Skip to main content

स्मरणीय तथ्य - 08/07/2021

  

STUDY NOVELTY

By: Ambuj Kumar Singh


स्मरणीय तथ्य - 08/07/2021



प्रश्न :-


1. एण्ड्रे सिस्टम क्या है ?

2. प्रेम बिहारी नारायण रायज़ादा और नंदलाल बोस को भारतीय संविधान के संदर्भ में क्यों याद किया जाता है ?

3. प्रत्यावर्तन का अधिकार (राइट टू रिकॉल) क्या है ?

4. चुनाव के समय नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार द्वारा उससे संबंधित किन सूचनाओं को देना अनिवार्य किया गया है ?

5. आर्यों द्वारा मूर्ति पूजा का प्रथम ऐतिहासिक उल्लेख किसने किया है ?

6. मुगल काल में मुल्ला बेकसी कौन था ?

7. होमरूल लीग आंदोलन के दौरान सुब्रमण्यम अय्यर ने अंग्रेज सरकार द्वारा दिए गए सम्मान को क्यों वापस किया था ?

8. स्वतंत्रता आंदोलन में चंपक रमण पिल्लई का क्या योगदान था ?




उत्तर :-


1. एण्ड्रे सिस्टम से तात्पर्य है - एकल संक्रमणीय मत पद्धति । इसके जन्मदाता ब्रिटिश विद्वान हैमर हैं । डेनमार्क के मंत्री एण्ड्रे ने इसे 1956 ईस्वी में डेनमार्क में लागू किया था । इसलिए इसे एण्ड्रे सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है । इसे वरीयता पद्धति भी कहा जाता है ।

2. प्रेम बिहारी नारायण रायजादा को इटैलिक शैली में संविधान की हस्तलिखित प्रति नि:शुल्क तैयार करने के लिए तथा नंदलाल बोस को उनके नेतृत्व वाली टीम द्वारा उसे चित्रों से सजाने के कारण जाना जाता है ।

3. प्रत्यावर्तन का अधिकार जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने, अर्थात उन्हें अपदस्थ करने का अधिकार है । स्विटजरलैंड में लागू इस अधिकार को मध्य प्रदेश के स्थानीय निकायों में भी जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मतदाताओं को भी प्रदान किया गया है । इसी अधिकार के तहत सर्वप्रथम अप्रैल 2001 में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अनूपपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पल्लविका का पटेल को मतदाताओं द्वारा अपदस्थ किया गया था ।

4. नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता, किसी मामले में सजा हुई है या बंदी बनाया गया है, नामांकन पत्र दाखिल करने से 6 माह पूर्व किसी मामले में आरोपी बनाया गया हो,  जिसमें दो या अधिक साल की सजा हो सकती है, उम्मीदवार की देनदारियाँ, उम्मीदवार या उसके पति/पत्नी तथा आश्रितों के चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा देना द्वारा अनिवार्य है । यदि उम्मीदवार शपथ-पत्र द्वारा उक्त सूचना ही नहीं देता है, या गलत सूचना देता है, तो उसका नामांकन रद्द किया जा सकता है ।

5. आर्यों द्वारा मूर्ति पूजा का प्रथम ऐतिहासिक उल्लेख कर्टियस ने किया है । इसने अपनी पुस्तक में लिखा है, कि हेराक्लीज (कृष्ण) की एक मूर्ति पौरव सेना के आगे रखी गई, जब वह सिकंदर के विरुद्ध आगे बढ़ रही थी ।

6. हुमायूं की मृत्यु के बाद अकबर के सिंहासन पर बैठने तक हुमायूं की मृत्यु की सूचना 17 दिनों तक गुप्त रखी गई थी, ताकि कोई विद्रोह या अशांति न फैले । इस दौरान हुमायूं का हमशक्ल मुल्ला बेकसी, शाही लिबास पहनकर छत से झरोखा दर्शन दिया करता था ।

7. सुब्रमण्यम अय्यर ने होमरूल लीग आंदोलन (1916) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से भारतीयों के लिए समर्थन हेतु पत्र लिखा था, जिसके कारण ब्रिटिश सरकार द्वारा उनकी निंदा किए जाने पर उन्होंने अंग्रेजों द्वारा दिए गए सम्मान को वापस कर दिया ।

8. अंतर्राष्ट्रीय भारत समर्थक कमेटी के अध्यक्ष चंपक रमण पिल्लई एक इंजीनियर के रूप में जर्मन सेना में भर्ती हुए थे,और उन्होंने भारत में कई ब्रिटिश ठिकानों पर गोलाबारी की थी । ब्रिटिश सरकार ने उनसे डर कर उनके पीछे प्रसिद्ध गुप्तचर माताहारी को लगाया था ।

Comments

Popular posts from this blog

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

सामान्य हिन्दी : अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh       अनेक शब्दों के लिए एक शब्द जो पढ़ा न गया हो - अपठित जो कहा न गया हो -  अकथित जो कहने योग्य न हो - अकथ्य जिसे कहा न जा सके -  अकथनीय जो वर्णन योग्य न हो - अवर्ण्य जिसका वर्णन न किया जा सके - अवर्णनीय जिसे वाणी द्वारा न कहा जा सके - अनिर्वचनीय जिसे जीता न जा सके -  अजेय जिसे पराजित न किया जा सके - अपराजेय जिसका शत्रु न जन्मा हो - अजातशत्रु खाने की इच्छा - बुभुक्षा पीने की इच्छा - पिपासा युद्ध करने की इच्छा - युयुत्सा जीतने की इच्छा - जिगीषा जानने की इच्छा -  जिज्ञासा मरने की इच्छा - मुमूर्षा तैरने की इच्छा - तितीर्षा कार्य करने की इच्छा - चिक्कीर्षा जो शत्रु की हत्या करता हो - शत्रुघ्न जो बाएं हाथ से कार्य करने में कुशल हो -  सव्यसाची आशा से बहुत अधिक -  आशातीत जो सब में व्याप्त हो - विभु जो पहले था अब नहीं - भूतपूर्व जो पहले कभी सुना न गया हो - अश्रुतपूर्व जो पहले कभी देखा न गया हो - अदृश्यपूर्व जिसकी धारण करने की शक्ति बहुत अधिक हो - मेधावी जिसकी आत्मा महान हो - महात्मा जैसा उचित हो वैसा - यथो...