8 सितंबर 2021 को भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने महाराष्ट्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण संपर्क में सुधार से संबंधित 300 मिलियन डॉलर के महाराष्ट्र ग्रामीण संपर्क सुधार परियोजना हेतु एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 200 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण के साथ इस परियोजना का अनुमोदन अगस्त 2019 में किया गया था। इस अतिरिक्त वित्तपोषण से राज्य के 34 जिलों में अतिरिक्त 1100 ग्रामीण सड़कों तथा 2900 किमी लम्बाई के साथ 230 पुलों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए 3.1 मिलियन व्यक्ति-दिवस रोजगार सृजन होने की उम्मीद है, जिसमें से निर्माण एवं रखरखाव की अवधि में 25% रोजगार महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।
7 सितंबर 2021 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने फेसलेस असेसमेंट प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, सरकार ने आयकर नियम, 1962 में संशोधन किया है। नए नियमों के तहत आयकर विभाग के पोर्टल में करदाताओं के पंजीकृत खाते के माध्यम से जमा किए गए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVC) को करदाता खुद प्रमाणित कर सकेगें। हालांकि EVC द्वारा प्रमाणीकरण की यह प्रक्रिया कुछ व्यक्तियों (जैसे कंपनियों, टैक्स ऑडिट मामलों, आदि) के लिए उपलब्ध नहीं है। इनके लिए डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को प्रमाणित कराना अनिवार्य है।
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने 6 सितंबर 2021 को सभी राज्यों के पशुपालन/पशु चिकित्सा मंत्रियों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) के कार्यान्वयन में प्रभावशीलता एवं पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। राष्ट्रीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से विकसित इस पोर्टल का उद्देश्य राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (SIA), उधारदाताओं तथा मंत्रालय के बीच कार्य प्रवाह को अनुकूलित करना है। इस बैठक के दौरान सरकार ने 54618 करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने के लिए अगले 5 वर्षों के लिए 9800 करोड़ रुपए का विशेष पशुधन क्षेत्र पैकेज प्रदान किया है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन 2014-15 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। 2014-15 से 2019-20 के बीच भारत में पशुधन क्षेत्र में 8.15% की दर से वृद्धि हुई है।
8 सितंबर 2021 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन-संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत सरकार वस्त्र उद्योग को अगले 5 वर्षों में 10,683 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। इससे न सिर्फ 7.5 लाख अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा, बल्कि अगले 5 वर्षों में 19000 करोड़़ रुपए से अधिक का निवेश भी प्राप्त होगा। वस्त्र उद्योग के लिए 1.97 लाख करोड़ रुपए के परिव्यय वाली PLI योजना केंद्रीय बजट 2021-22 में 13 क्षेत्रों के लिए पहले से घोषित PLI योजनाओं का हिस्सा है। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही आयात बिलों में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2020 में PLI योजना शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य घरेलू इकाइयों में निर्मित उत्पादों से बढ़ती बिक्री पर कंपनियों को प्रोत्साहन देना था। इस PLI योजना को ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी हार्डवेयर, दूरसंचार उपकरण तथा खाद्य प्रसंस्करण जैसे उद्योगों के लिए भी अनुमोदित किया गया था।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी एवं राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा तैयार शिक्षण संस्थाओं के छठें इंडिया रैंकिंग 2021 में आईआईटी मद्रास ने तीसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। समग्र श्रेणी के अलावा इंजीनियरिंग वर्ग में भी आईआईटी मद्रास लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर है।
इंडिया रैंकिंग 2021 :
◆ पहली बार शुरू अनुसंधान संस्थान में शीर्ष स्थान - भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु
◆ विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष स्थान - भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरु
◆ प्रबंधन वर्ग में शीर्ष स्थान - आईआईएम अहमदाबाद
◆ चिकित्सा वर्ग में शीर्ष स्थान - एम्स, नई दिल्ली
◆ फार्मेसी वर्ग में शीर्ष स्थान - जामिया हमदर्द
◆ कॉलेज वर्ग में शीर्ष स्थान - मिरांडा कॉलेज
◆ विधि वर्ग में शीर्ष स्थान - नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलुरु
हर्ष भूपेंद्र बंगारी को आयात-निर्यात बैंक (एक्सिम बैंक) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। डेविड रसकुनिहा के 3 वर्ष के प्रबंध निदेशक के कार्यकाल की समाप्ति के बाद 10 उम्मीदवारों में बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा उनके नाम की सिफारिश पर उन्होंने 8 सितंबर को पदभार ग्रहण कर लिया है। वह 1995 ई में एक्जिम बैंक में शामिल हुई थीं।
4 सितंबर 2021 को इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के संचालन परिषद ने सर्वसम्मति से सतीश पारेख को इंटरनेशनल रोड फेडरेशन, इंडिया चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का समर्थन किया है। 1948 में स्थापित इंटरनेशनल रोड फेडरेशन 2009 से भारत में सक्रिय है। यह संगठन दुनिया भर में बेहतर एवं सुरक्षित सड़कों के लिए काम करता है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-संस्थापक एवं सह-निदेशक लेखिका नमिता गोखले को 7वें 'यामिन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार से सम्मानित की जाने वाली नमिता गोखले पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला हैं। यह पुरस्कार 2015 से महिला पेशेवरों के एक समूह द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
मुंबई के 12 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता अयान शंकटा को पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान हेतु उनके प्रयासों के लिए उन्हें 'इंटरनेशनल यंग इको-हीरो अवार्ड, 2021' से सम्मानित किया गया है। अयान ने पवई झील के संरक्षण एवं पुनर्वास से संबंधित परियोजना के लिए 8-14 आयु वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह पुरस्कार पाने वाले अयान विश्व के 25 पर्यावरण कार्यकर्ताओं में से एक हैं।
studynovelty.com
Comments
Post a Comment