STUDY NOVELTY
1. 28 मई को विश्व में एमनेस्टी इंटरनेशनल दिवस मनाया जा रहा है । मानवाधिकारों की रक्षा से संबंधित इस गैर-सरकारी संगठन की स्थापना 1961 में लंदन में हुई थी । 28 मई को ही विश्व भूख दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसकी स्थापना 1977 में न्यूयॉर्क में हुई थी ।
2. जर्मनी ने 5 वर्षों की वार्ता के बाद आज पहली बार औपचारिक रूप से स्वीकार किया है, कि उसने बीसवीं सदी के अपने नामीबिया में औपनिवेशिक शासन के दौरान हजारों लोगों का नरसंहार किया था । जर्मनी के विदेश मंत्री हीको मास ने बताया है कि इसके एवज में सद्भावना के तौर पर 1 अरब, 34 करोड़ डॉलर का कोष बनाया जा रहा है । आज ही के दिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी 1994 में रवांडा नरसंहार में फ्रांस की भूमिका के लिए माफी मांगी है, जिसमें तुत्सी और हुतू समुदाय के 8 लाख लोग मारे गए थे ।
4. 2000 में अपने पिता हाफिज (एक चौथाई से अधिक सदी तक शासन किया) के स्थान पर राष्ट्रपति बनने वाले बशर अल असद चौथी बार चुनाव जीतने के बाद अगले कार्यकाल के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बने रहेंगे ।
5. भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात वैज्ञानिक सीएनआर राव को अक्षय ऊर्जा में शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार (एनर्जी फ्रंटियर अवार्ड) 2020 से सम्मानित किया गया है । उन्हें धातु ऑक्साइड, कार्बन नैनोट्यूब और द्वि-आयामी प्रणालियों पर उनके शोध के लिए यह पुरस्कार मिला है ।
6. भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार प्रिंसेस ऑफ स्टोरी अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह पुरस्कार भुखमरी पर उनके अनुसंधान, मानव विकास पर उनके सिद्धांत तथा लोक कल्याण से जुड़ी अर्थनीतियों से अन्याय, समानता, गरीबी और अज्ञानता से लड़ने में योगदान के लिए मिला है ।
7. विदेशों में काम करने वाली भारतीय महिलाओं को मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार 9 देशों में वन स्टॉप सेंटर खोलने जा रही है । बहरीन, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और सिंगापुर में 1-1, जबकि सऊदी अरब में 2 केंद्र खोले जाएंगे । वन स्टॉप सेंटर, हिंसा व अन्य संकटों का सामना करने वाली महिलाओं को विभिन्न सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराने से संबंधी योजना है । देश में 700 ऐसे केंद्र स्थापित किए गए हैं ।
परियोजना
8. विभिन्न टाइम जोन में सौर ऊर्जा की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए 140 देशों को एक ग्रिड से जोड़ने की एक सूर्य-एक विश्व-एक ग्रिड परियोजना पर बहुपक्षीय घोषणा इस साल के अंत तक की जाएगी । अंतर्राष्ट्रीय सौर संघ, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा विश्व बैंक ने इस संबंध में 24-25 मई को एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया था ।
9. भारत संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना की सुरक्षा में सुधार के लिए यूनाइट अवेयर नामक मोबाइल टेक प्लेटफार्म लांच करेगा । भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र के शांति सेना संचालन विभाग और परिचालन सहायता विभाग के सहयोग से विकसित यह मोबाइल टेक प्लेटफार्म संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को इलाके से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा ।
Comments
Post a Comment