STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
1. 12 जून को प्रतिवर्ष 'विश्व बाल श्रम निषेध दिवस' के रूप में मनाया जाता है । इसे 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा शुरू किया गया था । इस वर्ष इस दिवस का फोकस 'वीक ऑफ एक्शन' पर है, जिसे 10-17 जून को मनाया जा रहा है ।
2. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने एक वर्ष के लिए भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के नागराज नायडू को 'शेफ डे कैबिनेट' (संयुक्त राष्ट्र के प्रशासनिक अधिकारियों का नेतृत्वकर्ता) नामित किया है ।
3. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है । इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य रक्षा प्रौद्योगिकी विकसित करने में लगे स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करना है ।
4. राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे भारत और कुवैत ने हाल ही में कामगारों की भर्ती पर सहयोग से संबंधित एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । इसके तहत भारती घरेलू कामगारों को कुवैत के कानून के तहत सुरक्षा प्रदान किया जाएगा ।
5. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने 2018 में शुरू हुए भारत के 'आकांक्षी जिला कार्यक्रम' की सराहना की है । यूएनडीपी ने इसे स्थानीय क्षेत्र के विकास का एक सफल मॉडल बताते हुए, अन्य देशों से भी इसे अपनाने को कहा है ।
6. कोर्सेऐरा की ग्लोबल स्किल रिपोर्ट, 2021 में स्विट्जरलैंड को प्रथम स्थान मिला है । इस रिपोर्ट में भारत को 67वां स्थान मिला है, जबकि वह 16 एशियाई देशों से आगे है ।
Best approach fr current affairs
ReplyDelete