STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
प्रश्न :-
1. एण्ड्रे सिस्टम क्या है ?
2. प्रेम बिहारी नारायण रायज़ादा और नंदलाल बोस को भारतीय संविधान के संदर्भ में क्यों याद किया जाता है ?
3. प्रत्यावर्तन का अधिकार (राइट टू रिकॉल) क्या है ?
4. चुनाव के समय नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार द्वारा उससे संबंधित किन सूचनाओं को देना अनिवार्य किया गया है ?
5. आर्यों द्वारा मूर्ति पूजा का प्रथम ऐतिहासिक उल्लेख किसने किया है ?
6. मुगल काल में मुल्ला बेकसी कौन था ?
7. होमरूल लीग आंदोलन के दौरान सुब्रमण्यम अय्यर ने अंग्रेज सरकार द्वारा दिए गए सम्मान को क्यों वापस किया था ?
8. स्वतंत्रता आंदोलन में चंपक रमण पिल्लई का क्या योगदान था ?
उत्तर :-
1. एण्ड्रे सिस्टम से तात्पर्य है - एकल संक्रमणीय मत पद्धति । इसके जन्मदाता ब्रिटिश विद्वान हैमर हैं । डेनमार्क के मंत्री एण्ड्रे ने इसे 1956 ईस्वी में डेनमार्क में लागू किया था । इसलिए इसे एण्ड्रे सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है । इसे वरीयता पद्धति भी कहा जाता है ।
2. प्रेम बिहारी नारायण रायजादा को इटैलिक शैली में संविधान की हस्तलिखित प्रति नि:शुल्क तैयार करने के लिए तथा नंदलाल बोस को उनके नेतृत्व वाली टीम द्वारा उसे चित्रों से सजाने के कारण जाना जाता है ।
3. प्रत्यावर्तन का अधिकार जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने, अर्थात उन्हें अपदस्थ करने का अधिकार है । स्विटजरलैंड में लागू इस अधिकार को मध्य प्रदेश के स्थानीय निकायों में भी जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मतदाताओं को भी प्रदान किया गया है । इसी अधिकार के तहत सर्वप्रथम अप्रैल 2001 में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अनूपपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पल्लविका का पटेल को मतदाताओं द्वारा अपदस्थ किया गया था ।
4. नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता, किसी मामले में सजा हुई है या बंदी बनाया गया है, नामांकन पत्र दाखिल करने से 6 माह पूर्व किसी मामले में आरोपी बनाया गया हो, जिसमें दो या अधिक साल की सजा हो सकती है, उम्मीदवार की देनदारियाँ, उम्मीदवार या उसके पति/पत्नी तथा आश्रितों के चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा देना द्वारा अनिवार्य है । यदि उम्मीदवार शपथ-पत्र द्वारा उक्त सूचना ही नहीं देता है, या गलत सूचना देता है, तो उसका नामांकन रद्द किया जा सकता है ।
5. आर्यों द्वारा मूर्ति पूजा का प्रथम ऐतिहासिक उल्लेख कर्टियस ने किया है । इसने अपनी पुस्तक में लिखा है, कि हेराक्लीज (कृष्ण) की एक मूर्ति पौरव सेना के आगे रखी गई, जब वह सिकंदर के विरुद्ध आगे बढ़ रही थी ।
6. हुमायूं की मृत्यु के बाद अकबर के सिंहासन पर बैठने तक हुमायूं की मृत्यु की सूचना 17 दिनों तक गुप्त रखी गई थी, ताकि कोई विद्रोह या अशांति न फैले । इस दौरान हुमायूं का हमशक्ल मुल्ला बेकसी, शाही लिबास पहनकर छत से झरोखा दर्शन दिया करता था ।
7. सुब्रमण्यम अय्यर ने होमरूल लीग आंदोलन (1916) के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से भारतीयों के लिए समर्थन हेतु पत्र लिखा था, जिसके कारण ब्रिटिश सरकार द्वारा उनकी निंदा किए जाने पर उन्होंने अंग्रेजों द्वारा दिए गए सम्मान को वापस कर दिया ।
8. अंतर्राष्ट्रीय भारत समर्थक कमेटी के अध्यक्ष चंपक रमण पिल्लई एक इंजीनियर के रूप में जर्मन सेना में भर्ती हुए थे,और उन्होंने भारत में कई ब्रिटिश ठिकानों पर गोलाबारी की थी । ब्रिटिश सरकार ने उनसे डर कर उनके पीछे प्रसिद्ध गुप्तचर माताहारी को लगाया था ।
Comments
Post a Comment