STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh
Current Affairs - 21/05/2021
दिवस
1. 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस है । आज ही के दिन 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की हत्या लिट्टे नामक आतंकवादी संगठन ने श्रीलंका में शांति सेना भेजने के विरोध में पेरंबदूर (तमिलनाडु) में कर दी थी । इसे मनाने का उद्देश्य है - हिंसा एवं आतंकवाद के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा शांति और एकता का पाठ पढ़ाना । 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस एवं 21 मई को ही संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता दिवस भी है ।
पुरस्कार
2. डांस के ऑस्कर (कोरियो अवार्ड) के रूप में चर्चित 10वें वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड 2020 को भारतीय कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद ने जीत लिया है । उन्होंने अमेरिकी टीवी रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस के जरिए भारत को पहली बार यह अवार्ड दिलाया है ।
पर्यावरण
3. कंसलटेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग ने 57वां रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवेनेस इंडेक्स 2020 जारी किया है । अक्षय ऊर्जा से संबंधित इस सूचकांक में प्रथम स्थान पर अमेरिका और द्वितीय स्थान पर चीन है । तीसरे स्थान पर भारत है जो 2019 में चौथे स्थान पर था । भारत ने 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है ।4. तुर्की ने पॉलीथिन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसे तुर्की द्वारा निर्धारित शून्य अपशिष्ट आयात लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । तुर्की ने मिश्रित प्लास्टिक कचरे के आयात को 2021 में गैरकानूनी घोषित कर दिया था ।
कोविड
5. प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ने भारत में कोविड-19 के मरीजों की सहायता के लिए मिशन HO 2 PE शुरू किया है । इसके तहत कंपनी कोविड-19 से गंभीर रूप से प्रभावित नई दिल्ली , बेंगलुरु , चेन्नई , लखनऊ , कोलकाता , हैदराबाद , चंडीगढ़ और तिनसुकिया जिले में वेंटीलेटर , ऑक्सीजन सांद्रता और फेस मास्क जैसे चिकित्सकीय सामानों को उपलब्ध करवा रही है ।
6. कोविड-19 बीमारी के कारण ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे देश के लिए भारतीय नौसेना ने ऑक्सीजन पुनर्चक्रण प्रणाली तैयार की है । इसे नौसेना के दक्षिणी कमान के ड्राइविंग स्कूल के लेफ्टिनेंट कमांडर मयंक शर्मा ने डिजाइन किया है । इस प्रणाली से ऑक्सीजन सिलेंडर का जीवन दो से चार बार तक बढ़ाया जा सकता है ।
सेवामुक्त
7. 4 मई 1980 को कमीशन प्राप्त भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक आईएनएस राजपूत का 21 मई 2021 को विशाखापट्टनम के नौसेना याद में सेवा मुक्त कर दिया जाएगा आईएनएस राजपूत मूल रूसी नाम ना दे जनी और उसने 16 कम्युनर्ड्स में बनाया था जिसने ऑपरेशन अमन ऑपरेशन पवन और ऑपरेशन कैक्टस में भाग लिया था ।
निधन
8. पद्म विभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं गांधीवादी नेता सुंदरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 बीमारी के कारण निधन हो गया । चिपको आंदोलन के प्रणेता श्री बहुगुणा को 'वृक्ष-मित्र' नाम से भी जाना जाता है । चिपको आंदोलन वृक्षों की कटाई के विरोध में 1973 में उत्तराखंड (तब के उत्तर प्रदेश) के चमोली जिले में शुरू हुआ था ।
9. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता श्री जगन्नाथ पहाड़िया की कोविड-19 बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है । वह 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री थे ।
खेल
10. कोविड-19 बीमारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट (2020 और 2021) का आयोजन न कराने का फैसला लिया गया है । इसका आयोजन जून 2021 में श्रीलंका में होना था । 2020 में इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी ।
Comments
Post a Comment