Skip to main content

Current Affairs - 29/05/2021

  STUDY NOVELTY

By: Ambuj Kumar Singh


Current Affairs - 29/05/2021



1. 29 मई को शांति स्थापना में सैनिकों एवं नागरिक कर्मियों के योगदान को स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस बार का थीम है - स्थाई शांति का मार्ग :  शांति और सुरक्षा के लिए युवाओं की शक्ति का लाभ उठाना । एक आभासी समारोह में कॉर्पोरल युवराज सिंह, माइकल पिकार्डो तथा मूलचंद यादव को डैग हैमरस्कॉलड पदक से सम्मानित किया गया ।


2. भारत की पूर्व नारकोटिक्स कमिश्नर जगजीत पवाड़िया को अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है । वह इस बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय तथा दूसरी महिला हैं ।


3. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल के अमेरिकी अरुण वेंकटरमन को अमेरिका और विदेशी वाणिज्यिक सेवा का महानिदेशक नियुक्त किया है । इसके अलावा उन्हें वाणिज्य विभाग में वैश्विक बाजारों के सहायक सचिव के लिए भी नामित किया गया है ।

4. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो सुश्री मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की लैंगिक एवं जातिवादी टिप्पणी के बाद वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के राजदूत पद से हटा दिया गया है । उन्हें फरवरी 2020 में इसका राजदूत नियुक्त किया गया था ।


5. हाल ही में लॉस एंजिल्स भारतीय फिल्म महोत्सव 2021 के 19 वें संस्करण में तमिल फिल्म सेठथुमन (थमीज की पहली फिल्म) को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म तथा करिश्मा दुबे की फिल्म बिट्टू को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का ग्रैंड ज्यूरी अवार्ड प्राप्त हुआ है । अभिनेत्री निविता चालिकी को लघु फिल्म फॉरएवर टुनाइट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है ।


6. बंगलुरु में एक शहर व्यापी सीवेज निगरानी प्रणाली की शुरुआत की गई है, जो अपने प्रारंभिक चरण में कोरोनावायरस को भी ट्रैक करेगी । यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) और स्कोल फाउंडेशन के सहयोग से इस प्रणाली को कोविड एक्शन कोलैब (सीएसी) द्वारा लांच किया गया है ।


7. हाल ही में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेलीकंसल्टेशन (सेहत) ओपीडी पोर्टल लांच किया । इसके द्वारा सेना में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मी सशस्त्र बलों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से फोन पर परामर्श ले सकेंगे ।


8. शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए युवा-प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की । यह 30 वर्ष से कम उम्र के युवा एवं नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने का एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत में युवा लेखकों को प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया गया है ।


9. अमेज़न और metro-goldwyn-mayer (एमजीएम) ने हाल ही में एक विलय समझौते की घोषणा की है, जिसके तहत 8.45 अरब डॉलर में अमेज़न एमजीएम का अधिग्रहण करेगी । एमजीएम स्टूडियो ने चार हजार से ज्यादा फिल्में दी हैं तथा इसने 180 से ज्यादा ऑस्कर तथा 100 से भी ज्यादा एमी पुरस्कार जीते हैं ।


10. फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता 2020 में लॉकडाउन के दौरान लिखी गई अपनी आत्मकथा 'सच कहूं तो' का 14 जून को विमोचन करेंगी । इस पुस्तक को पेंगुइन रेंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा ।


Comments

Popular posts from this blog

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

सामान्य हिन्दी : अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh       अनेक शब्दों के लिए एक शब्द जो पढ़ा न गया हो - अपठित जो कहा न गया हो -  अकथित जो कहने योग्य न हो - अकथ्य जिसे कहा न जा सके -  अकथनीय जो वर्णन योग्य न हो - अवर्ण्य जिसका वर्णन न किया जा सके - अवर्णनीय जिसे वाणी द्वारा न कहा जा सके - अनिर्वचनीय जिसे जीता न जा सके -  अजेय जिसे पराजित न किया जा सके - अपराजेय जिसका शत्रु न जन्मा हो - अजातशत्रु खाने की इच्छा - बुभुक्षा पीने की इच्छा - पिपासा युद्ध करने की इच्छा - युयुत्सा जीतने की इच्छा - जिगीषा जानने की इच्छा -  जिज्ञासा मरने की इच्छा - मुमूर्षा तैरने की इच्छा - तितीर्षा कार्य करने की इच्छा - चिक्कीर्षा जो शत्रु की हत्या करता हो - शत्रुघ्न जो बाएं हाथ से कार्य करने में कुशल हो -  सव्यसाची आशा से बहुत अधिक -  आशातीत जो सब में व्याप्त हो - विभु जो पहले था अब नहीं - भूतपूर्व जो पहले कभी सुना न गया हो - अश्रुतपूर्व जो पहले कभी देखा न गया हो - अदृश्यपूर्व जिसकी धारण करने की शक्ति बहुत अधिक हो - मेधावी जिसकी आत्मा महान हो - महात्मा जैसा उचित हो वैसा - यथो...