STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
Current Affairs - 30/05/2021
1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल ने 29 मई को डिजिटल माध्यम से तटीय गश्ती पोत सजग को भारतीय तटरक्षक में शामिल कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया । इसका निर्माण में मेसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है ।
2. केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मध्यान भोजन योजना के सभी पात्र बच्चों के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से एक 11.8 करोड़ छात्रों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है । यह भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 80 करोड लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की घोषणा के अतिरिक्त है ।
3. पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित डॉ डी नागेश्वर रेड्डी ने, जो एआईजी अस्पतालों के अध्यक्ष भी हैं, को अमेरिकन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी से रूडोल्फ वी शिंडरल अवार्ड जीता है । गैस्ट्रोस्कॉपी के जनक डॉ शिंडलर के नाम पर रखे इस अवार्ड को पाने वाले पहले भारतीय हैं ।
4. इतिहासकार लॉरेंस डेस कोर्स को पेरिस (फ्रांस) में स्थित दुनिया के सबसे बड़े लूव्र संग्रहालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । उन्हें राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रों द्वारा संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
5. भारतीय एयरफर्स के जवान अशोक भानवाल (हरियाणा) को टोक्यो ओलंपिक, 2021 में कुश्ती मैचों में अंपायरिंग करने वाले देश के एकमात्र रेफरी होंगे अशोक भान वालों रियो ओलंपिक, 2016 में भी कुश्ती रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं ।
6. हाल ही में त्सांग यिन हंग (हांगकांग) ने मात्र 26 घंटे में दुनिया के सर्वोच्च शिखर एवरेस्ट पर एक महिला के रूप में सबसे तेज चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया है । इससे पूर्व यह रिकॉर्ड फुंजो झांगमु लामा (नेपाल) के नाम था ।
7. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को गोल्डन वीजा प्रदान किया है । विशेषकर व्यवसायी या निवेशकों को प्रदान किया जाने वाला 10 वर्ष तक यूएई में रह सकने संबंधी यह वीजा पाने वाले संजय दत्त भारत के पहले अभिनेता हैं ।
8. नॉर्वे और जर्मनी ने नॉर्डलिंक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है । इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क के इस प्रोजेक्ट के तहत जर्मनी अपने सरप्लस इलेक्ट्रिसिटी को नॉर्वे भेजेगा ।
9. देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का डिजिटल वॉलेट पॉकेट्स यूपीआई नेटवर्क से लिंक करने वाला पहला डिजिटल वॉलेट बन गया है ।
10. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने गुप्तचर विभाग को आदेश दिया है, कि वह 90 दिनों के अंदर पता लगाए, कि कोरोनावायरस चीन ने जानबूझकर फैलाया था, या चीन की प्रयोगशाला में इसकी अनजाने में ही उत्पत्ति हुई थी ।
Comments
Post a Comment