Skip to main content

Current Affairs - 30/05/2021

  STUDY NOVELTY

By: Ambuj Kumar Singh


Current Affairs - 30/05/2021



1. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल ने 29 मई को डिजिटल माध्यम से तटीय गश्ती पोत सजग को भारतीय तटरक्षक में शामिल कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया । इसका निर्माण में मेसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है ।

2. केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मध्यान भोजन योजना के सभी पात्र बच्चों के प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से एक 11.8 करोड़ छात्रों को मौद्रिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है । यह भारत सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 80 करोड लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण की घोषणा के अतिरिक्त है ।

3. पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित डॉ डी नागेश्वर रेड्डी ने, जो एआईजी अस्पतालों के अध्यक्ष भी हैं, को अमेरिकन सोसायटी ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी से रूडोल्फ वी शिंडरल अवार्ड जीता है । गैस्ट्रोस्कॉपी के जनक डॉ शिंडलर के नाम पर रखे इस अवार्ड को पाने वाले पहले भारतीय हैं ।

4. इतिहासकार लॉरेंस डेस कोर्स को पेरिस (फ्रांस) में स्थित दुनिया के सबसे बड़े लूव्र संग्रहालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । उन्हें राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रों द्वारा संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

5. भारतीय एयरफर्स के जवान अशोक भानवाल (हरियाणा) को टोक्यो ओलंपिक, 2021 में कुश्ती मैचों में अंपायरिंग करने वाले देश के एकमात्र रेफरी होंगे अशोक भान वालों रियो ओलंपिक, 2016 में भी कुश्ती रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं ।

6. हाल ही में त्सांग यिन हंग (हांगकांग) ने मात्र 26 घंटे में दुनिया के सर्वोच्च शिखर एवरेस्ट पर एक महिला के रूप में सबसे तेज चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया है । इससे पूर्व यह रिकॉर्ड फुंजो झांगमु लामा (नेपाल) के नाम था ।

7. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को गोल्डन वीजा प्रदान किया है । विशेषकर व्यवसायी या निवेशकों को प्रदान किया जाने वाला 10 वर्ष तक यूएई में रह सकने संबंधी यह वीजा पाने वाले संजय दत्त भारत के पहले अभिनेता हैं ।

8. नॉर्वे और जर्मनी ने नॉर्डलिंक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है । इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क के इस प्रोजेक्ट के तहत जर्मनी अपने सरप्लस इलेक्ट्रिसिटी को नॉर्वे भेजेगा ।

9. देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक और निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का डिजिटल वॉलेट पॉकेट्स यूपीआई नेटवर्क से लिंक करने वाला पहला डिजिटल वॉलेट बन गया है ।    

10. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने गुप्तचर विभाग को आदेश दिया है, कि वह 90 दिनों के अंदर पता लगाए, कि कोरोनावायरस चीन ने जानबूझकर फैलाया था, या चीन की प्रयोगशाला में इसकी अनजाने में ही उत्पत्ति हुई थी ।

Comments

Popular posts from this blog

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

भारत में लोकतंत्र, चुनाव और जाति Democracy, Elections and Caste in India

  भारत में लोकतंत्र चुनाव और जाति Democracy, Election and Caste in India  By : AMBUJ KUMAR SINGH   संप्रभुता के स्रोत के आधार पर जिन शासन प्रणालियों की संकल्पना संरचित की गई है, उनमें एक लोकतंत्र भी है। चुनाव लोकतंत्र की धुरी है, जिसके माध्यम से लोक कल्याण की अवधारणा को सिद्ध करने का प्रयास किया जाता है। किंतु भारत में विभिन्न जातियों में बँटे समाज एवं राजनीति के जातीयकरण से लोकतंत्र के मूल उद्देश्यों की प्राप्ति में बाधा आती रही है, और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था की यही सबसे बड़ी विडंबना है। लोकतंत्र को सीमित अर्थों में, इसके राजनीतिक पहलू पर बल देते हुए, एक शासन-प्रणाली के रूप देखा जाता है। शाब्दिक रूप से 'डेमोक्रेसी' (Democracy) 'डेमोस' (Demos) और 'क्रेटोस' (Cratos) शब्द से मिलकर बना है। डेमोस का अर्थ है - जनता तथा क्रेटोस का अर्थ है - शासन। इस प्रकार डेमोक्रेसी का अर्थ हुआ - जनता का शासन। लोकतंत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय परिभाषा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 ई के गेट्सवर्ग संबोधन में देते हुए, इसे जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का शासन कह...