STUDY NOVELTY
1. जिंबाब्वे की लेखिका त्सित्सी डांगरेम्बगा ने पेन पिंटर पुरस्कार 2021 जीत लिया है । साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता हैरोल्ड पिंटर की स्मृति में 2009 में स्थापित यह पुरस्कार अंग्रेजी भाषा में उत्कृष्ट साहित्य कार्यों हेतु दिया जाता है ।
2. बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता एवं कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का हाल ही में निधन हो गया है । उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा वेनिस फिल्म महोत्सव, बैंकॉक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव तथा एशिया पेसिफिक फिल्म महोत्सव में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं ।
3. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य एवं उर्जा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक उच्च स्तरीय गठबंधन की पहली बैठक को संबोधित किया है । इस बैठक में विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद तथा अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था । इस गठबंधन का उद्देश्य है स्वास्थ्य एवं ऊर्जा क्षेत्र में निवेश एवं सहयोग को बढ़ावा देना ।
4. नीति आयोग और रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट की 'भारत में फास्ट ट्रैकिंग फ्रेट : सुरक्षा और लागत प्रभावी माल परिवहन के लिए एक रोडमैप' रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2030 तक लॉजिस्टिक लागत में जीडीपी के 4% की कमी लाने की क्षमता है । इस रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक भारत की माल ढुलाई गतिविधि लगभग 5 गुना बढ़ जाएगी । अतः भारत स्वच्छ ऊर्जा तकनीक का प्रयोग करके 2050 तक 3.11 ट्रिलियन मूल्य का ईंधन बचा सकता है ।
5. 'अरब-भारत सहयोग मंच' द्वारा आयोजित और 'अरब-भारत ऊर्जा मंच' का पहला संस्करण भारत और मोरक्को की सहअध्यक्षता में 8-9 जून 2021 को समाप्त हो गया । इसका दूसरा संस्करण 2023 में आयोजित किया जाएगा ।
6. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 'उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण रिपोर्ट, 2019-20' जारी की है । इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में उच्च शिक्षा में छात्र नामांकन में 11.4% तथा महिलाओं के नामांकन में 18.2% की वृद्धि हुई है ।
Comments
Post a Comment