Skip to main content

Current Affairs - 21/05/2021

 STUDY NOVELTY
By: Ambuj Kumar Singh


Current Affairs - 21/05/2021


दिवस

1. 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस है । आज ही के दिन 21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की हत्या लिट्टे नामक आतंकवादी संगठन ने श्रीलंका में शांति सेना भेजने के विरोध में पेरंबदूर (तमिलनाडु) में कर दी थी । इसे मनाने का उद्देश्य है - हिंसा एवं आतंकवाद के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा शांति और एकता का पाठ पढ़ाना । 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस एवं 21 मई को ही संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता दिवस भी है ।


पुरस्कार

2. डांस के ऑस्कर (कोरियो अवार्ड) के रूप में चर्चित 10वें वर्ल्ड कोरियोग्राफी अवार्ड 2020 को भारतीय कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद ने जीत लिया है । उन्होंने अमेरिकी टीवी रियलिटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस के जरिए भारत को पहली बार यह अवार्ड दिलाया है ।


पर्यावरण

3. कंसलटेंसी फर्म अर्न्स्ट एंड यंग ने 57वां रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवेनेस इंडेक्स 2020 जारी किया है । अक्षय ऊर्जा से संबंधित इस सूचकांक में प्रथम स्थान पर अमेरिका और द्वितीय स्थान पर चीन है । तीसरे स्थान पर भारत है जो 2019 में चौथे स्थान पर था । भारत ने 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है ।

4. तुर्की ने पॉलीथिन प्लास्टिक के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसे तुर्की द्वारा निर्धारित शून्य अपशिष्ट आयात लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । तुर्की ने मिश्रित प्लास्टिक कचरे के आयात को 2021 में गैरकानूनी घोषित कर दिया था ।


कोविड

5. प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ने भारत में कोविड-19 के मरीजों की सहायता के लिए मिशन HO 2 PE शुरू किया है । इसके तहत कंपनी कोविड-19 से गंभीर रूप से प्रभावित नई दिल्ली , बेंगलुरु , चेन्नई , लखनऊ , कोलकाता , हैदराबाद , चंडीगढ़ और तिनसुकिया जिले में वेंटीलेटर , ऑक्सीजन सांद्रता और फेस मास्क जैसे चिकित्सकीय सामानों को उपलब्ध करवा रही है ।

6. कोविड-19 बीमारी के कारण ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे देश के लिए भारतीय नौसेना ने ऑक्सीजन पुनर्चक्रण प्रणाली तैयार की है । इसे नौसेना के दक्षिणी कमान के ड्राइविंग स्कूल के लेफ्टिनेंट कमांडर मयंक शर्मा ने डिजाइन किया है । इस प्रणाली से ऑक्सीजन सिलेंडर का जीवन दो से चार बार तक बढ़ाया जा सकता है ।

सेवामुक्त

7. 4 मई 1980 को कमीशन प्राप्त भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक आईएनएस राजपूत का 21 मई 2021 को विशाखापट्टनम के नौसेना याद में सेवा मुक्त कर दिया जाएगा आईएनएस राजपूत मूल रूसी नाम ना दे जनी और उसने 16 कम्युनर्ड्स में बनाया था जिसने ऑपरेशन अमन ऑपरेशन पवन और ऑपरेशन कैक्टस में भाग लिया था ।
 
निधन

8. पद्म विभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं गांधीवादी नेता सुंदरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 बीमारी के कारण निधन हो गया । चिपको आंदोलन के प्रणेता श्री बहुगुणा को 'वृक्ष-मित्र' नाम से भी जाना जाता है । चिपको आंदोलन वृक्षों की कटाई के विरोध में 1973 में उत्तराखंड (तब के उत्तर प्रदेश) के चमोली जिले में शुरू हुआ था ।


9. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता श्री जगन्नाथ पहाड़िया की कोविड-19 बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है । वह 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री थे ।


खेल

10. कोविड-19 बीमारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट (2020 और 2021) का आयोजन न कराने का फैसला लिया गया है । इसका आयोजन जून 2021 में श्रीलंका में होना था । 2020 में इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी ।


Comments

Popular posts from this blog

Yearly Current Affairs - December 2021 | वार्षिक समसामयिकी - दिसम्बर 2021

        मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड अंत में उपलब्ध है।             मुफ्त पीडीएफ डाउनलोड करें विश्व अमेरिकी कांग्रेस ने दीवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए दीपा वली दिवस अधिनियम कांग्रेस में पेश किया है। 25 अक्टूबर 2021 को  सूडान की सेना के जनरल अब्देल फतह बुरहान ने टेलीविजन पर यह घोषणा की कि प्रधान मंत्री अब्दल्ला हम्दूक  के नेतृत्व वाली सरकार को भंग किया जा रहा है। इस सैन्य तख्तापलट की संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने निंदा की है। अमेरिका ने सूडान को 70 करोड़ डॉलर की सहायता राशि भेजी है। 21 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने  पाकिस्तान  की ग्रे लिस्ट को बरकरार रखा है। ऐसा पाकिस्तान द्वारा FATF के  34 सूत्रीय एजेंडे में से 24 पर अब तक कोई काम न करने की वजह से किया गया है। पाकिस्तान को 2018 में ही ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इस सूची से बोत्सवाना और मॉरीशस को बाहर कर दिया गया है जबकि तुर्की, माली और जॉर्डन को जोड़ दिया गया है। 17 अक्टूबर 2021 को पहली बार किसी फिल्म ...

पाश्चात्य कला (TGT/PGT Exam) - 05/08/2021

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh               पाश्चात्य कला ★ अल्तामीरा गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1879 ई. में 12 वर्षीया लड़की मारिया सांतु ओला ने की थी। इस गुफा के विषय आखेट से संबंधित हैं। ★ नियो गुफा स्पेन में है, जिसकी खोज 1966 ई. में हुई थी। ★ लास्को गुफा फ्रांस में है, जिसकी खोज 1940 ई. में की गई थी। गरगास गुफा भी फ्रांस में है। ★ फ्रांको-कैंटेब्रियन क्षेत्र के अंतर्गत फ्रांस और स्पेन की प्रागैतिहासिक गुफाएं आती हैं। ★ मृतकों की पुस्तक या स्वर्गवासियों की पुस्तक मिस्र से प्राप्त हुई है। ★ पोथी अलंकरण की परंपरा मिस्र से संबंधित है। ★ यूनान में होमर युग में चित्रकला, मूर्तिकला तथा वास्तुकला  एक दूसरे से अभिन्न थी। ★ यूनानी कला की दृष्टि से महान शास्त्रीय काल को क्रांति का युग माना गया है। ★ एलेक्जेंडर (सिकंदर) की मृत्यु के पश्चात का समय ग्रीक इतिहास में हेलेनिस्टिक कला के नाम से जाना जाता है, जो महान वास्तुकला का युग माना गया है। ★ रोम की कला में सर्वाधिक विकास काव्य कला का हुआ था। ★ रोम के प्रसिद्ध साहित्यकार वर्जिल की रचना 'द गा...

सामान्य हिन्दी : अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

STUDY NOVELTY By : Ambuj Kumar Singh       अनेक शब्दों के लिए एक शब्द जो पढ़ा न गया हो - अपठित जो कहा न गया हो -  अकथित जो कहने योग्य न हो - अकथ्य जिसे कहा न जा सके -  अकथनीय जो वर्णन योग्य न हो - अवर्ण्य जिसका वर्णन न किया जा सके - अवर्णनीय जिसे वाणी द्वारा न कहा जा सके - अनिर्वचनीय जिसे जीता न जा सके -  अजेय जिसे पराजित न किया जा सके - अपराजेय जिसका शत्रु न जन्मा हो - अजातशत्रु खाने की इच्छा - बुभुक्षा पीने की इच्छा - पिपासा युद्ध करने की इच्छा - युयुत्सा जीतने की इच्छा - जिगीषा जानने की इच्छा -  जिज्ञासा मरने की इच्छा - मुमूर्षा तैरने की इच्छा - तितीर्षा कार्य करने की इच्छा - चिक्कीर्षा जो शत्रु की हत्या करता हो - शत्रुघ्न जो बाएं हाथ से कार्य करने में कुशल हो -  सव्यसाची आशा से बहुत अधिक -  आशातीत जो सब में व्याप्त हो - विभु जो पहले था अब नहीं - भूतपूर्व जो पहले कभी सुना न गया हो - अश्रुतपूर्व जो पहले कभी देखा न गया हो - अदृश्यपूर्व जिसकी धारण करने की शक्ति बहुत अधिक हो - मेधावी जिसकी आत्मा महान हो - महात्मा जैसा उचित हो वैसा - यथो...