STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
Current Affairs - 23/05/2021
दिवस
1. प्रतिवर्ष 23 मई को विश्व कछुआ दिवस के रूप में मनाया जाता है । लगभग 200 मिलियन पुराने इस जीव के अस्तित्व को बचाने के लिए वर्ष 2000 में पहली बार विश्व कछुआ दिवस मनाया गया था । भारत के ओडिशा प्रांत में 1989 में कछुआ संरक्षण परियोजना शुरू की गई थी ।
सूचकांक
2. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के अनुसार भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं । इस इंडेक्स में प्रथम स्थान पर दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं ।
नियुक्ति
3. नरिंदर बत्रा को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है । बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के सदस्य भी हैं ।पुरस्कार
4. देश में हॉकी के विकास में योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने हॉकी इन्वाइट्स वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान हॉकी इंडिया को एटिनी ग्लिचिट्स पुरस्कार का विजेता घोषित किया है ।
खेल
5. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन 2022 में भारत में किया जाएगा । कोविड-19 के कारण 2021 में होने वाले इस खेल का आयोजन 1 वर्ष के लिए टाल दिया गया है । इससे पूर्व फीफा अंडर-17 पुरुष विश्वकप का भी भारत में 2017 में सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है ।योजना
6. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वात्सल्य योजना की घोषणा की है । इस योजना के तहत कोविड-19 के कारण अपने माता पिता को खो चुके बच्चों की भरण पोषण , शिक्षा एवं रोजगार प्रशिक्षण के अलावा सरकार इन अनाथों के पैतृक संपत्ति की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाएगी । राज्य सरकार उन्हें नौकरियों में 5% क्षैतिज आरक्षण भी देगी ।
रोग
7. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी (एपिडेमिक) घोषित किया है । इससे पूर्व हरियाणा और राजस्थान में इसे अधिसूचित रोग घोषित किया जा चुका है । एपिडेमिक का अर्थ है , निर्धारित समय में क्षेत्र विशेष या समुदाय में फैलने वाली बीमारी , जबकि वैश्विक महामारी (पैनडेमिक) का अर्थ है , एपिडेमिक का वैश्विक विस्तार । अधिसूचित रोग वह होता है , जिसके होने की सूचना चिकित्सक सरकार को देते हैं ।
7. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी (एपिडेमिक) घोषित किया है । इससे पूर्व हरियाणा और राजस्थान में इसे अधिसूचित रोग घोषित किया जा चुका है । एपिडेमिक का अर्थ है , निर्धारित समय में क्षेत्र विशेष या समुदाय में फैलने वाली बीमारी , जबकि वैश्विक महामारी (पैनडेमिक) का अर्थ है , एपिडेमिक का वैश्विक विस्तार । अधिसूचित रोग वह होता है , जिसके होने की सूचना चिकित्सक सरकार को देते हैं ।
विज्ञान
8. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने डिपकोवैन नामक कोरोनावायरस एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार किया है । इस स्वदेशी किट को दिल्ली के वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है ।
पर्यावरण
9. अफ्रीकी राष्ट्र कांगो के पूर्वी शहर गोमा से 10 किलोमीटर दूर माउंट नाइरागोंगो पर ज्वालामुखी विस्फोट से लोग रवांडा की सीमा की तरफ भागने लगे हैं । यहां 2002 में भी ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था । यह दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखीओं में एक और सबसे खतरनाक ज्वालामुखी माना जाता है ।10. इस सप्ताह बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवात आएगा , जो 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकराएगा । भारतीय मौसम विभाग ने इसे बहुत गंभीर चक्रवात की श्रेणी में रखा है ।
Comments
Post a Comment