1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पहली बायोहब सुविधा शुरू करने के लिए स्विस परिसंघ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है । वस्तुतः बायोहब सुविधा दुनिया भर के प्रयोगशालाओं के बीच रोगजनक भंडारण, साझाकरण और विश्लेषण हेतु शुरू की गई है, जिसके लिए स्विट्जरलैंड आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराएगा ।
2. क्लेमेंट मौंबा की जगह अनातोसे कोलिनेट माकोलो को कांगो गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है । उन्हें कांगो के ससौ गुएसो राष्ट्रपति ने इस पद पर नियुक्त किया है ।
3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बंबई स्टाक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संस्थापक सदस्य आशीष कुमार चौहान को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव) नियुक्त किया है । श्री चौहान को 'भारत में फाइनेंशियल डेरिवेटिव्स का जनक' कहा जाता है ।
4. इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की छात्रा सामिया कौर को आईएपीपी वेस्टिन स्कॉलर पुरस्कार, 2021 से सम्मानित किया गया है । प्राइवेसी एवं डाटा प्रोटेक्शन की नींव रखने वाले 'डॉ एलन वेस्टिंग' के नाम पर रखा गया यह पुरस्कार, सामिया कौर को सोशल मीडिया में प्राइवेसी एवं डाटा प्रोटेक्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है ।
5. न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर भारत के पहले शोध रिएक्टर का निर्माण करेगा । भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) द्वारा डिजाइन किया गया यह रिएक्टर रेडियो आइसोटोप का उत्पादन करेगा ।
6. आईआईटी गुवाहाटी के डॉक्टर देवव्रत सिकदर और आशीष कुमार चौधरी ने इलेक्ट्रो ट्यूनेबल ग्लास (पतली धातु की दो परत) से ऐसा स्मार्ट विंडो विकसित किया है, जो इस से गुजरने वाली गर्मी और प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करके सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम का विकल्प बन सकता है ।
7. यूरोप और अमेरिका के बाद अब भारत में भी, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन से अनुमति मिलने के बाद, कोविड-19 के मरीजों का इलाज 'एंटीबॉडी कॉकटेल' (मिश्रण) के द्वारा शुरू किया गया है । मोहब्बत सिंह (हरियाणा) पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह दवा दी गई है । भारत में फार्मा कंपनी सिपला (भारत) और रॉश (स्विट्जरलैंड) ने इसे लांच किया है ।
8. बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित किया । यह समारोह अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था । बौद्ध पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण हुआ था, इसलिए इसे 'तिहरा-धन्य दिन' के रूप में मनाया जाता है ।
9. हाल ही में, अवतार सिंह भसीन द्वारा लिखी गई पुस्तक, 'नेहरू तिब्बत और चीन' का प्रकाशन पेंगुइन इंडिया द्वारा किया गया है । यह पुस्तक चीनी क्रांति (1949), पंचशील समझौता (1954), भारत-चीन युद्ध (1962) तथा उसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों पर विशद प्रकाश डालती है ।
खेल
10. मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर 'ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम' कर दिया गया है । यह नामकरण तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता और पद्मश्री से सम्मानित बलबीर सिंह सीनियर की पहली पुण्यतिथि पर किया गया है, जिनके नाम ओलंपिक के पुरुष हॉकी फाइनल में सर्वाधिक गोल करने का विश्व रिकॉर्ड है ।
Comments
Post a Comment