STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. बेंजामिन नेतन्याहू के 12 वर्ष के कार्यकाल के बाद नफ्ताली बेनेट को इजरायल का नया प्रधानमंत्री चुना गया है । दक्षिणपंथी यामिनी पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट इजरायल के 13वें प्रधानमंत्री हैं । रूवेन रिवलिन इजरायल के राष्ट्रपति हैं ।
2. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2022-23 के लिए सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्य के रूप में अल्बानिया, ब्राजील, गैबोन, घाना और संयुक्त अरब अमीरात को चुना है । इसमें अल्बानिया को पहली बार चुना गया है । पांच अन्य अस्थाई सदस्यों में भारत भी शामिल है, जो अगस्त में सुरक्षा परिषद की घूर्णन अध्यक्षता भी ग्रहण करेगा ।
3. हाल ही में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के शासनाध्यक्षों की 31वीं औपचारिक बैठक 14 जून 2021 को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आयोजित की गई है । 30 सदस्यीय इस संगठन की बैठक में नाटो 2030 एजेंडे के अनुसार नाटो को अनुकूलित करने के ठोस उपायों पर सहमति व्यक्त की गई है ।
4. आईआईटी-रोपड़ द्वारा भारत का पहला बिजली मुक्त निरंतर सकारात्मक को वायुमार्ग दबाव (सीपीएपी) उपकरण 'जीवनवायु' विकसित किया गया है । सीपीएपी नींद स्वास अवरोध (स्लीप एपनिया) वाले मरीजों के उपचार की एक पद्धति है ।
5. राष्ट्रीय जलविद्युत निगम लिमिटेड (एचपीसीएल) और बिहार राज्य जल विद्युत निगम लिमिटेड (बीएसएचपीसीएल) ने डगमारा जलविद्युत परियोजना के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । बिहार के सुपौल में 130.1 मेगावाट की यह परियोजना बिहार की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है ।
6. तीन बार विधानसभा और चार बार विधान परिषद की सदस्य रहीं उत्तराखंड की 'सुपर मुख्यमंत्री' के नाम से मशहूर कांग्रेसी नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है । वह 1974 में पहली बार 33 वर्ष की उम्र में विधान परिषद सदस्य बनी थीं ।
7. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पोलैंड ओपन के 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की क्रिस्टीना बेरेजा को हराकर स्वर्ण पदक जीता है ।
8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 13 जून को 'हॉल आफ फेम' में 10 खिलाड़ियों को शामिल किया है । इस सूची में भारत के पूर्व ऑलराउंडर वीनू माकंड को भी स्थान मिला है । वह हॉल आफ फेम में स्थान बनाने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी हैं ।
👏👍
ReplyDelete