की मदद से स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (एसईपी 3.0) की तीसरी श्रृंखला शुरू की है।
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) ने उचित मूल्य की दुकानों के व्यवसाय के अवसरों एवं आय बढ़ाने के लिए सीएससी e-governance सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौता ज्ञापन पर श्रीमती ज्योत्सना गुप्ता, उपसचिव (पीडी) और श्री सार्थिक सचदेव, उपाध्यक्ष सीएससी ने हस्ताक्षर किए।
भारत और अमेरिका के बीच आयुर्वेदिक एवं अन्य पारंपरिक चिकित्सा उत्पादों की निर्यात क्षमता को बढ़ाने के लिए 13 सितंबर को भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी के लिए फार्मोकोपिया आयोग और अमेरिकी हर्बल फार्माकोपिया, यूएसए ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य है, समानता एवं पारस्परिक लाभ के आधार पर भारत और अमेरिका के बीच आयुर्वेद एवं अन्य पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के क्षेत्र में मानकों के संवर्धन एवं विकास को मजबूत करना।
14 सितंबर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने डिजिटल कृषि के विकास हेतु निजी कंपनियों (सिस्को, निंजाकार्ट, जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड) के साथ पांच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों का उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना तथा उनकी उपज की रक्षा करना है। सरकार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉकचेन ,रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक, ड्रोन और रोबोट के उपयोग आदि जैसी नई तकनीक पर आधारित परियोजनाओं हेतु वर्ष 2021-25 के लिए एक डिजिटल मिशन की शुरुआत की है।
भारत मार्च 2022 में भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता आयोजित करेगा। भारत इसे हर 2 वर्ष पर आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के साथ नियमित आयोजन के रूप में संस्थागत बनाने प्रस्ताव रखा है। इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य भारत एवं अफ्रीकी देशों के मध्य रक्षा संबंधों को मजबूत करना तथा आपसी जुड़़ाव के नए अवसरों का पता लगाना है। भारत-अफ्रीका : रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और तालमेल के लिए रणनीति अपनाना विषय के तहत आयोजित होने वाले इस वार्ता में मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान वार्ता का नॉलेज पार्टनर होगा। फरवरी 2020 में भारत और अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किया गया था।
भारत और यूनाइटेड किंगडम ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर वार्ता का समय नवंबर 2021 निर्धारित किया है। मार्च 2022 में दोनों देश एक अंतरिम समझौते तक पहुंचने का प्रयास करेंगे और बाद में वे व्यापक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। 4 मई 2021 को दोनों देशों की प्रधानमंत्रियों द्वारा वर्धित व्यापार साझेदारी पर सहमति प्रकट करने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तेजी आई है।
8 सितंबर 2021 को केंद्र सरकार ने उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN) खापलांग (K) के निकी सूमी के नेतृत्व वाले धड़े के साथ एक वर्षीय संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के साथ ही इस समूह के 200 सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है। मार्च 2015 में NSCN (K) ने संघर्षविराम को एकतरफा निरस्त कर दिया था। इस समझौते से पूर्व केंद्र सरकार NSCN - IM, NSCN - NK, NSCN - R और NSCN - K - खांगो समूह के साथ संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है।
13 सितंबर को नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच जलवायु कार्यवाही एवं वित्तीय संग्रहण संवाद (CAFMD) का औपचारिक शुभारंभ पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री श्री भूपेंद्र यादव तथा जलवायु पर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी ने किया है। यह संवाद अप्रैल 2021 में जलवायु पर लीडर्स समिति में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा लॉन्च भारत-अमेरिका जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 भागीदारी के दो ट्रैक में से एक है। यह संवाद भारत और अमेरिका के बीच जलवायु एवं पर्यावरण पर द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा। जॉन केरी ने 2030 तक 450 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य हासिल करने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना की तथा 100 गीगावॉट हासिल करने के लिए बधाई भी दी।
12 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम की निगरानी से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता IAEA के महानिदेशक रफाएल ग्रोसी की तेहरान यात्रा के दौरान हुआ। ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी संबंधी विश्व की पांच महाशक्तियों एवं जर्मनी का ईरान के मध्य समझौता 2015 में हुआ था। 2018 में अमेरिका के इस समझौते से बाहर निकलने के बाद यह समाप्त हो गया था।
8 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने भूविज्ञान के क्षेत्र में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) और रूसी संघ की सबसे बड़ी भूवैज्ञानिक राज्य होल्डिंग कंपनी रोसजियोलोजिया (रोसजियो) के बीच सहयोग से संबंधित एक समझौता ज्ञापन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य भूविज्ञान के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच गहरे और/ या छिपे हुए खनिज भंडार के अन्वेषण में तकनीकी सहयोग; वायु-भूभौतिकीय डेटा का विश्लेषण और उसकी व्याख्या; रूसी अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से भारतीय भूविज्ञान डेटा भंडार का संयुक्त विकास; और भू– विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में आपसी सहयोग का विस्तार करना है।
8 सितंबर 2021 को भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने महाराष्ट्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण संपर्क में सुधार से संबंधित 300 मिलियन डॉलर के महाराष्ट्र ग्रामीण संपर्क सुधार परियोजना हेतु एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 200 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के साथ इस परियोजना का अनुमोदन अगस्त 2019 में किया गया था। इस अतिरिक्त वित्तपोषण से राज्य के 34 जिलों में अतिरिक्त 1100 ग्रामीण सड़कों तथा 2900 किमी लम्बाई के साथ 230 पुलों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए 3.1 मिलियन व्यक्ति-दिवस रोजगार सृजन होने की उम्मीद है, जिसमें से निर्माण एवं रखरखाव की अवधि में 25% रोजगार महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।
गुजरात सरकार तथा अमेज़न इंडिया ने एमएसएमई क्षेत्र के ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उद्योग एवं खान विभाग, गुजरात सरकार के आयुक्त रंजीत कुमार तथा अमेज़न इंडिया के ग्लोबल ट्रेड हेड अभिजीत कामरान ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत गुजरात के विभिन्न शहरों में प्रशिक्षण, वेबिनार एवं ऑनबोर्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन से प्रधानमंत्री का नारा 'वोकल फॉर लोकल' के उद्देश्यों की प्राप्ति के साथ ही 'मेक इन इंडिया' और 'मेक इन गुजरात' उत्पाद अपनी पहुंच राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ताओं तक बढ़ा सकेंगे।
आयुर्वेद में अकादमिक अध्यक्ष (चेयर) की नियुक्ति हेतु अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। समझौता ज्ञापन पर अखिल भारती आयुर्वेद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर तनुजा नेसरी तथा पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अध्यक्ष ने हस्ताक्षर किए हैं। आयुष मंत्रालय तथा पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय द्वारा अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु संयुक्त रुप से वित्त पोषण किया जा रहा है, जिसके द्वारा 2022 में कार्य शुरू करने की संभावना है।
7 सितंबर 2021 को पहली भारत-जापान उच्च स्तरीय नीति वार्ता का आयोजन केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव तथा जापान के पर्यावरण मंत्री कोइजुमी शिंजीरो के बीच आयोजित की गई। दोनों देश अर्थव्यवस्था और संसाधन दक्षता, कम कार्बन प्रौद्योगिकी, हरित हाइड्रोजन आदि विषयों पर सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं। इस दौरान श्री भूपेंद्र यादव ने जापान से उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व समूह शामिल होने का अनुरोध भी किया, जो भारत और स्वीडन के नेतृत्व में एक वैश्विक पहल है।
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (IREDA) ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास एवं वित्त पोषण में तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने हेतु तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिसटीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
3 सितंबर 2021 को भारत प्लास्टिक समझौता लॉन्च करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है। इस प्लेटफार्म को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया (WWF-India) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से तैयार किया है, जिसे भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेग्जेंडर एलिस द्वारा लांच किया गया है।
भारत सरकार ने असम की क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस समझौते पर भारत सरकार के अलावा कार्बी लोंगरी नार्थ कछार हिल्स लिबरेशन फ्रंट, पीपुल्स डेमोक्रेटिक काउंसिल ऑफ कार्बी लोंगरी, यूनाइटेड पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स गुटों के विभिन्न प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि आएगी तथा पूर्वोत्तर का समग्र विकास हो सकेगा। सरकार कार्बी आंगलोंग परिषद को अधिक स्वायत्तता प्रदान करेगी तथा कार्बी लोगों के विकास के लिए कार्बी कल्याण परिषद की स्थापना करेगी।
भारत और नेपाल ने 2015 में भूकंप से क्षतिग्रस्त नेपाल के 14 सांस्कृतिक विरासत परियोजनाओं तथा 103 स्वास्थ्य परियोजनाओं के निर्माण से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 420 करोड़ नेपाली रुपए की लागत वाली इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन केंद्रीय स्तरीय परियोजना क्रियान्वयन इकाई (भवन) द्वारा किया जाएगा।
100 से अधिक स्काईस्ट्राइकर्स (आत्मघाती ड्रोन) की खरीद से संबंधित एक अनुबंध पर भारतीय सेना ने इजराइली फर्म एल्विट सिक्योरिटी सिस्टम के साथ हस्ताक्षर किए हैं। 100 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले 5 किलोग्राम विस्फोटक से लदे इन ड्रोनों का निर्माण बंगलुरु में किया जाएगा।
भारतीय रक्षा मंत्रालय एवं अमेरिकी रक्षा विभाग ने रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल के तहत मानवरहित विमानों के संबंध में एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें अमेरिका की एयरफोर्स रिसर्च लैबोरेट्री, भारतीय वायुसेना एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के बीच सहयोग का खाका तैयार किया गया है, जबकि वह वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान और एयरोस्पेस सिस्टम निदेशालय इसे क्रियान्वित करने वाले मुख्य संगठन होंगे। यह परियोजना समझौता भारत और अमेरिका के बीच 2006 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का हिस्सा है, जिसका 2015 में नवीनीकरण किया गया था।
भारत
भारत को 2022 से 2027 तक 6 वर्षों के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के लिए बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) जीसी मुर्मू को इस पद के लिए चुना गया है। भारत 2012 से 2015 तक भी आईएईए के बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में चुना गया था।
29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी (CIPET) का उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों की नींव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी है।
दक्षिण मध्य रेलवे जोन में स्थित चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (पुरत्ची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल) भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन जाएगा जिसे सौर पैनलों के माध्यम से 100% दिन की ऊर्जा मिलेगी। दक्षिण मध्य रेलवे ऊर्जा तटस्थ रेलवे स्टेशनों की अवधारणा अपनाने वाला पहला रेलवे जोन बन गया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर देश भर में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन परामर्श से औषधि सुविधा की शुरुआत की है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में सुधार यात्रा की दूरी और परामर्श एवं उपचार लागत को कम करने में सहायता मिलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि भारत सरकार विश्व के सबसे लंबे (1380 किलोमीटर लंबा 8 लेन का) राजमार्ग का निर्माण कर रही है। 2023 तक पूरा होने वाला यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 6 राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र) से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे की आधारशिला 9 मार्च 2019 को रखी गई थी। यह एशिया का पहला और विश्व का दूसरा एक्सप्रेसवे है जिसमें वन्यजीवों के और प्रतिबंधित आवाजाही के लिए पशु ओवरपास की सुविधा दी गई है।
नीति आयोग ने भारत में शहरी नियोजन क्षमता निर्माण पर अपनी रिपोर्ट में कोविड-19 संकट से लड़ने के लिए सरकार से अगले 5 वर्षों में 500 स्वस्थ शहर बनाने की सिफारिश की है। नीति आयोग का मानना है कि इसे आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श से विकसित किया जाना चाहिए तथा शहरी क्षेत्रों में कार्बन फुटप्रिंट कम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया जाना चाहिए।
14 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी इसे अलीगढ़ की कोल तहसील के लोढा और मूसेपुर करीम जरौली गांवों के 92 एकड़ जमीन पर स्थापित किया जा रहा है। इससे पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा 28 अगस्त को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय तथा 11 सितंबर को प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया।
11 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सरदारधाम भवन (अहमदाबाद) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरदारधाम कन्या फेज-2 कन्या छात्रालय (बालिका छात्रावास) का भूमि पूजन भी किया। प्रधानमंत्री ने तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती, जिनका निधन 11 सितंबर 2021 को हो गया था, की याद में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के कला संकाय में एक चेयर की स्थापना की घोषणा की है।
09 सितंबर 2021 को राजस्थान के बाड़़मेर जिले में बाड़़मेर-जालौर सीमा पर भारतमाला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-925A) पर 3 किलोमीटर लंबी देश की पहली इमरजेंसी लैंडिंग पट्टी का उद्घाटन रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी द्वारा किया गया। भारतीय वायुसेना और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की देखरेख में मात्र 19 महीने में बनी (जुलाई 2019 में शुरू होकर जनवरी 2021 में निर्माण कार्य पूरा) 765.52 करोड़ रुपए की लागत वाली इस आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ELF) का निर्माण मेसर्स जीएचवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है - पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना। इससे पूर्व 2017 में भारतीय वायुसेना ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर राजमार्गों के आपातकालीन इस्तेमाल संबंधी मॉक लैंडिंग की थी।
7 सितंबर 2021 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने फेसलेस असेसमेंट प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, सरकार ने आयकर नियम, 1962 में संशोधन किया है। नए नियमों के तहत आयकर विभाग के पोर्टल में करदाताओं के पंजीकृत खाते के माध्यम से जमा किए गए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVC) को करदाता खुद प्रमाणित कर सकेगें। हालांकि EVC द्वारा प्रमाणीकरण की यह प्रक्रिया कुछ व्यक्तियों (जैसे कंपनियों, टैक्स ऑडिट मामलों, आदि) के लिए उपलब्ध नहीं है। इनके लिए डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को प्रमाणित कराना अनिवार्य है।
क्षेत्रीय संरचना को मजबूत बनाने, परिचालन तैयारियों पर विशेष ध्यान देने तथा व्यावसायिक गतिविधियों में आसानी एवं सेवाओं के मध्य संयुक्तता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 सितंबर 2021 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को वित्तीय अधिकार सौंपने की स्वीकृति प्रदान की है। सक्षम वित्तीत प्राधिकारियों के लिए 2 गुना सामान्य वृद्धि, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु स्वदेशीकरण, अनुसंधान एवं विकास से संबंधित कार्यक्रमों में 3 गुना तक की वृद्धि तथा उप प्रमुखों को प्रदत वित्तीय शक्तियों में 10% की वृद्धि की गई है। रक्षा सेवाओं के लिए सभी स्तरों पर इस तरह की अंतिम तिथि सन 2016 में की गई थी।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने मानक खाद्य भंडारण तथा स्वच्छता परंपराओं का पालन करने के कारण भारतीय रेलवे के चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को 5-स्टार 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन प्रदान किया है। इससे पूर्व FSSAI ने चार अन्य स्टेशनों को भी यह प्रमाणन प्रदान किया है -
1. आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन, दिल्ली
2. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
3. मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, मुंबई
4. वडोदरा रेलवे स्टेशन, गुजरात
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर सितंबर महीने के दौरान देश में पोषण माह मनाने का फैसला किया है। पोषण कार्यक्रम में त्वरित एवं गहन पहुंच सुनिश्चित करने हेतु पूरे माह को क्रमशः चार साप्ताहिक विषयों में बांटा गया है :
- पौधरोपण गतिविधि पोषण वाटिका।
- पोषण के लिए योग एवं आयुष।
- अधिक कुपोषण वाले जिलों के आंगनवाड़ी लाभार्थियों को क्षेत्रीय पोषण किट वितरण।
- गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और पौष्टिक आहार का वितरण।
आर्थिक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के प्रावधानों का पालन न करने के कारण आरबीएल बैंक पर 2 करोड़ तथा जम्मू-कश्मीर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, श्रीनगर पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
22 सितंबर को केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग, टेक्सटाइल, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (एनएसडब्ल्यूएस) की शुरुआत की है। यह प्रणाली सरकारी कार्यालयों में दौड़ लगाने, विभिन्न खिड़कियों से डुप्लीकेशन और विषमता तथा कागजी कार्रवाई से आजादी दिलाने में मदद करेगी। इससे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, पीएलआई योजना जैसी अन्य योजनाओं को मजबूती मिलेगी। वर्तमान में यह 18 केंद्रीय विभागों एवं 9 राज्यों में स्वीकृतियों की मेजबानी कर रहा है जबकि शेष अन्य 14 केंद्रीय विभागों एवं 5 राज्यों को दिसंबर 2021 तक इस एकल खिड़की पोर्टल से जोड़ दिया जाएगा।
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2021-22 के लिए भारत के विकास अनुमान को घटाकर एक 11% से 10% कर दिया है। ऐसा सेवाओं, घरेलू खपत और शहरी अनौपचारिक क्षेत्र पर कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभाव के कारण किया गया है। एडीबी का अनुमान है कि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान विकास दर मध्यम होकर 7.5% हो जाएगी। एडीबी ने अप्रैल 2021 में चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की 11% विकास दर का अनुमान लगाया है।
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपला से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर के लिए एकीकृत अरोमा डेयरी उद्यमिता का प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में सीएसआईआर द्वारा राज्य में पहले ही अरोमा मिशन की शुरुआत की जा चुकी है। अरोमा मिशन (लैवेंडर या बैगनी क्रांति) की शुरुआत जम्मू कश्मीर से ही हुई है।
मिनी रत्न कंपनी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने कार्डेलिया क्रूज़ निजी पर्यटन कंपनी के साथ साझेदारी में भारत का प्रथम स्वदेशी लग्जरी क्रूज लाइनर लॉन्च किया है। यह पर्यटकों को गोवा, कोच्चि, लक्ष्यदीप और श्रीलंका के कुछ महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर लेकर जाएगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) अर्थात बैड बैंक द्वारा जारी की जाने वाली सिक्योरिटी रिसिप्ट्स के लिए 30600 करोड रुपए की गारंटी को मंजूरी प्रदान की है। 5 साल के अंदर बैड लोन्स के समाधान से संबंधित इसमें एनएआरसीएल बैंकों का लगभग 200000 करोड रुपए का पूरा कर्ज टेकओवर कर लेगी जबकि इस पूंजी का इस्तेमाल बैंक कर्ज देने और अपने ग्रोथ में खर्च के रूप में कर सकेंगे। एनएआरसीएल लोन के लिए सहमत मूल्य का 15% नगद में भुगतान करेगा जबकि 85% सरकार की गारंटी वाली सिक्योरिटी रिसिप्ट्स में होगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च स्तर के कर्ज से जूझ रहे दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को राहत प्रदान करने के लिए कई संरचनात्मक और प्रक्रियागत सुधारों को स्वीकृति प्रदान की है:
- सभी नॉन टेलीकॉम रेवेन्यू को एडजेस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू (AGR) की परिभाषा से हटा दिया गया है।
- स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क पर ब्याज की दर मासिक चक्रवृद्धि के बजाय वार्षिक चक्रवृद्धि दर की गई है।
- दूरसंचार क्षेत्र के वैधानिक बकाया पर 4 साल के लिए अधिक स्थगन की घोषणा की गई है जो 1 अक्टूबर 2021 से लागू होगा।
- दूरसंचार क्षेत्र में स्वचालित मार्ग से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49% से बढ़ाकर 100% कर दी गई है।
- भविष्य की नीलामी में स्पेक्ट्रम की अवधि 20 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है।
जुलाई 2022 तक भारत का एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर का पेनाउ आपस में जुड़ जाएंगे। यह निर्णय संयुक्त रुप से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) द्वारा लिया गया है। यूपीआई-पेनाउ लिंकेज उपयोगकर्ताओं पारस्परिक आधार पर तत्काल फंड ट्रांसफर की एक प्रणाली है, जो सीमा-पार अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाने का एनपीसीआई इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और नेटवर्क फॉर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर (NETS) का एक प्रयास है। 2016 में लॉन्च UPI बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करने की रियल टाइम भुगतान प्रणाली है।
फोनपे ने फोनपे पल्स नामक डिजिटल भुगतान पर डाटा निगरानी और ट्रेंड वाला भारत का पहला इंटरैक्टिव प्लेटफार्म लॉन्च किया है। यह भारत के इंटरैक्टिव मानचित्र पर ग्राहकों के दो हजार करोड़ से भी ज्यादा डिजिटल लेनदेन को दिखाता है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB) ने अपनी पांचवी वर्षगांठ पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल तथा भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने खुले बाजार अधिग्रहण के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के 3.9% शेयर खरीद लिए हैं। इस अधिग्रहण के बाद LIC के पास BOI के कुल शेयर 7.05% हो गए हैं।
योजना/परियोजना
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने यस बैंक के साथ अपनी तरह का पहला रूपे ऑन-द-गो संपर्क रहित भुगतान समाधान लॉन्च करने हेतु एक समझौता किया है। इससे ₹5000 तक भुगतान बिना एटीएम कार्ड एवं पिन के किया जा सकता है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निधि (NIDHI) 2.0
(आतिथ्य उद्योग का राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस) योजना का उद्घाटन किया है। यह योजना पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन क्षेत्र के डिजिटलीकरण की सुविधा और आतिथ्य तथा पर्यटन क्षेत्र के लिए व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) तथा द रिस्पांसिबल टूरिज्म सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ पर्यटन के क्षेत्र में 'सतत पहल' को बढ़ावा देने तथा सक्रिय समर्थन हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (MDMA) के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने आपदा मित्र योजना का प्रशिक्षण मैनुअल तथा योजना दस्तावेज जारी किया। NDMA के 17वें स्थापना दिवस का विषय था - हिमालयी क्षेत्र में आपदा घटनाओं के प्रभाव को रोकना। NDMA का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने जन केयर शीर्षक से अमृत ग्रैंड चैलेंज प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य है टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ, बिग डाटा, एआई, ब्लॉकचेन एवं अन्य तकनीकों में 75 स्टार्टअप इनोवेशन की स्थापना करना। नई दिल्ली में जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान संस्थान परिषद (बीआईआरएसी) की दसवीं बायोटेक इनोवेटर्स मीट के दौरान इस पहल की शुरुआत की गई है।
27 सितंबर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सहयोग से प्रधानमंत्री उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के तहत भारत में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्यरत शहरी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सीड कैपिटल सहायता देने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) वर्चुअल ही लॉन्चच किया है। PMFME के तहत प्रति सदस्य ₹40000 की प्रारंभिक पूंजी सहायता हेतु स्वयं सहायता समूह द्वारा सीड कैपिटल पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटोमोबाइल और ड्रोन उद्योगों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को स्वीकृति प्रदान की है। नई पीढ़ी की तकनीक एवं हरित आटोमोटिव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए 25 हजार 938 करोड़ तथा ड्रोन उद्योग के लिए 120 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे देश में इस योजना से अगले 5 वर्षो में 45 हजार 500 करोड रुपए से अधिक का निवेश होगा तथा 7 लाख 60 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त प्राप्त होंगे।
नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट शून्य प्रदूषण वितरण वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शून्य कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उद्देश्य है शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देना। भारत में परिवहन वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड के होने वाले उत्सर्जन में शहरी मालवाहक वाहनों की हिस्सेदारी 10% है जिसमें 2030 तक 114% वृद्धि का अनुमान है।
सरकार ने निर्दिष्ट कृषि उत्पादों के लिए परिवहन एवं विपणन सहायता (TMA) योजना के दायरे को बढ़ा दिया है। अब इसमें डेयरी उत्पादों को भी शामिल कर लिया गया है। समुद्र द्वारा निर्यात पर 50% तथा वायु द्वारा निर्यात पर 100% की सहायता दरों में वृद्धि की गई है। इस योजना को 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यूरोप और उत्तरी अमेरिका के देशों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने निर्दिष्ट कृषि उत्पादों के परिवहन एवं विपणन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा 2019 में की थी।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 09 सितंबर 2021 को देश के 223 शहरों में मैं भी डिजिटल 3.0 अभियान शुरू किया है। कोविड-19 से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों की मदद के लिए 1 जून 2020 को शुरू पीएम स्वनिधि योजना के तहत डिजिटल ऑनबोर्डिंग और प्रशिक्षण के लिए शुरू किया गया एक विशेष अभियान है। भारतपे, फोनपे, पेटीएम, एमस्वाइप और ऐसवेयर जैसी कंपनियाँ स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन के लिए ट्रेनिंग देंगी तथा यूपीआई आईडी और क्यूआर कोड जारी करेंगी। अब तक 45.5 लाख लोगों ने इस अभियान के लिए आवेदन किया है जिन्हें ऋण के रूप में ₹2000 करोड़ प्रदान किया गया है।
8 सितंबर 2021 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत सरकार वस्त्र उद्योग को अगले 5 वर्षों में 10,683 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इससे न सिर्फ 7.5 लाख अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा, बल्कि अगले 5 वर्षों में 19000 करोड़़ रुपए से अधिक का निवेश भी प्राप्त होगा। वस्त्र उद्योग के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपए के परिव्यय वाली PLI योजना केंद्रीय बजट 2021-22 में 13 क्षेत्रों के लिए पहले से घोषित PLI योजनाओं का हिस्सा है। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही आयात बिलों में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2020 में PLI योजना शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य घरेलू इकाइयों में निर्मित उत्पादों से बढ़ती बिक्री पर कंपनियों को प्रोत्साहन देना था। इस PLI योजना को ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी हार्डवेयर, दूरसंचार उपकरण तथा खाद्य प्रसंस्करण जैसे उद्योगों के लिए भी अनुमोदित किया गया था।
छात्रों को व्यवसाय शुरू करने के लिए मूलधन उपलब्ध कराकर स्कूल स्तर पर ही युवा उद्यमियों का विकास करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने अपने सभी स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को ₹2000 का मूलधन प्रदान किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह कार्यक्रम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, खिचड़ीपुर में शुरू किया गया था।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री किशन रेड्डी गंगापुरम ने बुजुर्गों और युवाओं के बीच संवाद बढ़ाने के उद्देश्य से बुजुर्गों की बात देश के साथ नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया गया है। 75 साल के अमृत महोत्सव के तहत इस इस कार्यक्रम में युवाओं को 95 वर्ष की उम्र के बुजुर्गों से बातचीत का वीडियो राष्ट्रगान डॉट इन पर अपलोड करना होगा। इस दौरान मंत्री महोदय ने डॉ उत्पल बनर्जी की पुस्तक 'गीत गोविंदा : जयदेवाज डिवाइन ओडिसी' और 'गीत गोविंद पर एक प्रदर्शनी' का उद्घाटन भी किया।
गुजरात सरकार ने वतन प्रेम योजना लागू की है जिसकी शुरुआत 7 अगस्त 2021 को हुई थी। इस योजना के तहत गुजराती प्रवासी भारतीय यदि अपने पैतृक गांव का विकास करने के लिए दान देने के इच्छुक हैं तो उन्हें राज्य सरकार से वित्तीय सहायता मिलेगी (60:40)। यह योजना मादर-ए-वतन योजना का पुनः पैक किया गया संस्करण है।
अरुणाचल प्रदेश सरकार बजट 2021-22 में घोषित आत्मनिर्भर कार्यक्रम के तहत आत्मनिर्भर कृषि योजना एवं आत्मनिर्भर बागवानी योजना शुरू की है। फ्रंट-ऐडेड सब्सिडी पर आधारित इस योजना से किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिलेगा। राज्य स्तरीय समिति एवं जिला स्तरीय समितिय के माध्यम से लागू होने वाली इन योजनाओं को सरकार 60-60 करोड़ रुपए प्रदान करेगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन मिशन पंजाब शुरू किया है। कृषि, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, मंडी बोर्ड और स्टार्टअप पंजाब की भागीदारी वाले सार्वजनिक-निजी भागीदारी के इस मिशन का मुख्य उद्देश्य निवेश, परामर्श और बाजार पहुंच के लिए एंबेस्डर और भागीदारों के वैश्विक पूल को जुटाना है। इस मिशन के तहत सरकार शुरुआती निवेशकों को कोष का 10% तथा ₹10 करोड़ तक की गारंटी प्रदान करेगी।
गोवा देश का पहला राज्य है जो राज्य के लोगों को नि:शुल्क जल उपलब्ध करा रहा है। 7 अगस्त 2021 को राज्य के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत द्वारा शुरू की गई योजना सेव वाटर टू गेट फ्री वाटर के तहत 16000 लीटर जल का खपत करने वाले घरों से जल का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
संवैधानिक
राजस्थान सरकार ने पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार को संघीय अपराध बनाने के लिए राजस्थान पर्यटन व्यापार (सुविधा और विनियमन) अधिनियम 2010 में एक नई धारा 27(A) जोड़ा गया है। अब राज्य में पर्यटकों के साथ में जबरन वसूली, दलाली गतिविधि, गुमराह करने जैसे अपराधों को गैर जमानती बनाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फास्ट एंड सिक्योर ट्रांसमिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड्स (फास्टर) की शुरुआत की गई है। इस प्रणाली के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को जेल अधिकारियों एवं जांच एजेंसियों को इलेक्ट्रॉनिक व सुरक्षित रूप से दिया जा सकता है। इससे विचाराधीन कैदियों की शीघ्र रिहाई सुनिश्चित होगी तथा अनावश्यक गिरफ्तारी और हिरासत भी रुकेगी।
विज्ञान/रक्षा/स्वास्थ्य
उत्तर कोरिया ने ह्वांगसोंग नमक हाइपरसोनिक (ध्वनि की गति से 5 गुना अधिक गति) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण 28 सितंबर को किया है। एक महीने के भीतर उत्तर कोरिया द्वारा क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइल के बाद यह तीसरा परीक्षण किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडपिया तथा केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपला ने 28 सितंबर को डॉग मेडियेटेड रेबीज एलिमिनेशन के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPRE) की शुरुआत की है जिसका लक्ष्य 2030 तक रैबीज (हदकवा) से होने वाली मौतों को शून्य करना है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा तैयार इस के मसौदे के पांच स्तंभ हैं - राजनीतिक इच्छाशक्ति, निरंतर पोषण, अंतर क्षेत्रीय योजना, समन्वय और समीक्षा, सामुदायिक योजना तथा परिचालन अनुसंधान।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा उसके सहयोगी संगठनों ने जिनेवा में एक आभासी कार्यक्रम में 2030 तक मेनिंजाइटिस रोग से निपटने के लिए एक वैश्विक रोडमैप जारी किया है। इस रणनीति का उद्देश्य बैक्टीरियल मेनिंजाइटिस को रोकना है, जो इसका सबसे घातक रूप है। मेनिंजाइटिस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर झुर्रियों में सूजन संबंधी एक रोग है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी की सतह की निगरानी के लिए 27 सितंबर को कैलीफोर्निया के वांडेनबर्ग स्पेस फोर्स वैसे लैंडसैट 9 उपग्रह को लॉन्च किया है। आकाश में स्थित नई आँख के नाम से जाना जाने वाला यह उपग्रह एक अर्थ ऑब्जर्वेशन या मॉनिटरिंग उपग्रह है जो जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने में मदद करेगा। पहला लैंडसैट 1972 में लॉन्च किया गया था।
27 सितंबर को भारत ने डीआरडीओ द्वारा निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश के उन्नत संस्करण आकाश प्राइम का सफल परीक्षण एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर (ओडिशा) से किया। 96% स्वदेशी तकनीक से बनी यह मिसाइल 50 से 80 किलोमीटर तक 1800 मीटर ऊंचाई पर उड़ रहे विमान को मार गिराने में सक्षम है।
मेरी सरकार भारत ने भारतीय स्टार्टअप और तकनीकी उद्यमियों के लिए प्लेनेटोरियम इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है जिसका उद्देश्य स्वदेशी तारामंडल प्रणाली बनाने के लिए तकनीकी फर्मों और स्टार्टअप्स (भारत से बाहर) को एक मंच पर लाना है। आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत डिजिटल परिवर्तन के हिस्से के रूप में लॉन्च इस चैलेंज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के विजेताओं को क्रमश 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा।
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अपने पहले पर्यटन मिशन इंस्पिरेशन 4 के तहत 16 सितंबर को फ्लोरिडा यूएसए चार सिविलियन लोगों को अंतरिक्ष में भेजा जो 19 सितंबर को सकुशल वापस लौट आए। यह विश्व का पहला अंतरिक्ष मिशन था जिसमें सभी ग्रुप पेशेवर एस्ट्रोनॉट्स के बजाय आम लोग थे।
हैदराबाद स्थित रॉकेट प्रौद्योगिकी स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ समझौता करने वाली पहली निजी कंपनी बन गई है।.इस समझौते पर इसरो के वैज्ञानिक सचिव एवं अंतरिम इन-स्पेस समिति के अध्यक्ष आर उमामाहेश्वरन तथा स्काई एयरोस्पेस के सीईओ पवन चंदना ने हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार स्काई एयरोस्पेस अपने रॉकेट प्रणाली अथवा उपप्रणाली के विकास एवं परीक्षण में इसरो की सुविधाओं एवं विशेषज्ञता का उपयोग कर सकती है। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक द्वारा स्थापित स्काई एयरोस्पेस भारत का पहला निजी अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहन बना रही है।
ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने लक्षण आने से पूर्व ही 50 प्रकार के कैंसरों का पता लगाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा गैलेरी रक्त परीक्षण अभियान शुरू किया है। यह अभियान स्वास्थ्य लाभ कंपनी ग्रेल द्वारा शुरू किया गया है। इस परियोजना के तहत 1.4 लाख स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी तथा 50 से 77 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों का रक्त परीक्षण किया जाएगा। यूनाइटेड किंगडम में कैंसर से होने वाली मौतों में सर्वाधिक हिस्सा फेफड़े के कैंसर का है।
हैदराबाद स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अनुसंधान एवं विकास केंद्र में भारत का पहला स्वदेशी उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथेनॉल उत्पादन संयंत्र डिजाइन किया गया है। मेथेनॉल का उपयोग वायुयान के ईंधन के रूप में या फिर डाई मिथाइल ईथर लेकर बनाने के लिए किया जाता है। प्राकृतिक गैस से प्राप्त होने वाले मेथेनॉल कि भारत में काफी कम मात्रा में प्राप्ति के कारण आयातित प्राकृतिक गैस पर आधारित अत्यंत खर्चीली मेथेनॉल उत्पादन पद्धति के बजाय कोयला से मेथेनॉल बनाने की इस परियोजना की 2016 में सफलतापूर्वक शुरुआत की गई थी।
10 सितंबर को विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना को पहले परमाणु मिसाइल ट्रैकिंग जहाज के रूप में आईएनएस ध्रुव राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा लॉन्च किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) के सहयोग से हिंदुस्तान शिपयार्ड, विशाखापट्टनम ने बनाया है। यह परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले की पूर्व चेतावनी के साथ ही शत्रु देश की पनडुब्बियों का पता लगाने एवं अनुसंधान के लिए समुद्र तल का नक्शा बनाने में सक्षम है। यह पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों एवं दक्षिणी एशियाई भूभाग की निगरानी में भी सक्षम है। ऐसा नौसैनिक मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम विश्व की 5 महाशक्तियों के पास ही था और भारत इसे बनाने वाला विश्व का छठा देश है।
भारत के सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए 09 सितंबर 2021 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में मध्यम दूरी (70किमी) की जमीन से आसमान में मार करने वाले मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile) को आधिकारिक रूप में वायुसेना को सौंपा। विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम इस रक्षा प्रणाली की अधिकतम गति 2 मैक है। यह मिसाइल 360 डिग्री घूम कर एक साथ कई टारगेट को हिट कर सकती है। इसे भारतीय उद्योग के सहयोग से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
चीन ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह गाओफेन - 5 02 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। चीन के उत्तरी प्रांत शांक्सी के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 4 सी राकेट द्वारा उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया है। जल जमीन और पर्यावरण की व्यापक निगरानी से संबंधित यह एक हाइपरस्पेक्ट्रेल उपग्रह है, जिसकी मदद से आपदा रोकने में सहायता प्राप्त होगी। पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों की श्रृंखला की दृष्टि से यह 24वाँ उपग्रह है, जबकि लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट श्रृंखला का यह 387वाँ उड़ान था।
महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड में एक विश्व स्तरीय विज्ञान शहर भारत रत्न राजीव गांधी साइंस इनोवेशन सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया है।
कृषि कचरे से बनी जैव ईंटों से निर्मित भारत की प्रथम इमारत का उद्घाटन आईआईटी हैदराबाद में किया गया है। डिजाइन विभाग में प्रोफेसर दीपक जॉन मैथ्यू की देखरेख में शोध विद्वान प्रियव्रत राउत्रे द्वारा यह प्रौद्योगिकी विकसित की गई है।
भारतीय विज्ञान संस्थान (II, बंग्लुरु) एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO, बंग्लुरु) के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रुप से अंतरिक्ष में सूक्ष्म जीवों की खेती करने के लिए एक स्वनिहित उपकरण का विकास किया है जो वैज्ञानिकों को बाहरी अंतरिक्ष में जैविक खेती करने में मदद करेगा। इस उपकरण का उपयोग अन्य जीवों पर तथा गैर जैविक प्रयोगों के अध्ययन के लिए भी किया जा सकता है।
आईआईटी रोपड़ की इनक्यूबेटेड स्टार्टअप कंपनी अर्बन एयर लेबोरेटरी द्वारा विश्व का प्रथम पौधा आधारित स्मार्ट एयर प्यूरीफायर यूब्रीद लाइफ (Ubreathe Life) विकसित किया गया है, जो गैसीय एवं जैविक संदूषकों को हटाते हुए भीतरी स्थान में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है।
नौसेना ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित तथा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा निर्मित पहले स्वदेशी नेवल एंट्री ड्रोन सिस्टम (NADS) की आपूर्ति के लिए BEL के साथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया है। यह सिस्टम लेजर आधारित तंत्र के उपयोग से माइक्रो ड्रोन का पता लगाकर उसे नष्ट करने में सक्षम है।
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) ने दक्षिण एशियाई उन्नत अनुसंधान एवं विकास संस्थान (SAIARD) के साथ एकीकृत नदी तलहटी प्रबंधन में क्षमता निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा क्षमता निर्माण गतिविधियों को लागू करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) के साथ भी दक्षिण एशियाई उन्नत अनुसंधान एवं विकास संस्थान ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
भारतीय रक्षा मंत्रालय एवं अमेरिकी रक्षा विभाग ने रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल के तहत मानवरहित विमानों के संबंध में एक परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें अमेरिका की एयरफोर्स रिसर्च लैबोरेट्री, भारतीय वायुसेना एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के बीच सहयोग का खाका तैयार किया गया है, जबकि वह वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान और एयरोस्पेस सिस्टम निदेशालय इसे क्रियान्वित करने वाले मुख्य संगठन होंगे। यह परियोजना समझौता भारत और अमेरिका के बीच 2006 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का हिस्सा है, जिसका 2015 में नवीनीकरण किया गया था।
पर्यावरण
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने वाले संयंत्र स्थापित करने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत स्थापित संयंत्र ठोस अपशिष्ट को कंप्रेशन बायोगैस (सीबीजी) में बदल देगा जिसका इस्तेमाल वाहनों के ईंधन के रूप में होगा, जबकि एसडीएमसी बायोगैस संयंत्र तथा सीबीजी गैस स्टेशन के लिए स्थान प्रदान करेगा।
हाल ही में गुलाब नामक चक्रवात आंध्रप्रदेश के तट से टकराया है। इसे यह नाम पाकिस्तान ने दिया है। इससे आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। फिर यह उड़ीसा में प्रवेश कर गया।
सीएसआइआर-सीएमईआरआई ने हरित एवं प्रदूषण मुक्त भारत को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा आधारित खाना पकाने की प्रणाली सोलर डीसी सिस्टम का विकास किया है जिसे आसनसोल ब्रेल अकादमी, पश्चिम बंगाल को सौंपा गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने 2005 के बाद पहली बार वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। नए दिशानिर्देश विशेषकर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड एवं जीवाश्म ईंधन से होने वाले प्रदूषण से संबंधित हैं। कानूनी रूप से अबाध्यकारी इन दिशानिर्देशों के अनुसार निर्धारित की गई सीमा से औसत वार्षिक पीएम 2.5 सांद्रता 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और आईआईटी रुड़की ने जैसलमेर से जुरासिक युग के हायबोडोंट शार्क की नई प्रजाति के दातों का पता लगाया है। इस नई प्रजाति का नाम स्ट्रोफोडस जैसलमेरेनसिस रखा गया है जिसका भारतीय उपमहाद्वीप में यह पहला रिकॉर्ड है।
मणिपुर के प्रसिद्ध सिराराखोंग (हाथी) मिर्च तथा तामेंगलोंग संतरे को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिला है। हाल ही में नागालैंड की कम कैलोरी एवं उच्च पोटेशियम वाली नागा खीरा वर्षा जल से उगाई जाने वाली राजस्थान की सोजत मेहंदी तथा असम की पारंपरिक जुडिमा वाइन (दिमासा आदिवासियों द्वारा चावल एवं जड़ी बूटियों से तैयार) को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है। जीआई टैग बौद्धिक संपदा का एक रूप है जो किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र या स्थान के लिए विशिष्ट वस्तुओं/उत्पादों को दिया जाने वाला एक प्रमाणन या संकेत है।
तमिलनाडु के कोवलम समुद्र तट और पुडुचेरी में ईडन समुद्र तट को ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित (फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन, डेनमार्क द्वारा) करने के साथ ही भारत में ब्लू फ्लैग प्रमाणन वाले तटों की कुल संख्या 10 हो गई है।
टाटा स्टील ने जमशेदपुर में ब्लास्ट फर्नेस गैस से कार्बन डाइऑक्साइड संग्रहित करने और उसे पुनः उपयोग में लाने का भारत का पहला संयंत्र शुरू किया है। कार्बन कैप्चर एंड यूटिलाइजेशन सुविधा का उद्घाटन टीवी नरेंद्र ने किया है। प्रतिदिन 5 टन कार्बन संग्रहीत करने में सक्षम इस तकनीक से इस्पात संयंत्रों के कार्बनीकरण के साथ ही हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के नए अवसर भी खुलेंगे।
12 सितंबर 2021 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में भारत की सबसे बड़ी ओपन-एयर फर्नरी का उद्घाटन जाने-माने विशेषज्ञ नीलांबर कुनेठा द्वारा किया गया है। 1800 मीटर की ऊंचाई पर 4 एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल में फैले इस फर्नरी में 120 से ज्यादा फर्न की प्रजातियां पाई जाती हैं। इस फर्नरी से ज्यादा फर्न मात्र केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित जवाहरलाल नेहरू ट्रॉपिकल बॉटनिकल गार्डन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में पाए जाते हैं। इससे पूर्व जुलाई 2021 में उत्तराखंड के देहरादून जिले में भारत के पहले क्रिप्टोगैमिक गार्डन का उद्घाटन किया गया था।
08 सितंबर 2021 को चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट चौक पर देश का सबसे ऊँचा (24 मीटर ऊँचा) वायु शोधक यंत्र (एयर प्यूरिफायर) बनकर तैयार हो गया है। 'नीले आसमान के नीचे स्वच्छ हवा' के दूसरे अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के सलाहकार धर्मपाल द्वारा जिसका उद्घाटन किया गया। पियस एयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाया गया यह वायु शोधक यंत्र 500 मीटर के दायरे में हवा को शुद्ध करेगा।
हरित रणनीतिक साझेदारी (Green Strategic Partnership) के हिस्से के रूप में भारत और डेनमार्क ने संयुक्त रुप से अपतटीय पवन पर उत्कृष्टता केंद्र लॉन्च किया है। 9 सितंबर 2021 को नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह तथा डेनमार्क के जलवायु, ऊर्जा एवं उपयोगिता मंत्री डैन जोर्गेन्सन ने मुलाकात के दौरान इसी लॉन्च किया है। भारत का पूरा नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो 146 गीगावाट है, जबकि भारत ने 2030 तक 450 गीगावाट
नवीकरणीय ऊर्जा का क्षमता का लक्ष्य रखा है। भारत जी-20 समूह का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी कार्रवाई तापमान में वैश्विक बढ़ोतरी के संबंध में पेरिस जलवायु समझौते के अनुरूप है।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव 7 सितंबर 2021 को 'नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा' के दूसरे अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के आनंद विहार में भारत के पहले कार्यात्मक स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया। टॉवर का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप किया गया है, तथा टॉवर में इस्तेमाल होने वाले फिल्ट्रेशन सिस्टम को मिनेसोटा विश्वविद्यालय द्वारा डिजाइन किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत प्राण नामक एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
तमिलनाडु सरकार ने राज्य के दक्षिण पूर्वी तट पर पाक खाड़ी में डुगोंग के संरक्षण के लिए भारत का पहला संरक्षण रिजर्व स्थापित करने की घोषणा की है। समुद्री गाय के नाम से चर्चित डुगोंग के संरक्षण के लिए स्थापित होने वाला यह संरक्षण रिजर्व आदिरामपट्टिनम से अमापट्टिनम तक पाक खाड़ी के उत्तरी भाग में 500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा।
गंभीर रूप से लुप्त प्राय कछुओं की तीन प्रजातियों को बचाने के प्रयास के लिए टर्टल सर्वाइवल एलायंस, आई सी यू एन / एसएससी कछुआ और मीठे पानी के कछुए विशेषज्ञ समूह, टर्टल कंजर्वेंसी और कछुआ संरक्षण कोष द्वारा शैलेंद्र सिंह को बलहर कछुआ संरक्षण पुरस्कार प्रदान किया गया है।
संस्कृति
भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी घाटी में ब्रह्मपुत्र पठार पर एक हिंदू तीर्थ स्थल परशुराम कुंड के विकास का कार्य प्रारंभ किया है। यह विकास कार्य पर्यटन मंत्रालय ने प्राशाद योजना के अंतर्गत 37.88 करोड रुपए की लागत से शुरू किया है।
राज्य
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर 25 सितंबर को शिक्षा, कौशल विकास, खेल और कृषि के क्षेत्र में स्वैच्छिक सेवा प्रदान करने के लिए समर्पण पोर्टल लांच किया है। यह जयंती पूरे देश में समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के काजा में दुनिया के सबसे ऊंचे (3600 मीटर) इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। इससे प्रदूषण कम होगा तथा क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा मिलेगा।
तमिलनाडु के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व्यापार और निवेश संवर्धन ब्यूरो ने एक आपूर्तिकर्ता विकास कार्यक्रम के तहत वालमार्ट और फ्लिपकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते का उद्देश्य गहन प्रशिक्षण एवं समर्थन के जरिए एमएसएमई क्षमताओं का विस्तार करना तथा एमएसएमई को अपने व्यवसाय को बढ़ाने तथा घरेलू एवं वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का हिस्सा बनने में मदद करना है।
उत्तर प्रदेश सरकार नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों एवं सहायक उपकरणों के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित करेगी।
केंद्रीय उद्यमिता कौशल विकास इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नागालैंड के पहले सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क का उद्घाटन किया है। यह पार्क नागालैंड की राजधानी कोहिमा में स्थित है।
नागालैंड के दो दिवसीय पर केंद्रीय मंत्री ने कौशल आचार्य पुरस्कार भी वितरित किए।
तेलंगाना की सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के तारका रामाराव ने अगले राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी नीति जारी की है। इस नीति का लक्ष्य है अगले 5 वर्षों में राज्य से आईटी निर्यात को दोगुना करना। इस नीति से आईटी संबंधी सेवाओं में चार लाख रोजगार के सृजन की संभावना है। राज्य सरकार आईटी स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 13 सौ करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड स्थापित करेगी। हाल ही में तेलंगाना सरकार ने डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेडिसिन फ्रॉम द स्काई पर योजना भी शुरू की है।
सिक्किम सरकार ने कॉपर महसीर मछली को राजकीय मछली घोषित किया है यह मछली मुख्यतः तीस्ता और रंगित नदियों के अलावा इनकी सहायक नदियों में भी पाई जाती है। यह मछली आईयूसीएन की लाल सूची में एक लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध है।
असम सरकार ने ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित राज्य के सबसे पुराने वन्य जीव अभ्यारण का नाम राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान से बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने का फैसला किया है। इसे 1985 में वन्य जीव अभ्यारण, 1999 में राष्ट्रीय उद्यान और फिर 2016 में टाइगर रिजर्व में बदल दिया गया, स्थलाकृति की समानता एवं एक सींग वाले गैंडे की बहुतायता के कारण इसे 'मिनी काजीरंगा' के नाम से भी जाना जाता है।
राजस्थान सरकार ने राज्य विधानसभा से बाल विवाह सहित विवाह के अनिवार्य पंजीकरण के लिए राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधेयक पारित किया है। इसके तहत बाल विवाह सहित सभी वैध-अवैध विवाह की जानकारी विवाह के 30 दिनों के भीतर देनी होगी। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवार ने ऐसा सर्वोच्च न्यायालय की निर्देशों के तहत किया जाना बताया है।
2 सितंबर 2021 को गुजरात के केवड़िया नगर में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी ने घोषणा की है कि गुजरात सरकार गांधीनगर में 10 से 13 मार्च 2022 के बीच 12वें डिफेंस एक्सपो-2022 की मेजबानी करेगी। प्रति 2 वर्षों पर आयोजित होने वाले इस डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में 100 देशों के भाग लेने की उम्मीद है।
5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन करीब 2 साल के बाद लद्दाख प्रशासन ने हिम तेंदुए को राज्य पशु तथा काली गर्दन वाली सारस को राज्य पक्षी घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के पहले काली गर्दन वाली सारस राज्य पक्षी तथा कश्मीरी हिरण (हंगुल) राज्य पशु था।
हिमाचल प्रदेश राज्य के 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। देश के 51.45% वयस्कों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
रिपोर्ट/सूचकांक/रैंकिंग
20 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने खाद्य सुरक्षा के पांच मानकों पर तीसरा राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2020-21 जारी किया है। इस सूचकांक में बड़े राज्यों में गुजरात, छोटे राज्यों में गोवा तथा केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर, अंडमान निकोबार एवं नई दिल्ली में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
15 सितंबर को व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने अपनी व्यापार और विकास रिपोर्ट 2021 जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार :
- भारतीय अर्थव्यवस्था 2020 में 7% के संकुचन के मुकाबले 2021 में पिछले 4 साल की उच्च विकास दर 7.2% प्राप्त करेगी।
- चीन की 1.3% वृद्धि दर के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने का अनुमान है।
- रोजगार की धीमी रिकवरी और प्रतिकूल नीतिगत माहौल के कारण 2022 में यह विकास दर 6.7% हो सकती है।
- भारतीय अर्थव्यवस्था में 2021 की पहली तिमाही में 1.9 प्रतिशत की मजबूती दिखाई है।
- वैश्विक अर्थव्यवस्था 2021 में पिछले 50 वर्षों में सबसे तेज 5.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 2030 तक वैश्विक आयात में 3.9% हिस्सेदारी के साथ चौथा तथा 2050 तक 5.9% हिस्सेदारी के साथ विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक बनने की संभावना है। वैश्विक आयात में अमेरिका और यूरोपीय संघ की हिस्सेदारी घटेगी जबकि एशिया की हिस्सेदारी बढ़ेगी। 2030 तक चीन की विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना है। वर्तमान में वैश्विक जीडीपी में 3.3% हिस्सेदारी के साथ भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 2050 तक 6.8% हिस्सेदारी के साथ भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।
कार्नेल विश्वविद्यालय, इनसीड और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा संकलित एवं प्रकाशित वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 के 14वें संस्करण में भारत की रैंकिंग 48 से सुधर कर 46 हो गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार आईटीसी सेवाओं के निर्यात संकेतक में भारत नेतृत्वकारी भूमिका में है। घरेलू उद्योग विविधीकरण (12वीं) और विज्ञान इंजीनियरिंग में (स्नातक 12वीं में) भारत शीर्ष स्थान पर है। इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड प्रथम स्थान पर है जबकि एशियाई देशों में कोरिया गणराज्य शीर्ष समग्र रूप से पाँचवें) स्थान पर है। निम्न मध्यम आय वर्ग की अर्थव्यवस्था में भारत दूसरे तथा मध्य और दक्षिणी एशिया की 10 अर्थव्यवस्था में शीर्ष स्थान पर है। जीआईआई 2021 की थीम - ट्रैकिंग इनोवेशन थ्रू द कोविड-19 क्राइसिस।
13 सितंबर को विश्व बैंक ने ग्राउंडस्वेल रिपोर्ट ग्राउंडस्वेल पार्ट - 2 : एक्टिंग ऑन इंटरनेशनल क्लाइमेट माइग्रेशन जारी किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार :
- जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व के 6 क्षेत्रों में 2050 तक 216 मिलियन लोगों का अपने ही देशों से विस्थापन हो सकता है।
- आंतरिक एवं बह्य प्रवासन हॉटस्पॉट 2030 की शुरुआत में उभर सकते हैं तथा 2050 तक और बढ़ सकते हैं एवं तेज हो सकते हैं।
- वैश्विक ग्रीन हाउस उत्सर्जन को कम करके तथा समावेशी एवं लचीले विकास सुनिश्चित करने हेतु तत्काल कार्रवाई के द्वारा आंतरिक जलवायु प्रवासन को 60 से 80% तक कम किया जा सकता है।
- उप-सहारा अफ्रीका में 2050 तक आंतरिक जलवायु शरणार्थियों की संख्या सर्वाधिक होने की संभावना है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी एवं राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा तैयार शिक्षण संस्थाओं के छठें इंडिया रैंकिंग 2021 में आईआईटी मद्रास ने तीसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। समग्र श्रेणी के अलावा इंजीनियरिंग वर्ग में भी आईआईटी मद्रास लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर है।
इंडिया रैंकिंग 2021 :
◆ पहली बार शुरू अनुसंधान संस्थान में शीर्ष स्थान - भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु
◆ विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष स्थान - भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु
◆ प्रबंधन वर्ग में शीर्ष स्थान - आईआईएम अहमदाबाद
◆ चिकित्सा वर्ग में शीर्ष स्थान - एम्स, नई दिल्ली
◆ फार्मेसी वर्ग में शीर्ष स्थान - जामिया हमदर्द
◆ कॉलेज वर्ग में शीर्ष स्थान - मिरांडा कॉलेज
◆ विधि वर्ग में शीर्ष स्थान - नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरु
टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में लगातार छठी बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। तीन संकेतों के आधार पर 99 देशों के 1600 विश्वविद्यालयों में आईआईएससी बंगलुरु को 350वीं रैंक के साथ शीर्ष भारतीय संस्थान का खिताब मिला है।
संक्षिप्तकी
दिवस
कनाडा के शहर बर्नाबी ने 5 सितंबर को गौरी लंकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए इसे गौरी लंकेश दिवस घोषित किया है। वामपंथी पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 में बंगलुरु में उनके हिंदूत्व विरोधी रुख के कारण हत्या कर दी गई थी।
भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा 6 से 12 सितंबर 2021 तक खाद्य प्रसंस्करण सप्ताह मनाया जा रहा है।
प्रतिवर्ष साक्षरता के महत्व को बताने के लिए 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यूनेस्को ने पहली बार 8 सितंबर 1966 को साक्षरता दिवस के रूप में मनाया था, जबकि पहला अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर 1967 में मनाया गया था। इस वर्ष इस दिवस का विषय है - मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता : डिजिटल विभाजन को कम करना।
16 सितम्बर - अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस
इस वर्ष का थीम - मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल : हमें हमारे भोजन और टीको को ठंडा रखना।
27 सितम्बर - इस वर्ष का थीम - समावेशी विकास के लिए पर्यटन। इस बार भारत के पर्यटन मंत्रालय ने निधि 2.0 तथा भारत पर्यटन सांख्यिकी - एक नजर में, 2021 लॉन्च किया है।
नियुक्ति
एमिरेट्स के संपादक एवं आनंद बाजार ग्रुप के ऑफ पब्लिकेशन के उपाध्यक्ष अवीक सरकार को भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) का फिर से अध्यक्ष चुना गया है। द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के के एन शांत कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया है।
प्रकृति स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं भाजपा की वरिष्ठ विधायक डॉ निमाबेन आचार्य को गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह पटेल सरकार में मंत्री बनाए गए राजेंद्र त्रिवेदी की जगह ली है।
एन आर रवि ने नागा शांति वार्ता के केंद्र सरकार के वार्ताकार पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में उन्हें तमिलनाडु राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत अक्षय मिश्रा को नए वार्ताकार के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है। नागालैंड शांति समझौते पर 3 अगस्त 2015 को भारत सरकार तथा नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) ने हस्ताक्षर किए थे।
लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का 34वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
भारत के अगले (27वें) वायुसेना प्रमुख (एयर चीफ मार्शल) के रूप में विवेक राम चौधरी की नियुक्ति की गई है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कैलाश सत्यार्थी को सतत विकास लक्ष्य (SDG) एडवोकेट नियुक्त किया है। वे बाल अधिकारों की रक्षा एवं उन्हें बढ़ावा देने की क्षेत्र में कार्य करेंगे। उनके साथ ही वेलेंटीना मुनोज रवनल, ब्रेड स्मिथ और ब्लैकपिंक को भी सतत विकास लक्ष्य एडवोकेट नियुक्त किया गया है जो सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में अपने प्रभाव का उपयोग करेंगे।
चरणजीत चन्नी पंजाब के पहले दलित एवं राज्य के 16 में मुख्यमंत्री हैं जिन्हें 18 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूरे कैबिनेट सहित इस्तीफा देने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री के साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय प्राधिकरण (NCTL) के स्थाई अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की सेवानिवृत्ति के बाद 11 सितंबर को NCTL के तीसरे कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल ने पदभार ग्रहण किया है। मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल को 23 अक्टूबर 2019 को NCTL का न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया थे। NCTL नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के आदेशों, प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेशों तथा भारतीय दिवाला एवं शोधन क्षमता बोर्ड द्वारा जारी आदेशों के विरुद्ध अपील की सुनवाई करता है।
मोरक्को के राजा मोहम्मद - 6 ने अजीज अखानौच को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। मोरक्को में हो 8 सितंबर को हुए संसदीय चुनाव में अजीज अखानौच की पार्टी नेशनल रैली ऑफ इंडिपेंडेंट्स को 395 में से 110 सीटें प्राप्त हुई जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री साद दीन एल ओटमानी की जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी को मात्र 13 सीटें मिलीं।
हर्ष भूपेंद्र बंगारी को आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम बैंक) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। डेविड रसकुनिहा के 3 वर्ष के प्रबंध निदेशक के कार्यकाल की समाप्ति के बाद 10 उम्मीदवारों में बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा उनके नाम की सिफारिश पर उन्होंने 8 सितंबर को पदभार ग्रहण कर लिया है। वह 1995 ई में एक्जिम बैंक में शामिल हुई थीं।
4 सितंबर 2021 को इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के संचालन परिषद ने सर्वसम्मति से सतीश पारेख को इंटरनेशनल रोड फेडरेशन, इंडिया चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का समर्थन किया है। 1948 में स्थापित इंटरनेशनल रोड फेडरेशन 2009 से भारत में सक्रिय है। यह संगठन दुनिया भर में बेहतर एवं सुरक्षित सड़कों के लिए काम करता है।
अमेरिका की अफगानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान ने वहां कब्जा करते हुए अपनी अंतरिम सरकार घोषित कर दी है। कंधार के मुल्ला मोहम्मद हसन अंखुद को अंतरिम कैबिनेट का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। तालिबान के साथ संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के अलावा मुल्ला अब्दुल सलाम हनफी को इस अंतरिम सरकार का उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वैश्विक आतंकी सूची में शामिल सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री का प्रभार मिला है। ईरान की तरह सरकार के सर्वोच्च नेता के रूप में तालिबान के सुप्रीम कमांडर हिबतुल्लाह अंखुदजादा को बनाया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) की पहली महिला अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वर्तिका शुक्ला को नियुक्त किया गया है। आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग करने वाली वर्तिका शुक्ला 1988 ई में EIL में शामिल हुई थी।
उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने डॉ परसाराम पट्टाभि केशव रामाचार्युलु को राज्यसभा का नया महासचिव नियुक्त किया है। 2018 से राज्यसभा सचिवालय में सचिव के रूप में कार्यरत श्री रामाचार्युलु ऐसे पहले कर्मचारी हैं, जिन्हें महासचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने देश में आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप में 1985 बैच के अधिकारी IRS जगन्नाथ विद्याधर महापात्रा की नियुक्ति को अनुमति प्रदान की है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP प्रकाश सिंह के पुत्र एवं राजस्थान कैडर के 1988 बैच के IPS अधिकारी पंकज सिंह को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। 1988 बैच के ही तमिलनाडु कैडर के IPS अधिकारी संजय अरोड़ा को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (HSBC) एशिया ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने के साथ ही, HSBC एशिया की ऑडिट कमेटी तथा रिस्क कमेटी का सदस्य भी नियुक्त किया है।
निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक से कांग्रेस के वर्तमान राज्यसभा सांसद (तीसरी बार) ऑस्कर फर्नांडीस का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह 1983 से 1997 तक 5 बार लोकसभा सदस्य भी रहे। वह एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी नर्तक भी थे। युवाओं को पुस्तकालय की सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने 'जॉली क्लब' एनजीओ की स्थापना भी की थी।
39 साल से कोमा में चल रहे फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर जीन पियरे ऐडम्स का निधन हो गया है। 1982 ई में घुटने की सर्जरी के दौरान एक चिकित्सकीय गलती के कारण वह कोमा में चले गए थे।
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता तथा ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने तीन बार तत्कालीन जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोपोर का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 2020 में उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित किया गया था।
2003 से 2009 तक नामित तथा 2010 से 2016 तक मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद रहे द पायनियर समाचार पत्र के संपादक एवं प्रबंध निदेशक चंदन मित्रा का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कोलकाता के द स्टेट्समैन समाचार पत्र में सहायक संपादक के रूप में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले चंदन मित्रा को राजनीति, जलवायु परिवर्तन, शहरी एवं ग्रामीण विकास, विरासत तथा शिक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार रखने के लिए प्रसिद्ध थे। बाद में वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ गए थे।
चर्चित व्यक्ति
1966 ई में इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) की स्थापना करने वाले स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ₹125 का स्मारक सिक्का जारी किया है।
लद्दाखी स्थित भारतीय खगोल वेधशाला में प्रभारी अभियंता दोर्जे आंगचुक को विश्व के 10 अन्य लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (मुख्यालय - पेरिस, फ्रांस) का प्रथम भारतीय मानद सदस्य नियुक्त किया गया है। यह सम्मान उन्हें उत्कृष्ट खगोल फोटोग्राफी के माध्यम से लद्दाख क्षेत्र में खगोल विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए मिला है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESFB) ने अपनी पांचवी वर्षगांठ पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल तथा भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
खेलों में मासिक धर्म वाली लड़कियों को और ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए खेल का सामान और कपड़े बनाने वाली जर्मन कंपनी एडिडास ने अपने नवीनतम डिजाइन किए गए उत्पाद नवाचार के लिए टोक्यो ओलंपिक, 2020 में भारोत्तोलन में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को अपने 'स्टे इन प्ले' अभियान में सम्मिलित किया है।
पुरस्कार
गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GEM) डिजिटल टेक्नोलॉजी के सर्वश्रेष्ठ उपयोग श्रेणी में सीआईपीएस एक्सीलेंस इन प्रोक्योरमेंट अवार्ड 2021 जीता है। जीईएम की ओर से यह पुरस्कार ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के प्रथम सचिव (आर्थिक) श्री रोहित वाधगना ने लंदन में आयोजित एक समारोह में प्राप्त किया।
फैरोज फैजा बीथर (बांग्लादेश) को 2021 चेंजमेकर अवार्ड तथा संयुक्त राष्ट्र की पूर्व अवर सचिव तथा यूएन वूमन की कार्यकारी निदेशक फुमजिले म्लाम्बान्गकुका उनको 2021 नोबेल गोलकीपर अवॉर्ड का विजेता घोषित किया गया है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने फैरोज को अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए तथा फुमजिले को उनके लैंगिक विकास पर अटूट वैश्विक नेतृत्व तथा महिलाओं एवं लड़कियों पर कोविड-19 के असमान प्रभाव को संबोधित करने के लिए निरंतर वकालत हेतु सम्मानित किया गया है।
सतत विकास पर 9वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को एसडीजी प्रोग्रेस अवार्ड से सम्मानित किया है। उन्हें यह पुरस्कार सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में बांग्लादेश की निरंतर प्रगति के लिए प्रदान किया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सैन्य नर्सिंग सेवा की उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर एसवी सरस्वती को नर्सिंग क्षेत्र का सर्वोच्च राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है।
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) को राजभाषा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2019-20 में प्रदान किया गया है। एनएमडीसी पिछले 3 वर्षों से सी क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी में यह पुरस्कार जीत रहा है। 16 सितंबर को हिंदी दिवस पर यह पुरस्कार गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा प्रदान किया गया है।
इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स [(इक्रीमेट) मुख्यालय - पाटनचेरु, हैदराबाद] ने उप-सहारा अफ्रीका के 13 देशों में खाद्य सुरक्षा में सुधार से संबंधित ट्रॉपिकल लेग्यूम्स प्रोजेक्ट के लिए
अफ्रीका खाद्य पुरस्कार 2021 जीता है। संस्थान के महानिदेशक डॉ जैकलीन डी'आरोस ह्यूजेस ने केन्या की राजधानी नैरोबी में अफ्रीकन ग्रीन रिवॉल्यूशन फोरम 2021 शिखर सम्मेलन में दिए गए पुरस्कार को वर्चुअली प्राप्त किया है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-संस्थापक एवं सह-निदेशक लेखिका नमिता गोखले को 7वें 'यामिन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार से सम्मानित की जाने वाली नमिता गोखले पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला हैं। यह पुरस्कार 2015 से महिला पेशेवरों के एक समूह द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
मुंबई के 12 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता अयान शंकटा को पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान हेतु उनके प्रयासों के लिए उन्हें इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवार्ड, 2021 से सम्मानित किया गया है। अयान ने पवई झील के संरक्षण एवं पुनर्वास से संबंधित परियोजना के लिए 8-14 आयु वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह पुरस्कार पाने वाले अयान विश्व के 25 पर्यावरण कार्यकर्ताओं में से एक हैं।
भारत के न्यूरो सर्जन डॉ बसंत कुमार मिश्रा को अमेरिकन एसोसिएशन आफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन के न्यूरोसर्जरी में इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया है। यह सम्मान पाने वाले वह भारत के प्रथम चिकित्सक हैं।
सतलज जल विद्युत निगम (SJVN) को बेस्ट ग्रोथ परफॉर्मेंस पावर की श्रेणी में डैन एंड ब्रैडस्ट्रीट - कारपोरेट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। को यह पुरस्कार 'भारत की शीर्ष 500 कंपनियाँ, 2021' नामक एक आभासी कार्यक्रम में प्रदान किया गया है।
रमन मैग्सेसे पुरस्कार (एशिया का नोबेल पुरस्कार के रूप में चर्चित) 2021 :
- डॉ फिरदौसी कादरी (बांग्लादेश) - हैजा और टाइफाइड की सस्ती वैक्सीन विकसित करने के लिए।
- मुहम्मद अजमल साकिब (पाकिस्तान) - 'अखूवत' नामक ब्याज मुक्त माइक्रोफाइनेंस कार्यक्रम विकसित करने के लिए।
- स्टीवन मंसी (अमेरिका) - शरणार्थियों की सहायता तथा एशिया में शांति निर्माण के लिए।
- रॉबर्टो बैलोन (फिलीपींस) - स्थाई समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर मत्स्य उद्योग को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के लिए।
- वॉचडॉक (इंडोनेशिया) - खोजी पत्रकारिता एवं वृत्तचित्र निर्माण से कम उजागर किए गए मुद्दों को प्रकाश में लाने के लिए।
पुस्तक और लेखक
भारत में मानवाधिकार और आतंकवाद - सुब्रमण्यम स्वामी
द बैटल ऑफ रेजांग ला - कुलदीप यादव.
400 डेज - चेतन भगत.
शाइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया - डॉ प्रभलीन सिंह.
ए रूड लाइफ - वीर सांघवी.
बैक टू द रूट्स - तमन्ना भाटिया.
माय लाइफ इन फुल : वर्क फैमिली एंड आवर फ्यूचर - इंदिरा नूई.
नो योर राइट्स एंड क्लेम देम : अ गाइड फॉर यूथ - एंजलीना जोली, एमनेस्टी इंटरनेशनल और मानवाधिकार वकील गेराल्डिन वान ब्यूरेन क्यूसी.
सभा-सम्मेलन
क्वाड नेताओं की 24 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में पहली बार व्यक्तिगत रूप से आयोजित शिखर बैठक की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने की। इसमें सदस्य देश के रूप में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन तथा जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने शिरकत की। इस दौरान इस शिखर सम्मेलन का प्रत्येक वर्ष आयोजन करने का फैसला लिया गया। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का मुकाबला करने के लिए 2017 में गठित क्वाड की पहली बैठक वस्तुतः मार्च 2021 में आयोजित की गई थी। इसी बैठक के दौरान अमेरिका ने भारत को 157 कलाकृतियों तथा पुरावशेषों को सौंपा है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 24 सितंबर को शिलांग, मेघालय में दो दिवसीय पूर्वोत्तर शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है।
25 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहकारिता के पहले मेगा सम्मेलन को संबोधित किया। इसका आयोजन इफ्को, नेशनल कोऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया, अमूल तथा सहकार भारती ने किया था।
अगले महीने होने वाली 'भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता' से ठीक पहले दोनों देशों के बीच कोयले और खानों को लेकर संयुक्त कार्य समूह (JWG) की पहली बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। 23 सितंबर को आयोजित इस बैठक की सहअध्यक्षता भारत की ओर से अतिरिक्त कोयला सचिव विनोद कुमार तिवारी तथा आस्ट्रेलिया की ओर से संसाधन विभाग के प्रमुख पॉल ट्रॉटमैन ने की। दोनों देशों ने वर्तमान एवं भविष्य के परिदृश्य में भारतीय कोयला संसाधनों के अलावा स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी, भूतल कोयला गैसीकरण, कोल बेड मीथेन तथा कार्बन कैप्चर उपयोग एवं भंडारण में सहयोग पर भी चर्चा की।
23 सितंबर को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कनेक्टिंग ऑल इंडियंस नाम की एक रणनीति कार्यशाला का आयोजन किया जिसका उद्देश्य भारत को दुनिया का सबसे बड़ा जुड़ाव वाला देश बनाना है। इस कार्यशाला की अध्यक्षता राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने की। इस कार्यशाला में देश के सबसे बड़े इंटरनेट सेवा प्रदाता सहित सार्वजनिक एवं निजी हितधारको ने भागीदारी करते हुए देश में इंटरनेट की कम सुविधा वाले और वंचित क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच में तेजी लाने के रोडमैप पर विचार विमर्श किया। इस दौरान ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी परियोजना भारत नेट की समीक्षा भी की गई।
13 सितंबर को पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन गुवाहाटी में शुरू हुआ। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूर्वोत्तर के विकास एवं कनेक्टिविटी से जुड़े मुद्दों पर विचार करना है।केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी किशन रेड्डी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार स्वदेश दर्शन योजना के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र में 16 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में ढांचागत विकास, वास्तविक क्षमता और कौशल विकास पर विशेष जोर देकर क्षेत्र के पर्यटन सहित संपूर्ण विकास का प्रयास कर रही है। बजट 2021-22 में सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 68 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 09 सितंबर 2021 को 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस वर्ष इस शिखर सम्मेलन का विषय था - ब्रिक्स@15 : निरंतरता, समेकन और सहमति के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग। अफगान संकट के समय आयोजित इस शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर नई दिल्ली घोषणा के जरिए नेताओं ने देश में स्थिरता नागरिक शांति और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक समावेशी अंतर-अफगान वार्ता के माध्यम से अफगानिस्तान में हिंसा से बचने एवं शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान करने का आह्वान किया। 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत ने प्राथमिकता के चार क्षेत्रों पर प्रकाश डाला है -
- बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार।
- आतंकवाद विरोधी सहयोग।
- सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए डिजिटल एवं तकनीकी उपकरणों का प्रयोग।
- लोगों से लोगों के आदान-प्रदान को बढ़ाना।
भारत ने ब्रिक्स की अध्यक्षता 2012 एवं 2016 में की है। 2022 में इसकी मेजबानी चीन करेगा।
भारत पहली बार 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 1 दिसंबर 2022 से भारत जी-20 की अध्यक्षता करेगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल को जी-20 का शेरपा नियुक्त किया गया है। 1999 में स्थापित 19 देशों एवं यूरोपीय संघ का संगठन है।
जी-20 शिखर सम्मेलन, 2021 - इटली
जी-20 शिखर सम्मेलन, 2022 - इंडोनेशिया
जी-20 शिखर सम्मेलन, 2023 - भारत
जी-20 शिखर सम्मेलन, 2024 - ब्राज़ील
भारत स्वच्छ ऊर्जा की ओर परिवर्तन के लिए संवाद का निर्माण करने के लिए अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2020-21 के एक हिस्से के रूप में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पर्यावरण समिति की पहल पर हो रहे इस शिखर सम्मेलन में भारत के हाइड्रोजन सिस्टम पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती प्रदान करने पर जोर रहेगा।
1 सितंबर 2021 को भारत एवं अमेरिका ने वाशिंगटन डी सी में द्विपक्षीय टू प्लस टू अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन किया है। अक्टूबर 2020 में टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की बात हुई प्रगति की समीक्षा तथा इस साल के अंत तक होने वाली टू प्लस टू की मंत्रिस्तरीय वार्ता से संबंधित इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणी राव एवं सोमनाथ घोष ने किया जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ एली रैटनर एवं एर्विन मसंगा ने किया। दोनों पक्षों ने रक्षा, वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य, आर्थिक और वाणिज्य सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु वित्त सहित भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के तहत विपक्षीय एजेंडे में हुई प्रगति एवं विकास का जायजा लिया है।
2 सितंबर 2021 को केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने ब्रिक्स के ऊर्जा मंत्रियों की छठी बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से ब्रिक्स एनर्जी रिपोर्ट 2021, ब्रिक्स एनर्जी टेक्नोलॉजी रिपोर्ट 2021 और ब्रिक्स एनर्जी रिसर्च डायरेक्टरी 2021 लॉन्च किया। इस बैठक में उन्होंने सभी नागरिकों को बिजली की उपलब्धता द्वारा उनके जीवन में आधारभूत परिवर्तन लाने के लिए '2022 तक सभी को बिजली' संबंधी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की जानकारी भी दी।
17वीं लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज संस्थानों के सशक्तिकरण से संबंधित एक संसदीय आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य वहाँ पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाना है।
अभ्यास/ऑपरेशन/मिशन
27 सितंबर को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की गई है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को की थी। इसे पायलट आधार पर 6 केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है। यह सूचना एवं अवसंरचना सेवाओं हेतु एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करेगा तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी को पूरी गोपनीयता से संग्रहीत करेगा।
अमेजन ने भारत में अपने वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा पहल अमेजन फ्यूचर इंजीनियर को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके तहत अमेजन पहले वर्ष में 7 राज्यों (कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा और तेलंगाना) के 900 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के एक लाख से अधिक वंचित समुदाय के छात्रों को कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई के अवसर प्रदान करेगा।
चीन और पाकिस्तान ने पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत में संयुक्त आतंकवाद रोधी अभ्यास किया है। संयुक्त आतंकवाद रोधी अभ्यास (JATE) का उद्घाटन राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र एनसीटीसी में किया गया था।
भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण के 15वें संस्करण का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 20 सितंबर से शुरुआत हुआ। 3 अक्टूबर तक चलने वाले दोनों देशों के लगभग 650 कर्मियों के सैन्य अभ्यास में उच्च ऊंचाई युद्ध, जंगल युद्ध, आतंकवाद विरोधी रणनीति तथा तकनीक पर बल दिया गया।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एआई संचालित सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट आई रास्ते को नागपुर में लॉन्च किया है। इसे भारत सरकार ने इंटेल, एआईएनआई, आईआईटी हैदराबाद, सीएसआइआर-सीआरआरआई, महिंद्रा एड महिंद्रा और नागपुर नगर निगम के सहयोग से विकसित किया है। शहर में दुर्घटनाओं को 50% तक कम करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र के नागपुर में पायलट आधार पर शुरू इस परियोजना का मुख्य फोकस वाहन सुरक्षा, गतिशीलता विश्लेषण, सड़क अवसंरचना सुरक्षा पर केंद्रित होगा ताकि विजन जीरो दुर्घटना परिदृश्य की ओर बढ़ा जा सके।
आईआईटी मुंबई ने पाठ्य पुस्तकों एवं शिक्षण सामग्रियों को अंग्रेजी से हिंदी एवं अन्य सभी भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने के लिए प्रोफ़ेसर गणेश रामकृष्ण के नेतृत्व में प्रोजेक्ट उड़ान लॉन्च किया है।
200 सदस्य भारतीय सेना ने रूस के और ऑरेनबर्ग में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास शंघाई सहयोग संगठन शांतिपूर्ण मिशन अभ्यास 2021 में भाग लिया। 13 से 25 सितंबर तक दक्षिण पश्चिमी रूस के और ऑरेनबर्ग में आयोजित इस अभ्यास शांतिपूर्ण मिशन के छठे संस्करण की मेजबानी रूस कर रहा है। इस अभ्यास का उद्देश्य शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना और सैन्य नेताओं की बहुराष्ट्रीय सैन्य टुकड़ियों को कमान देने की क्षमता में वृद्धि करना है।
भारतीय नौसेना ने इंडोनेशियाई नौसेना के साथ 20 से 22 सितंबर के मध्य समुद्र शक्ति अभ्यास ने भाग लिया। यह अभ्यास सुंडा स्ट्रेट में हुआ जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना, दोनों सेनाओं के बीच समुद्री अभियानों में आपसी समझ और अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना है। इसमें भारत की ओर से आईएनएस शिवालिक आईएनएस कदमत्त तथा लंबी दूरी के टोही विमान पी8आई ने हिस्सा लिया।
14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रशासित प्रदेश के 2000 दूरस्थ गांव में डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक ग्राम पंचायत एक डिजी-पे सखी मिशन जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान, पंपोर में प्रारंभ किया है। पहले चरण में जम्मू कश्मीर डिवीजन के स्वयं सहायता समूहों की 80 महिलाओं को डिजीपे सखी के रूप में चुना गया है। राज्य में स्वयं सहायता समूह के वित्तीय समावेशन में मदद करने वाली डिजीपे सखियों के बीच उपराज्यपाल महोदय ने JKRLM के तहत 80 आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEP) वितरित किया। उपराज्यपाल महोदय के अनुसार डिजीपे, कृषि सखी एवं पशु सखी कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण हेतु प्रारंभ किए गए हैं।
10 सितंबर 2021 को भारतीय नौसेना ने सूडानी नौसेना के साथ लाल सागर में समुद्री साझेदारी अभ्यास किया। इस नौसैनिक अभ्यास में भारत की ओर से आईएनएस तबर तथा सूडान की ओर से अल्माज़ और निमेर नामक जहाजों ने भाग लिया। दोनों सेनाओं के बीच यह अभ्यास सामंजस्यपूर्ण संचालन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने 6 सितंबर 2021 को सभी राज्यों के पशुपालन/पशु चिकित्सा मंत्रियों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) के कार्यान्वयन में प्रभावशीलता एवं पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। राष्ट्रीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से विकसित इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (SIA), उधारदाताओं तथा मंत्रालय के बीच कार्य प्रवाह को अनुकूलित करना है। इस बैठक के दौरान सरकार ने 54618 करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने के लिए अगले 5 वर्षों के लिए 9800 करोड़ रुपए का विशेष पशुधन क्षेत्र पैकेज प्रदान किया है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन 2014-15 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। 2014-15 से 2019-20 के बीच भारत में पशुधन क्षेत्र में 8.15% की दर से वृद्धि हुई है।
75 लाख घरों में औषधीय पौधे वितरित करने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में आयुष आपके द्वार नामक एक अभियान शुरू किया है। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मुंबई से इस अभियान का उद्घाटन करते हुए लोगों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, सर्पगंधा, तेजपत्ता, आंवला, लेमनग्रास, स्टीविया जैसे औषधीय पौधे वितरित किए हैं।
भारतीय नौसेना और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास (AUSINDEX) का चौथा संस्करण ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में हो रहा है। 6 से 10 सितंबर तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य स्थिर एवं सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त क्षमता मजबूत करना है। इस अभ्यास में भारत की ओर से आईएनएस शिवालिक और आईएनएस कदमत भाग ले रहे हैं।
1994 में किसी विदेशी नौसेना के साथ भारतीय नौसेना के शुरू हुए सबसे लंबे निर्बाध विपक्षी समुद्री अभ्यास भारत-सिंगापुर समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के 28वें संस्करण का आयोजन 2 से 4 सितंबर के बीच दक्षिणी चीन सागर के दक्षिणी किनारे पर किया गया। इस अभ्यास में भारत की ओर से आई एन एस रणविजय, आईएनएस किल्टन, आईएनएस कोरा और पी8आई लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमानों ने भाग लिया। इस अभ्यास में लाइव हथियार फायरिंग और उन्नत नौसैनिक अभियान शामिल थे, जिसमें पनडुब्बीरोधी, हवारोधी और सतहरोधी युद्धाभ्यास शामिल थे।
मिस्र भूमध्य सागर की मोहम्मद नगुइब सैन्य अड्डे पर विश्व के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार की मेजबानी कर रहा है। प्रति 2 वर्षों में अमेरिकी सहयोग से होने वाला यह सैन्य अभ्यास 1980 में मिस्र और इजरायल के बीच हुए शांति समझौते के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाता है, जिसमें खाड़ी और यूरोप के 21 देश भाग लेते हैं।
भारतीय नौसेना ने अल्जीरिया की नौसेना के साथ प्रथम समुद्री साझेदारी अभ्यास अल्जीरियाई तट के पास शुरू किया है। इस अभ्यास में भारत की ओर से रूस द्वारा निर्मित तलवार श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट INS तबर ने हिस्सा लिया, जो यूरोप और अफ्रीका की सद्भावना यात्रा पर है। इस अभ्यास में अल्जीरिया की ओर से ANS अज्जादजेर ने भाग लिया।
वर्तमान में जारी सबकी सुरक्षा और वृद्धि - मिशन सागर के तहत आईएनएस ऐरावत कोविड राहत सामग्री (300 अक्सीजन कंसंट्रेटर) लेकर थाईलैंड के बंदरगाह सट्टाहिप पहुंचा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया के मित्र देशों को कोविड सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आईएनएस ऐरावत को तैनात किया गया है।
समिति-आयोग
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा विकसित करने के लिए के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया है। यह समिति स्कूली शिक्षा, बचपन की देखभाल, शिक्षा एवं शिक्षक शिक्षा तथा प्रौढ़ शिक्षा (कुल 4) राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रूपरेखा विकसित करेगी। इस समिति का कार्यकाल 3 वर्ष होगा।
रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की बदलते समय के अनुसार और अधिक प्रासंगिकता बनाने के लिए एक व्यापक समीक्षा हेतु पूर्व सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। इस समिति के महेंद्र सिंह धोनी, राज्यवर्धन सिंह राठौर और आनंद महिंद्रा सदस्य हैं।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषित हाइड्रोजन मिशन के तहत कोयला मंत्रालय ने कोयला आधारित हाइड्रोजन उत्पादन का रोड मैप तैयार करने के लिए कोयला मंत्रालय ने एक टास्क फोर्स एवं विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। टास्क फोर्स की अध्यक्षता अतिरिक्त सचिव करेंगे, जबकि विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री के महानिदेशक आर के मल्होत्रा करेंगे।
भारत सरकार ने राजस्व संबंधी मुकदमों की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने हेतु प्रौद्योगिकी मंच विकसित करने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में ई-कोर्ट परियोजना का नेतृत्व करने वाले आशीष शिरोधोंकर करेंगे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2013 में लागू पत्रकार कल्याण योजना के दिशा-निर्देशों की समीक्षा हेतु एक 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पत्रकार एवं प्रसार भारती के सदस्य अशोक कुमार टंडन करेंगे।
खेल
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी चीनी जोड़ीदार शुआई झांग के साथ ओस्त्रावा ओपन का महिला युगल खिताब जीत लिया है। सानिया मिर्जा का इस सीजन का यह पहला खिताब है।
रूस के डेनियल मेदवेदेव ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन 2021 ग्रैंड स्लैम का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। महिला वर्ग में एम्मा रादुकानू लेयला फर्नांडीस (कनाडा) को हराकर पिछले 53 वर्षों में यह खिताब जीतने वाली प्रथम ब्रिटिश महिला बन गई हैं। पुरुष युगल का खिताब राजीव राम (अमेरिका) और जो सैलिसबरी (ब्रिटेन) जीत लिया है।
भारतीय स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने दोहा में ईरान के अमीर सरखोश को हराकर दूसरी बार (पहली बार 2019 में)एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीत लिया है। बिलियर्ड्स, स्नूकर, रेड्स एवं 10 रेड्स प्रतियोगिताओं के सभी प्रारूपों में खिताब जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने स्ट्वान्गर में नार्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब जीत लिया है। वह भारत के सबसे कम उम्र के तथा विश्व के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर हैं।
अमेरिका के साउथ डकोटा की यंकटन में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2021 में भारत में महिला कंपाउंड व्यक्तिगत, महिला कंपाउंड टीम तथा कंपाउंड मिश्रित टीम में तीन रजत पदक जीत लिए हैं। विजयवाड़ा की 25 वर्षीय वेनाम ज्योति सुरेखा विश्व चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला तीरंदाज है।
पंजाब की हरमिलन कौर बैंस ने नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 19 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने 1500 मीटर की दौड़ 2:03:82 सेकंड में पूरा करके नया रिकॉर्ड बनाया है।
लुईस हैमिल्टन फॉर्मूला वन रेस में 100 जीत के रिकॉर्ड के साथ ऐसा करने वाले पहले फार्मूला वन ड्राइवर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि रूसी ग्रैंड प्रिक्स में प्रथम स्थान हासिल करके प्राप्त की है। साथ ही वह ड्राइवर चैंपियनशिप स्टैंडिंग में भी शीर्ष स्थान पर आ गए हैं।
रेड बुल के चालक मैक्स वेरस्टैप्पेन (नीदरलैंड) ने फार्मूला वन डच ग्रैंड प्रिक्स 2021 जीत लिया है। यह सीजन की उनकी 7वीं तथा कैरियर की 17वीं जीत है।
4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए टुगदर फॉर ए शेयर्ड फ्यूचर को आधिकारिक आदर्श वाक्य घोषित किया गया है।
जूनियर विश्वकप हॉकी का आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक भुवनेश्वर, ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें 16 देश भाग लेंगे। इससे पूर्व 2018 में भी ओडिशा ने पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी टी-20 विश्व कप के अधिकारी गान के साथ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के अवतार रूप की एक एनिमेटेड अभियान फिल्म लॉन्च की है। इसे बॉलीवुड के संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है।
चर्चित खेल व्यक्तित्व
मास्टर कार्ड के वैश्विक राजदूत - मैग्नस कार्लसन
रोहित शर्मा आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मुंबई इंडियन के इस कप्तान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया है।
इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
श्रीलंकाई क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इससे पूर्व इस तेज गेंदबाज ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट तथा 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। वह विश्व कप में दो हैट्रिक लेने वाले विश्व के एकमात्र गेंदबाज तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारतीय खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड है। उनके पिता रोजर बिन्नी 1983 की विश्व-विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता एवं स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव साइरस पोंचा को एशियाई स्क्वैश फेडरेशन कि 41वीं वार्षिक आम बैठक में 4 साल के लिए एशियाई स्कवैश फेडरेशन का उपाध्यक्ष चुना गया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट को पुदुचेरी क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर - अभिनेता रणवीर सिंह
Very informative
ReplyDeleteसबसे पहले हृदय से धन्यवाद सर
ReplyDeleteVery infarmative
Good initiative...sir ..thank you
ReplyDeleteExtremely informative sir
ReplyDelete