Skip to main content

Current Affairs - 27/05/2021

   STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh


Current Affairs - 27/05/2021



विश्व

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पहली बायोहब सुविधा शुरू करने के लिए स्विस परिसंघ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है । वस्तुतः बायोहब सुविधा दुनिया भर के प्रयोगशालाओं के बीच रोगजनक भंडारण, साझाकरण और विश्लेषण हेतु शुरू की गई है, जिसके लिए स्विट्जरलैंड आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराएगा ।

2. क्लेमेंट मौंबा की जगह अनातोसे कोलिनेट माकोलो को कांगो गणराज्य के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है । उन्हें कांगो के ससौ गुएसो राष्ट्रपति ने इस पद पर नियुक्त किया है ।


नियुक्ति

3. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बंबई स्टाक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संस्थापक सदस्य आशीष कुमार चौहान को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव) नियुक्त किया है । श्री चौहान को 'भारत में फाइनेंशियल डेरिवेटिव्स का जनक' कहा जाता है ।


पुरस्कार

4. इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की छात्रा सामिया कौर को आईएपीपी वेस्टिन स्कॉलर पुरस्कार, 2021 से सम्मानित किया गया है । प्राइवेसी एवं डाटा प्रोटेक्शन की नींव रखने वाले 'डॉ एलन वेस्टिंग' के नाम पर रखा गया यह पुरस्कार, सामिया कौर को सोशल मीडिया में प्राइवेसी एवं डाटा प्रोटेक्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है ।


विज्ञान

5.  न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर भारत के पहले शोध रिएक्टर का निर्माण करेगा । भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) द्वारा डिजाइन किया गया यह रिएक्टर रेडियो आइसोटोप का उत्पादन करेगा ।

6. आईआईटी गुवाहाटी के डॉक्टर देवव्रत सिकदर और आशीष कुमार चौधरी ने इलेक्ट्रो ट्यूनेबल ग्लास (पतली धातु की दो परत) से ऐसा स्मार्ट विंडो विकसित किया है, जो इस से गुजरने वाली गर्मी और प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करके सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम का विकल्प बन सकता है ।


कोविड 19

7. यूरोप और अमेरिका के बाद अब भारत में भी,  सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन से अनुमति मिलने के बाद, कोविड-19 के मरीजों का इलाज 'एंटीबॉडी कॉकटेल' (मिश्रण) के द्वारा शुरू किया गया है । मोहब्बत सिंह (हरियाणा) पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें यह दवा दी गई है । भारत में फार्मा कंपनी सिपला (भारत) और रॉश (स्विट्जरलैंड) ने इसे लांच किया है ।

समारोह

8. बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित किया । यह समारोह अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था । बौद्ध पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण हुआ था, इसलिए इसे 'तिहरा-धन्य दिन' के रूप में मनाया जाता है ।

पुस्तक

9. हाल ही में, अवतार सिंह भसीन द्वारा लिखी गई पुस्तक, 'नेहरू तिब्बत और चीन' का प्रकाशन पेंगुइन इंडिया द्वारा किया गया है । यह पुस्तक चीनी क्रांति (1949), पंचशील समझौता (1954), भारत-चीन युद्ध (1962) तथा उसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों पर विशद प्रकाश डालती है ।


खेल

10. मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर 'ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम' कर दिया गया है । यह नामकरण तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता और पद्मश्री से सम्मानित बलबीर सिंह सीनियर की पहली पुण्यतिथि पर किया गया है, जिनके नाम ओलंपिक के पुरुष हॉकी फाइनल में सर्वाधिक गोल करने का विश्व रिकॉर्ड है ।


Comments

Popular posts from this blog

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

सामान्य हिन्दी : अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh       अनेक शब्दों के लिए एक शब्द जो पढ़ा न गया हो - अपठित जो कहा न गया हो -  अकथित जो कहने योग्य न हो - अकथ्य जिसे कहा न जा सके -  अकथनीय जो वर्णन योग्य न हो - अवर्ण्य जिसका वर्णन न किया जा सके - अवर्णनीय जिसे वाणी द्वारा न कहा जा सके - अनिर्वचनीय जिसे जीता न जा सके -  अजेय जिसे पराजित न किया जा सके - अपराजेय जिसका शत्रु न जन्मा हो - अजातशत्रु खाने की इच्छा - बुभुक्षा पीने की इच्छा - पिपासा युद्ध करने की इच्छा - युयुत्सा जीतने की इच्छा - जिगीषा जानने की इच्छा -  जिज्ञासा मरने की इच्छा - मुमूर्षा तैरने की इच्छा - तितीर्षा कार्य करने की इच्छा - चिक्कीर्षा जो शत्रु की हत्या करता हो - शत्रुघ्न जो बाएं हाथ से कार्य करने में कुशल हो -  सव्यसाची आशा से बहुत अधिक -  आशातीत जो सब में व्याप्त हो - विभु जो पहले था अब नहीं - भूतपूर्व जो पहले कभी सुना न गया हो - अश्रुतपूर्व जो पहले कभी देखा न गया हो - अदृश्यपूर्व जिसकी धारण करने की शक्ति बहुत अधिक हो - मेधावी जिसकी आत्मा महान हो - महात्मा जैसा उचित हो वैसा - यथो...