STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. संयुक्तराष्ट्र महासभा द्वारा एंटोनियो गुटेरेस (पुर्तगाल) को महासचिव के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल (1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2026 तक) के लिए नियुक्त किया गया है । वे संयुक्तराष्ट्र के नए महासचिव हैं, जबकि संयुक्तराष्ट्र के प्रथम महासचिव ट्रीगवी ली (नार्वे) हैं ।
2. हाल ही में, भारत संयुक्तराष्ट्र महासभा में 'म्यांमार में स्थिति' प्रस्ताव पर हुए मतदान के दौरान अनुपस्थित रहा, क्योंकि जल्दबाजी में लाया गया यह प्रस्ताव म्यांमार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में भारतीय प्रयासों की अनुकूल नहीं है । संयुक्तराष्ट्र महासभा ने 01 फरवरी 2021 को म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट की निंदा तथा लोकतंत्र बहाली के इस प्रस्ताव को पारित किया है, जिसका एकमात्र देश बेलारूस ने विरोध किया है ः
3. भारत ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर 'ग्रीन हाइड्रोजन पहल' पर 22 जून से दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी किया है । इस कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा किया गया है । ग्रीन हाइड्रोजन अक्षय ऊर्जा स्रोतों से इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया द्वारा उत्पादित हाइड्रोजन है, जबकि मीथेन से ग्रे हाइड्रोजन का उत्पादन होता है ।
4. सामरिक स्वच्छ ऊर्जा भागीदारी (SCEP) के तत्वाधान में 'यूएस-इंडिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स' लांच किया गया है । इस टास्क फोर्स को यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी, मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी तथा भारत सरकार ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ मिलकर किफायती हैड्रोजन समाधान हेतु एक मंच के रूप में लांच किया है ।
5. भारतीय जलवायु कार्यकर्ता श्यामसुंदर ज्ञानी ने 15 वर्षों से जारी अपने 'पारिवारिक वानिकी' कार्यक्रम के लिए 'संयुक्तराष्ट्र भूमि संरक्षण पुरस्कार, 2021' जीता है । इसके तहत उन्होंने राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों में 25 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं ।
6. जनजाति मामलों के मंत्रालय तथा एनसीईआरटी ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु 'निष्ठा - स्कूल प्रमुखों तथा शिक्षकों की समग्र प्रगति के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम' शुरू की है । शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों की दक्षता सुधार तथा क्षमता निर्माण के इस कार्यक्रम का उद्देश्य है - 350 कार्यात्मक एकलव्य विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
7. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनाथ बच्चों की वित्तीय सहायता हेतु 'आशीर्वाद' योजना की घोषणा की है । यह योजना कोविड-19 के कारण 01 अप्रैल 2020 से अपने माता-पिता को खो देने वाले बच्चों पर लागू की गई है, जिसमें अधिकतम स्लैब 2500 रुपए प्रतिमाह रखा गया है ।
8. ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल ने 'तटीय पट्टी वृक्षारोपण योजना' निर्मित की है । मैंग्रोव वन (ज्वरीय वन) वृक्षारोपण की इस योजना का उद्देश्य है - चक्रवातों के दौरान तीव्र पवनों के विरुद्ध तटीय क्षेत्रों में सुदृढ़ एवं प्राकृतिक अवरोध स्थापित करना ।
9. आईआईटी-मद्रास ने 'सौर तापीय अग्र परासरण' प्रक्रिया द्वारा समुद्री जल के विलवणीकरण से तमिलनाडु के सूखा प्रभावित गांवों में उभरती और प्रचलित जल चुनौतियों का सामना करने में सफलता प्राप्त की है ।
Comments
Post a Comment