Skip to main content

Current Affairs - 22/05/2021

 STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh


Current Affairs - 22/05/2021



दिवस

1. 22 मई को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष इस दिवस का विषय है - हम समाधान का हिस्सा हैं । पहली बार यह दिवस 2000 ई में मनाया गया था । भारत विश्व का 2.4% होने के बावजूद , यहां विश्व की 7.8% जैव विविधता पाई जाती है । विश्व के 34 जैव विविधता हॉटस्पॉट में 4 भारत में ही हैं ।


नियुक्ति

2. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने , अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जे इन से वार्ता के बाद , राजनयिक सुम किंग को उत्तर कोरिया में अमेरिका का विशेष दूत नियुक्त किया है । व्हाइट हाउस में वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने अंतर कोरियाई वार्ता तथा सहयोग का समर्थन भी किया । उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण करना है ।


3. उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति संजय यादव को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है । केंद्र सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय यादव को 14 अप्रैल को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था । न्यायमूर्ति संजय यादव ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से वकील के रूप में करियर की शुरुआत की थी । 2007 में उन्हें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और बाद में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था गया था । जनवरी 2021 में उनका   स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय में किया गया था ।


4. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की मेगडलेन कॉलेज में मानव विज्ञान की भारतीय मूल की छात्रा अन्वी भूटानी को ऑक्सफोर्ड छात्र संघ का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है । अन्वी ऑक्सफोर्ड छात्र संघ में नस्लीय जागरूकता एवं समानता अभियान की सह-अध्यक्ष हैं तथा ऑक्सफोर्ड इंडिया सोसायटी की अध्यक्ष भी हैं । इसके अलावा उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी के रूप में निर्वाचित हुईं , क्रमशः देविका और धिती गोयल भी भारतीय मूल की छात्राएं हैं ।

विज्ञान

5. हाल ही में , आईआईटी रोपड़ (पंजाब) और मॉनाश विश्वविद्यालय , ऑस्ट्रेलिया के अनुसंधानकर्ताओं ने फेक-बस्टर नामक एक ऐसा डिटेक्टर तैयार किया है , जो किसी भी ऑनलाइन फरेब का पता लगा सकता है । इस तकनीक से वर्चुअल सम्मेलन और सोशल मीडिया में भी फरेबियों को पकड़ा जा सकता है ।


परियोजना

6. बिजली मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम , एनटीपीसी ने महाराष्ट्र के मौदा में भूजल कायाकल्प परियोजना के माध्यम से अपने प्रचालन क्षेत्र के 150 गांवों तथा आसपास के क्षेत्रों को जल संकट से उबरने में सहायता की है । यह परियोजना कुछ अन्य संगठनों तथा राज्य सरकार की मदद से आर्ट ऑफ लिविंग के महाराष्ट्र विंग द्वारा शुरू की गई थी ।

सम्मेलन

7. हाल ही में भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राष्ट्रमंडल देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की 33वीं बैठक (वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) की अध्यक्षता की ।इस सम्मेलन का विषय था - कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रमंडल देशों की प्रतिक्रिया : टीकों तक समान पहुंच सुनिश्चित करना और स्वास्थ्य प्रणालियों एवं आपात स्थितियों के लिए लचीलापन पैदा करना । ब्रिटिश उपनिवेश रहे 54 देशों के संगठन राष्ट्रमंडल की स्थापना 1931 में हुई थी , जिसका मुख्यालय लंदन में है ।

पर्यावरण

8. अंटार्कटिका के पश्चिमी हिस्से में स्थित रोन्ने आइस  सेल्फ से दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड A-76 , प्राकृतिक कारणों से टूटकर वेड्डल सागर में तैर रहा है । यूरोपीय यूनियन के सेटेलाइट कॉपरनिकस सेंटीनल से खींची गई तस्वीर के माध्यम से , सबसे पहले ब्रिटेन के अंटार्कटिक सर्वे दल ने इस हिमखंड के टूटने के बारे में बताया था ।

निधन

9. अफ्रीकी राष्ट्र नाइजीरिया के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इब्राहिम अत्ताहिरू की एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है । नाइजीरिया की वायुसेना के अनुसार उनका विमान राजधानी अबुजा से कडूना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा था । लैंडिंग के समय यह दुर्घटना हुई , जिसमें चालक दल के सदस्यों सहित 10 लोगों की मृत्यु हो गई ।


10. हिंदी फिल्मों की जानी-मानी संगीतकार जोड़ी राम-लक्ष्मण के लक्ष्मण उर्फ (विजय पाटिल) का नागपुर में निधन हो गया । बतौर संगीतकार उनकी पहली फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की 'एजेंट विनोद' थी । इस जोड़ी के संगीतकार राम उर्फ (सुरेंद्र एंड्रे) का निधन 1976 में ही हो गया था ।


Comments

Popular posts from this blog

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

भारत में लोकतंत्र, चुनाव और जाति Democracy, Elections and Caste in India

  भारत में लोकतंत्र चुनाव और जाति Democracy, Election and Caste in India  By : AMBUJ KUMAR SINGH   संप्रभुता के स्रोत के आधार पर जिन शासन प्रणालियों की संकल्पना संरचित की गई है, उनमें एक लोकतंत्र भी है। चुनाव लोकतंत्र की धुरी है, जिसके माध्यम से लोक कल्याण की अवधारणा को सिद्ध करने का प्रयास किया जाता है। किंतु भारत में विभिन्न जातियों में बँटे समाज एवं राजनीति के जातीयकरण से लोकतंत्र के मूल उद्देश्यों की प्राप्ति में बाधा आती रही है, और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था की यही सबसे बड़ी विडंबना है। लोकतंत्र को सीमित अर्थों में, इसके राजनीतिक पहलू पर बल देते हुए, एक शासन-प्रणाली के रूप देखा जाता है। शाब्दिक रूप से 'डेमोक्रेसी' (Democracy) 'डेमोस' (Demos) और 'क्रेटोस' (Cratos) शब्द से मिलकर बना है। डेमोस का अर्थ है - जनता तथा क्रेटोस का अर्थ है - शासन। इस प्रकार डेमोक्रेसी का अर्थ हुआ - जनता का शासन। लोकतंत्र की सर्वाधिक लोकप्रिय परिभाषा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 ई के गेट्सवर्ग संबोधन में देते हुए, इसे जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का शासन कह...