STUDY NOVELTY
1. 29 मई को शांति स्थापना में सैनिकों एवं नागरिक कर्मियों के योगदान को स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस बार का थीम है - स्थाई शांति का मार्ग : शांति और सुरक्षा के लिए युवाओं की शक्ति का लाभ उठाना । एक आभासी समारोह में कॉर्पोरल युवराज सिंह, माइकल पिकार्डो तथा मूलचंद यादव को डैग हैमरस्कॉलड पदक से सम्मानित किया गया ।
2. भारत की पूर्व नारकोटिक्स कमिश्नर जगजीत पवाड़िया को अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है । वह इस बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय तथा दूसरी महिला हैं ।
4. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो सुश्री मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की लैंगिक एवं जातिवादी टिप्पणी के बाद वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के राजदूत पद से हटा दिया गया है । उन्हें फरवरी 2020 में इसका राजदूत नियुक्त किया गया था ।
5. हाल ही में लॉस एंजिल्स भारतीय फिल्म महोत्सव 2021 के 19 वें संस्करण में तमिल फिल्म सेठथुमन (थमीज की पहली फिल्म) को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म तथा करिश्मा दुबे की फिल्म बिट्टू को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का ग्रैंड ज्यूरी अवार्ड प्राप्त हुआ है । अभिनेत्री निविता चालिकी को लघु फिल्म फॉरएवर टुनाइट के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला है ।
6. बंगलुरु में एक शहर व्यापी सीवेज निगरानी प्रणाली की शुरुआत की गई है, जो अपने प्रारंभिक चरण में कोरोनावायरस को भी ट्रैक करेगी । यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) और स्कोल फाउंडेशन के सहयोग से इस प्रणाली को कोविड एक्शन कोलैब (सीएसी) द्वारा लांच किया गया है ।
7. हाल ही में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेलीकंसल्टेशन (सेहत) ओपीडी पोर्टल लांच किया । इसके द्वारा सेना में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मी सशस्त्र बलों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से फोन पर परामर्श ले सकेंगे ।
8. शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए युवा-प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत की । यह 30 वर्ष से कम उम्र के युवा एवं नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने का एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत में युवा लेखकों को प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया गया है ।
9. अमेज़न और metro-goldwyn-mayer (एमजीएम) ने हाल ही में एक विलय समझौते की घोषणा की है, जिसके तहत 8.45 अरब डॉलर में अमेज़न एमजीएम का अधिग्रहण करेगी । एमजीएम स्टूडियो ने चार हजार से ज्यादा फिल्में दी हैं तथा इसने 180 से ज्यादा ऑस्कर तथा 100 से भी ज्यादा एमी पुरस्कार जीते हैं ।
Comments
Post a Comment