★ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने मानक खाद्य भंडारण तथा स्वच्छता परंपराओं का पालन करने के कारण भारतीय रेलवे के चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को 5-स्टार 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन प्रदान किया है। इससे पूर्व FSSAI ने चार अन्य स्टेशनों को भी यह प्रमाणन प्रदान किया है -
1. आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन, दिल्ली
2. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई
3. मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, मुंबई
4. वडोदरा रेलवे स्टेशन, गुजरात
★ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 'इनोवेशन मिशन पंजाब' शुरू किया है। कृषि, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, मंडी बोर्ड और स्टार्टअप पंजाब की भागीदारी वाले सार्वजनिक-निजी भागीदारी के इस मिशन का मुख्य उद्देश्य निवेश, परामर्श और बाजार पहुंच के लिए एंबेस्डर और भागीदारों के वैश्विक पूल को जुटाना है। इस मिशन के तहत सरकार शुरुआती निवेशकों को कोष का 10% तथा ₹10 करोड़ तक की गारंटी प्रदान करेगी।
★ 2 सितंबर 2021 को गुजरात के केवड़िया नगर में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी ने घोषणा की है कि गुजरात सरकार गांधीनगर में 10 से 13 मार्च 2022 के बीच 12वें डिफेंस एक्सपो-2022 की मेजबानी करेगी। प्रति 2 वर्षों पर आयोजित होने वाले इस डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम में 100 देशों के भाग लेने की उम्मीद है।
★ 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन करीब 2 साल के बाद लद्दाख प्रशासन ने हिम तेंदुए को राज्य पशु तथा काली गर्दन वाली सारस को राज्य पक्षी घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के पहले काली गर्दन वाली सारस राज्य पक्षी तथा कश्मीरी हिरण (हंगुल) राज्य पशु था।
★ उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने डॉ परसाराम पट्टाभि केशव रामाचार्युलु को राज्यसभा का नया महासचिव नियुक्त किया है। 2018 से राज्यसभा सचिवालय में सचिव के रूप में कार्यरत श्री रामाचार्युलु ऐसे पहले कर्मचारी हैं, जिन्हें महासचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है।
★ भारत के प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद T64 स्पर्धा का रजत पदक 2.07 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड के साथ जीत लिया है। ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स को इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। भारत टोक्यो पैरालंपिक, 2020 में 2 स्वर्ण, 6 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीत चुका है।
★ 2003 से 2009 तक नामित तथा 2010 से 2016 तक मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद रहे द पायनियर समाचार पत्र के संपादक एवं प्रबंध निदेशक चंदन मित्रा का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कोलकाता के द स्टेट्समैन समाचार पत्र में सहायक संपादक के रूप में पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले चंदन मित्रा को राजनीति, जलवायु परिवर्तन, शहरी एवं ग्रामीण विकास, विरासत तथा शिक्षा जैसे विषयों पर अपने विचार रखने के लिए प्रसिद्ध थे।
★ संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और बांग्लादेश को न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने अपने नए सदस्य के रूप में स्वीकृति प्रदान की है। ब्रिक्स बैंक के नाम से चर्चित ब्रिक्स समूह के देशों द्वारा 2014 में स्थापित इस बैंक का मुख्यालय शंघाई, चीन में है एवं इसके महासचिव के वी कामत हैं।
★ 1 सितंबर 2021 को भारत एवं अमेरिका ने वाशिंगटन डी सी में द्विपक्षीय टू प्लस टू अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन किया है। अक्टूबर 2020 में टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की बात हुई प्रगति की समीक्षा तथा इस साल के अंत तक होने वाली टू प्लस टू की मंत्रिस्तरीय वार्ता से संबंधित इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणी राव एवं सोमनाथ घोष ने किया जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ एली रैटनर एवं एर्विन मसंगा ने किया। दोनों पक्षों ने रक्षा, वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य, आर्थिक और वाणिज्य सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु वित्त सहित भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के तहत विपक्षीय एजेंडे में हुई प्रगति एवं विकास का जायजा लिया है।
★ 2 सितंबर 2021 को केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने ब्रिक्स के ऊर्जा मंत्रियों की छठी बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से ब्रिक्स एनर्जी रिपोर्ट 2021, ब्रिक्स एनर्जी टेक्नोलॉजी रिपोर्ट 2021 और ब्रिक्स एनर्जी रिसर्च डायरेक्टरी 2021 लॉन्च किया। इस बैठक में उन्होंने सभी नागरिकों को बिजली की उपलब्धता द्वारा उनके जीवन में आधारभूत परिवर्तन लाने के लिए '2022 तक सभी को बिजली' संबंधी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की जानकारी भी दी।
★ वर्तमान में जारी सबकी सुरक्षा और वृद्धि - मिशन सागर के तहत आईएनएस ऐरावत कोविड राहत सामग्री (300 अक्सीजन कंसंट्रेटर) लेकर थाईलैंड के बंदरगाह सट्टाहिप पहुंचा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार दक्षिण पूर्व एशिया के मित्र देशों को कोविड सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आईएनएस ऐरावत को तैनात किया गया है।
Comments
Post a Comment