STUDY NOVELTY
1. 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से विभाजित करके तेलंगाना को भारत के 29 में राज्य के रूप में स्थापित किया गया था । तब से प्रतिवर्ष 2 जून को तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है । राजधानी - हैदराबाद ।
2. अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पहली एशिया-प्रशांत सार्वजनिक क्षेत्र साइबर सुरक्षा कार्यकारी परिषद की शुरूआत की गई है । इसमें कंपनी के विशेषज्ञों के अलावा इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, फिलीपींस, थाईलैंड, सिंगापुर तथा ब्रूनेई की सरकारी एजेंसी एवं राज्य के नेताओं से बनी इस फोरम का उद्देश्य है, साइबर सुरक्षा में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में तेजी लाने तथा खतरे की खुफिया जानकारी साझा करना ।
3. चीन के पूर्वी प्रांत जिआंगसु मेन.बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से मानव में संक्रमण का पहला मामला आया है । कम रोगजनक इस स्ट्रेन से पोल्ट्री में कम गंभीर बीमारी होती है । बर्ड फ्लू का सबसे आम स्ट्रेन H5N1 को माना जाता है ।
4. अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन 'एक राष्ट्र एक मानक' योजना में शामिल होने वाला पहला मानक संस्थान बन गया है । रेल मंत्रालय एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा 1 जून 2021 को लांच की गई इस योजना को भारतीय मानक ब्यूरो लागू कर रहा है, जिसका उद्देश्य है, देश के विभिन्न मानक विकास संगठनों द्वारा अपनाए गए मानकों में तालमेल बिठाना ।
5. सीएससी ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) ने छोटे किसानों की मदद करने के लिए कृषि सेवा ई-मार्केट प्लस पोर्टल शुरू किया है । इस पोर्टल के माध्यम से किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि की खरीद के अलावा सस्ती कीमत में किराए पर कृषि उपकरण तथा टेली परामर्श एवं कम ब्याज दरों वाले ऋण भी प्राप्त कर सकेंगे ।
6. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई है । इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य है, फसल के बाद प्रबंधन में ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञता का लाभ उठाना । 2020 से भारत के व्यापक रणनीतिक साझीदार ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारतीय अनार को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में पहुंच प्रदान की है ।
7. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान 10.4% से घटाकर 7.9% कर दिया है । अन्य सभी विश्लेषकों की अपेक्षा यह सबसे कम वृद्धि दर अनुमान है । इस सबसे कम वृद्धि दर अनुमान की प्रमुख वजह कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर बताया गया है ।
8. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है । एनएचआरसी अध्यक्ष का पद पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू के दिसंबर 2020 में सेवानिवृत्ति के बाद से ही खाली था ।
9. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीवी नरेंद्रन को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इससे पूर्व वह सीआईआई के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त थे ।
10. रैंडम हाउस पब्लिकेशन ने हाल ही में प्रसिद्ध लेखक सलमान रुशदी की नई पुस्तक लैंग्वेज ऑफ ट्रुथ : एसे 2003-2020 का प्रकाशन किया है । निबंधों, आलोचनाओं तथा भाषणों के इस संग्रह में सलमान रुश्दी ने 2003 से 2020 के बीच साहित्य एवं संस्कृति में आए बदलावों को रेखांकित किया है ।
Comments
Post a Comment