STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. आर्मेनिया के कार्यवाहक प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यन की 'सिविल कॉन्ट्रैक्ट पार्टी' ने 53.9% वोटों के साथ मध्यावधि संसदीय चुनाव जीत लिया है । अजरबैजान के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद उनके इस्तीफे की मांग के बाद उन्होंने मध्यावधि चुनाव कराने का निर्णय लिया था ।
2. भारत और फिजी ने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत तथा कृषि मंत्रालय, फिजी इसकी निष्पादन एजेंसियां होंगी, तथा इसके उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एक 'संयुक्त कार्य समूह' भी गठित किया जाएगा ।
3. भारतीय नौसेना और वायुसेना अमेरिकी नौसेना के साथ हिंद महासागर में 23-24 जून को 'पैसेज अभ्यास' में भाग ले रहे हैं । द्विपक्षीय संबंधों एवं सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से होने वाले इस अभ्यास में आईएनएस कोच्चि, आईएनएस तेग, P-8I तथा मिग-29 K विमान शामिल हुए हैं ।
4. आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट, पुणे ने हाई एनर्जी रिसर्च लैबोरेट्री, पुणे के सहयोग से लड़ाकू विमानों के लिए अत्याधुनिक 'कैनोपी सेवरेंस सिस्टम' विकसित किया है । विस्फोट के नियंत्रित प्रसार के सिद्धांत पर आधारित यह सिस्टम पायलट को अत्यंत कम समय में कैनोपी को अलग करके सुरक्षित निकलने में मदद करता है ।
5. टाटा समूह तथा भारत में 5G नेटवर्क प्रदर्शित करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने भारत में 5G नेटवर्क समाधान को लागू करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है । जनवरी 2022 से पायलट आधार पर लांच हो रहे टाटा समूह द्वारा विकसित इस स्वदेशी नेटवर्क समाधान (ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क) को एयरटेल द्वारा भारत के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया जाएगा ।
6. वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) - इंडिया द्वारा अपोलो हॉस्पिटल की निदेशक उपासना कामिनेनी को 'फॉरेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज का राजदूत' नामित किया गया है, जिसका उद्देश्य है - अस्पतालों एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के कार्यों को महत्व प्रदान करना ।
7. तमिलनाडु सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद में नोबेल पुरस्कार विजेता एस्थर डुफ्लो, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम जी राजन, केंद्र सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम तथा अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेज को शामिल करने का फैसला लिया है ।
8. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य में 'कृषि विविधीकरण योजना, 2021' को लांच किया है । इस योजना से गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में कृषि को टिकाऊ और लाभदायक बनाने के साथ ही, यहां के किसानों को 'वनबंधु कल्याण योजना' के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा ।
9. चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी 'वनप्लस टेक्नोलॉजी लिमिटेड' ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह 'वियरबेल्स' का ब्रांड एंबेसर नियुक्त किया है ।
Comments
Post a Comment