STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. 'ग्लोबल पीस इंडेक्स, 2021' के 15वें संस्करण के अनुसार, 163 देशों में आइसलैंड सबसे ज्यादा शांतिपूर्ण देश है, तथा अफगानिस्तान सबसे ज्यादा अशांत देश है । इस इंडेक्स में मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका को दुनिया का सबसे ज्यादा अशांत क्षेत्र बताया गया है । भारत का इस रैंकिंग में 135वां स्थान है ।
2. इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) के 64 देशों के सालाना 'वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक, 2021' में प्रथम स्थान पर स्विट्जरलैंड है । भारत इस सूचकांक में पिछले 3 वर्षों से 43वें स्थान पर है ।
3. 'देबस्ताना डायमंड कंपनी' ने हाल ही में अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित देश बोत्सवाना के जवानेंग खदान से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा (1098 कैरेट वजन) पाया है, जिसे राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी को भेंट कर दिया गया है । दुनिया का सबसे बड़ा हीरा 'कलिनन' (3106 कैरेट वजन) 1905 में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था ।
4. बांग्लादेश सरकार ने घोषणा की है कि वह बांग्लादेश में वैक्सीन उत्पादन के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान स्थापित करने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी ।
5. चीन के तीन अंतरिक्ष यात्री चीनी अंतरिक्ष स्टेशन 'तियांगोंग' में प्रवेश कर गए हैं । चीन का 'शेंझाऊ-12' अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष स्टेशन के कोर मॉड्यूल 'तियान्हे' से जुड़कर आर्बिटल कैप्सूल को प्रवेश करा दिया है । शेंझाऊ-12 को 'लॉन्ग मार्च-2F Y12' रॉकेट से जिक्वान उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से छोड़ा गया था ।
6. सरकार ने 3 साल के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत के स्थाई मिशन काउंसलर के रूप में आशीष चांदोरकर को नियुक्त किया है । पहली बार मिशन में निजी व्यक्ति के रूप में नियुक्त आशीष चांदोरकर 'स्मही फाउंडेशन ऑफ पॉलिसी एंड रिसर्च' के निदेशक हैं ।
7. माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला को सर्वसम्मति से कंपनी के बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है । दो दशकों में पहली बार कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष के रूप में एक ही व्यक्ति को चुना गया है ।
Comments
Post a Comment